भारत और इंग्लैंड (IND Vs ENG) के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 25 अगस्त से खेला जाना है. यह मैच लीड्स (Leeds) के हेडिंग्ले (Headingley) मैदान में खेला जाएगा. पिछले दो मैचों में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है. लॉर्ड्स में तो भारत ने इतिहास रच दिया. वहीं अब लीड्स के मैदान पर भी भारतीय प्लेयर्स के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका है. आइए जानते हैं लीड्स में कौन सा खिलाड़ी किस रिकॉर्ड में लीड हासिल कर सकता है...
एक नजर लीड्स पर भारत-इंग्लैंड के प्रदर्शन पर
लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक छह टेस्ट खेले गए हैं.
छह में से इंग्लैंड ने तीन मैच अपने नाम किए हैं जबकि भारत ने दो मैच जीते हैं.
इंग्लैंड ने भारत को 1952 में 7 विकेट, 1959 में पारी व173 रन, और 1967 में 6 विकेट से मात दी थी.
1979 में खेला गया एक मैच ड्रॉ रहा था.
भारत ने इंग्लैंड को 1986 में 279 रन और 2002 में पारी व 46 रनों से शिकस्त दी थी.
कपिल देव (1986) और सौरभ गांगुली (2002) की कप्तानी में भारत ने जीते थे यहां टेस्ट मैच.
पिछले 54 वर्षाें से भारत यहां मैच नहीं हारा है.
अब विराट कोहली के पास लीड्स में इतिहास रचने का मौका है.
कोहली ले सकते हैं स्मिथ पर लीड, अपने रनों को बना सकते हैं 'विराट'
लीड्स के हेडिंग्ले मैदान में विराट कोहली के पास ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ पर लीड लेने का मौका है. दरअसल 2018 से अब तक टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली दूसरे नंबर पर हैं. जबकि पहले स्थान पर स्टीव स्मिथ हैं. कोहली उनसे सिर्फ 30 रन पीछे हैं. कोहली ने पिछले तीन साल में इंग्लैंड के खिलाफ 827 टेस्ट रन बनाए हैं. जबकि इस दौरान स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ 857 टेस्ट रन बनाए है. विराट कोहली यदि लीड्स टेस्ट में 31 रन बना लेते हैं तो वह स्मिथ से आगे निकल जाएंगे.
कोहली के पास 23 हजारी बनने का मौका भी है. फिलहाल कोहली के खाते में 22 हजार 937 अंतर्राष्ट्रीय रन हैं. अगर कोहली लीड्स में 63 या इससे ज्यादा रन बनाते हैं तो वे 23 हजार रन के 'विराट' आंकड़े को छू सकते हैं. भारत की ओर से अभी तक सचिन तेंदुलकर (34,357 रन) और राहुल द्रविड़ (24,208 रन) ने ही ये आंकड़ा पार किया है.
विराट कोहली के बल्ले से पिछले दो साल में टेस्ट मैचों में एक भी शतक नहीं निकला है. ऐसे में कोहली लंबे समय से चले आ रहे शतक के सूखे को भी खत्म करना चाहेंगे.
रोहित सिक्स जड़ने के मामले में कपिल देव को छोड़ सकते हैं पीछे
लीड्स टेस्ट में रोहित शर्मा के पास कपिल देव के रिकार्ड को तोड़ने का मौका है. टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा ने भारत के लिए अब तक कुल 61 छक्के लगाए हैं. वहीं कपिल देव की बात करें तो टेस्ट मैचों में उन्होंने 61 छक्के जड़े हैं. लीड्स में यदि रोहित के बल्ले से एक या उससे अधिक छक्का निकलता है तो वो कपिल देव को पीछे छोड़ देंगे. वहीं भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में चौथे नंबर पर आ जाएंगे.
भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले शीर्ष 5 बैट्समैन :-
वीरेंद्र सहवाग- 91 छक्के
महेन्द्र सिंह धोनी- 78 छक्के
सचिन तेंदुलकर- 69 छक्के
रोहित शर्मा- 61 छक्के
कपिल देव- 61 छक्के
छक्का जमाने में पंत खुद को ही पछाड़ सकते हैं
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में रिषभ पंत के पास तीन साल पुराना अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. भारतीय विकेटकीपर द्वारा टेस्ट क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रिषभ पंत के नाम ही है. 2018 में पंत ने टेस्ट क्रिकेट में 16 छक्के लगाते हुए धोनी के 12 सिक्स का रिकॉर्ड तोड़ा था. धोनी ने 2006 में 12 सिक्स का रिकॉर्ड बनाया था.
इस साल टेस्ट क्रिकेट में अब तक सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी पंत के नाम है. इस मामले में रोहित शर्मा और वेस्टइंडीज के काइल रिको मेयर्स संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं.
रिषभ पंत इस साल अब तक टेस्ट क्रिकेट में 15 छक्के लगा चुके हैं. यदि पंत लीड्स टेस्ट में 2 छक्के और लगा लेते हैं तो तीन साल पुराना अपना ही रिकॉर्ड तोड़ देंगे.
बुमराह ले सकते है कपिल पर लीड, सबसे तेज 100 विकेट का चांस
जसप्रीत बुमराह 22 टेस्ट मैचों में 95 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. विकेटों के शतक से वे महज पांच कदम दूर हैं. अगर बुमराह लीड्स में इंग्लैंड के 5 या इससे ज्यादा बल्लेबाजों को आउट कर देते हैं तो वे विकेटों की सेंचुरी पूरी कर सकते हैं.
अगर जसप्रीत बुमराह लीड्स में 5 विकेट निकालते हैं, तो वह दिग्गज प्लेयर कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़कर भारत के लिए सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले पेस बॉलर बन जाएंगे. कपिल देव ने 25 टेस्ट मैचों में 100 विकेट पूरे किए थे. वहीं इस रिकॉर्ड को बनाते ही बुमराह पूर्व गेंदबाज मनोज प्रभाकर (96 टेस्ट विकेट) और वेंकटेश प्रसाद (96 टेस्ट विकेट) को भी पछाड़ देंगे.
ईशांत ले सकते हैं जहीर से लीड
टेस्ट मैचों में भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले शीर्ष पर हैं उनके बाद कपिल देव, हरभजन सिंह, आर अश्विन, ईशांत शर्मा और जहीर खान का नाम आता है. ईशांत और जहीर के नाम 311-311 विकेट हैं. लीड्स में ईशांत अगर एक या उससे ज्यादा विकेट हासिल करते हैं तो वह जहीर खान को पीछे छोड़ देंगे और भारत के पांचवें सबसे सफल गेंदबाज बन जाएंगे.
टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज :-
अनिल कुंबले- 619 विकेट
कपिल देव- 434 विकेट
हरभजन सिंह- 417 विकेट
आर अश्विन- 413 विकेट
ईशांत शर्मा- 311 विकेट और जहीर खान- 311 विकेट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)