Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पहले टी20 में हार के बाद बेंगलुरू में AUS से होगा हिसाब बराबर?

पहले टी20 में हार के बाद बेंगलुरू में AUS से होगा हिसाब बराबर?

टीम इंडिया पर सीरीज हार का खतरा, क्या विराट एंड कंपनी कर पाएगी कमबैक?

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
प्रैक्टिस के दौरान टीम इंडिया
i
प्रैक्टिस के दौरान टीम इंडिया
(Photo: AP)

advertisement

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला बुधवार, 27 फरवरी को खेला जाएगा.
  • विशाखापट्टनम में खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 3 विकेट से मिली हार
  • साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2015 के बाद से भारत घर पर कोई भी द्विपक्षीय टी20 सीरीज नहीं हारा है.
  • मैच शाम 7 बजे से लाइव आएगा. आप क्विंट हिंदी पर live score update के लिए जुड़ सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहले टी-20 मैच में तीन विकेट से करीबी हार झेलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले दूसरे और आखिरी मैच को जीतकर सीरीज बचाना चाहेगी. भारत ने रविवार को विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टी-20 मैच में सात विकेट पर 126 रन बनाए थे और एक समय उसने मैच को अपने कब्जे में ले लिया था लेकिन आखिरकार उसे तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

इस हार के बाद अब टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है और ऐसे में सीरीज बचाने के लिए दूसरा और आखिरी मैच हर हाल में जीतना होगा. पहले मैच में मेजबान टीम का मध्यक्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा था. भारत के सिर्फ तीन बल्लेबाज लोकेश राहुल(50), महेंद्र सिह धोनी (नाबाद 29) और कप्तान विराट कोहली (24) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए थे.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2015 के बाद से भारत घर पर कोई भी द्विपक्षीय टी20 सीरीज नहीं हारा है.(Photo: AP)

भारतीय टीम एक समय दो विकेट पर 69 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी और फिर पूरे 20 ओवर खेलने के बाद सात विकेट पर 126 रन तक ही पहुंच पाई थी. ऐसे में टीम को दूसरे मैच में अपनी बल्लेबाजी की क्षमता दिखानी होगी. भारत ने बेंगलुरु के इस मैदान पर अब तक पांच टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उसे तीन में जीत और दो में हार मिली है, हालांकि इस मैदान पर खेले गए पिछले दो टी-20 मैचों में उसे जीत मिली है, जिससे उसका आत्मविश्वास को बल मिलेगा.

गेंदबाजों ने पहले मैच में जिस तरह का प्रदर्शन किया उससे कप्तान खुश होना चाहेंगे. जसप्रीत बुमराह ने पहले मैच में 16 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे लेकिन उन्हें दूसरे छोर से ज्यादा सपोर्ट नहीं मिल पाया था. ऐसे में अन्य गेंदबाजों को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा. दूसरी ओर, पहले मैच में रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को उसी के घर में हराकर सीरीज जीतना चाहेगी. मई-जून में होने वाले विश्व कप से पहले इस सीरीज को जीतने से ऑस्ट्रेलिया में काफी आत्मविश्वास पैदा होगा.

ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम सीरीज जीतने के लिए लगाएगी जान(Photo: AP)

मेहमान टीम पिछले मैच के प्रदर्शन को यहां भी दोहराना चाहेगी. टीम को नेथन कुल्टर नाइल से पिछले मैच जैसे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. वह पिछले मैच में तीन विकेट लेकर ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे थे. टीम कप्तान एरॉन फिंच के भी फॉर्म में लौटने की उम्मीद करेगी जिन्होंने भारत के खिलाफ पिछले चार मैच में 0, 14, 6, 6 रन ही बनाए हैं.

मेहमान टीम के लिए सबसे अच्छी बात ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले का चलना है. पिछले मैच में उन्होंने काफी अहम भूमिका निभाई थी. मैक्सवेल का फॉर्म भारत के लिए चिंता का सबब है क्योंकि अगर वो चल गए तो मैच जीतकर ही मानेंगे. यह मैच दोनों टीमों के लिए वनडे सीरीज से पहले मानसिक बढ़त हासिल करने का काम भी करेगा.

टीम (सम्भावित) :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा , लोकेश राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल, मयंक मारकंडे.

ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), डी आर्की शॉर्ट, पैट कमिंस, एलेक्स कैरी, जेसन बेहेरनडोर्फ, नेथन कुल्टर नाइल, पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, ग्लेन मैक्सवेल, झाए रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोयनिस, एश्टन टर्नर, एडम जैम्पा.

--इनपुट आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT