advertisement
इंग्लैंड के साथ तीसरे टेस्ट मैच में भारत (IND Vs ENG) की खराब शुरुआत हुई है. लीड्स के मैदान पर चल रहे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन शुरुआती 25 ओवर में ही अपने चार अहम विकेट गंवा दिए. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भारत के टॉप ऑर्डर की कमर तोड़कर रख दी और केएल राहुल (0), चेतेश्वर पुजारा (1) और विराट कोहली (7) को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
जेम्स एंडरसन के तीन बड़े झटकों के बाद इंग्लैंड के दूसरे गेंदबाज औली रॉबिन्सन ने भी अपनी टीम के लिए योगदान दिया और टीम को संभाल रहे अजिंक्य रहाणे (18) को आउट कर दिया.
अब भारत ने चार विकेट गंवाए, लेकिन खास बात ये रही कि ये चारों बल्लेबाजी विकेट के पीछे कैच थमाकर आउट हुए. विकेटकीपर जॉस बटलर ने कप्तान कोहली समेत चारों बल्लेबाजों का कैच लपका. एंडरसन की उछाल भरी तेज गेंदबाजी के चलते भारतीय बल्लेबाजों ने स्टंप्स के पीछे अपने विकेट खोए.
इस तीसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम की तरफ से कोई बदलाव नहीं किया गया है. पिछले दो मैचों से बाहर बैठे रविचंद्रन अश्विन की जगह तीसरे टेस्ट मैच में भी नहीं बन पाई. इससे पहले अटकलें थीं कि रविचंद्रन अश्विन को इस मैच में खेलने का मौका मिल सकता है, लेकिन आखिरी प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह नहीं बन पाई. शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बाद अब दारोमदार मध्यक्रम के बल्लेबाजों पर है.
फिलहाल रोहित शर्मा और ऋषभ पंत क्रीज पर डटे हुए हैं. भारत को इस मैच में बने रहने के लिए यहां से स्थिति को संभालना होगा. गेंदबाजों पर भी बेहतर प्रदर्शन का दबाव होगा. वहीं इंग्लैंड की टीम शुरुआती झटकों के बाद दूसरे सेशन में भारत को ऑल आउट करने के मूड में है. फिलहाल भारत को विकेट बचाकर खेलना होगा, अगर ऐसा नहीं होता है तो ये टेस्ट मैच टीम इंडिया के लिए काफी मुश्किल साबित हो सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)