Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Vs Australia 2nd ODI: कब और कहां देखें दूसरा वनडे मैच LIVE

India Vs Australia 2nd ODI: कब और कहां देखें दूसरा वनडे मैच LIVE

इस मैच में भारत की नजर सीरीज 2-0 की बढ़त करने पर होगी

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
इस मैच में भारत की नजर सीरीज 2-0 की बढ़त करने पर होगी
i
इस मैच में भारत की नजर सीरीज 2-0 की बढ़त करने पर होगी
(फोटो: BCCI)

advertisement

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच बुधवार को नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में भारत की नजर सीरीज 2-0 की बढ़त करने पर होगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया की कोशिश मैच जीतकर 1-1 से बराबर करने पर होगी.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है.

पहले वनडे मैच में मेजबान टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा था. भारत के सिर्फ दो बल्लेबाज केदार जाधव ने नाबाद 81 और महेंद्र सिह धोनी ने नाबाद 59 रन बनाए थे. पहली पारी में टीम इंडिया की मजबूत फील्डिंग देखने को मिली थी.

तो आइए जानते हैं कि भारत में कब और कहां देख सकते हैं India Vs Australia 2nd ODI का क्रिकेट मुकाबला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच कब खेला जाएगा ?

India Vs Australia के बीच दूसरा वनडे मैच नागपुर के वीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

भारत और ऑस्ट्रेलिया का दूसरा वनडे मैच कितने बजे शुरू होगा ?

भारतीय समयानुसार India Vs Australia का मुकाबला दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा.

भारत और ऑस्ट्रेलिया का दूसरा वनडे मैच का प्रसारण किस चैनल पर होगा?

India Vs Australia मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 HD पर किया जाएगा. हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच का ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है?

India Vs Australia मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी. साथ ही www.hindi.thequint.com पर लाइव स्कोर और लाइव अपडेट्स देखे जा सकते हैं.

टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, विजय शंकर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत, सिद्दार्थ कौल, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा.

ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच (कप्तान), डार्सी शार्ट, शॉन मार्श, मार्कस स्टोइनिस, उस्मान ख्वाजा, एलेक्स केरी, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एश्टन टर्नर, एडम जैंपा, जेसन बेहरनडोर्फ, झाय रिचर्डसन, पैट कमिंस, एंड्रयू टाय, नेथन कुल्टर-नाइल और नेथन लॉयन

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Mar 2019,06:51 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT