Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ENG Vs IND: तीसरे टेस्ट मैच में एंडरसन का कमाल, कोहली-रहाणे समेत 4 बल्लेबाज आउट

ENG Vs IND: तीसरे टेस्ट मैच में एंडरसन का कमाल, कोहली-रहाणे समेत 4 बल्लेबाज आउट

भारत ने टॉस जीतकर किया पहले बल्लेबाजी का फैसला, लेकिन जेम्स एंडरसन की धारदार गेंदबाजी से मुश्किल में भारत

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>ENG v IND: तीसरा टेस्ट</p></div>
i

ENG v IND: तीसरा टेस्ट

(फोटो-पीटीआई)

advertisement

इंग्लैंड के साथ तीसरे टेस्ट मैच में भारत (IND Vs ENG) की खराब शुरुआत हुई है. लीड्स के मैदान पर चल रहे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन शुरुआती 25 ओवर में ही अपने चार अहम विकेट गंवा दिए. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भारत के टॉप ऑर्डर की कमर तोड़कर रख दी और केएल राहुल (0), चेतेश्वर पुजारा (1) और विराट कोहली (7) को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

जेम्स एंडरसन के तीन बड़े झटकों के बाद इंग्लैंड के दूसरे गेंदबाज औली रॉबिन्सन ने भी अपनी टीम के लिए योगदान दिया और टीम को संभाल रहे अजिंक्य रहाणे (18) को आउट कर दिया.

बटलर ने लपटे चारों कैच

अब भारत ने चार विकेट गंवाए, लेकिन खास बात ये रही कि ये चारों बल्लेबाजी विकेट के पीछे कैच थमाकर आउट हुए. विकेटकीपर जॉस बटलर ने कप्तान कोहली समेत चारों बल्लेबाजों का कैच लपका. एंडरसन की उछाल भरी तेज गेंदबाजी के चलते भारतीय बल्लेबाजों ने स्टंप्स के पीछे अपने विकेट खोए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारतीय टीम में नहीं हुआ कोई बदलाव

इस तीसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम की तरफ से कोई बदलाव नहीं किया गया है. पिछले दो मैचों से बाहर बैठे रविचंद्रन अश्विन की जगह तीसरे टेस्ट मैच में भी नहीं बन पाई. इससे पहले अटकलें थीं कि रविचंद्रन अश्विन को इस मैच में खेलने का मौका मिल सकता है, लेकिन आखिरी प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह नहीं बन पाई. शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बाद अब दारोमदार मध्यक्रम के बल्लेबाजों पर है.

फिलहाल रोहित शर्मा और ऋषभ पंत क्रीज पर डटे हुए हैं. भारत को इस मैच में बने रहने के लिए यहां से स्थिति को संभालना होगा. गेंदबाजों पर भी बेहतर प्रदर्शन का दबाव होगा. वहीं इंग्लैंड की टीम शुरुआती झटकों के बाद दूसरे सेशन में भारत को ऑल आउट करने के मूड में है. फिलहाल भारत को विकेट बचाकर खेलना होगा, अगर ऐसा नहीं होता है तो ये टेस्ट मैच टीम इंडिया के लिए काफी मुश्किल साबित हो सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 Aug 2021,06:05 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT