Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पुणे वनडे: न्यूजीलैंड से बराबरी करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

पुणे वनडे: न्यूजीलैंड से बराबरी करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

अगर न्यूजीलैंड ये मैच जीत लेती है तो तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले लेगी

द क्विंट
स्पोर्ट्स
Published:
पुणे वनडे बुधवार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा
i
पुणे वनडे बुधवार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा
(फोटो: BCCI)

advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में खेले गए पहले वनडे मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया पर सीरीज में हार का खतरा मंडरा रहा है. दूसरा मैच बुधवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेला जाएगा. अगर न्यूजीलैंड ये मैच जीत लेती है तो तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले लेगी और भारत को सालों बाद घर में सीरीज हार का सामना करना पड़ेगा.

लेकिन, गिरकर मजबूत वापसी के लिए मशहूर कैप्टन विराट कोहली की भारतीय टीम हर हाल में दूसरा मैच जीतना चाहेगी. अगर टीम इंडिया ये मैच जीत लेती है तो कानपुर में खेला जाने वाला तीसरा मैच बहुत ही खास होगा.

न्यूजीलैंड टीम इतिहास रचने की कोशिश में रहेगी

टॉम लाथम के शतक और रॉस टेलर के अर्धशतक के अलावा गेंदबाजों के दम पर न्यूजीलैंड टीम ने मेजबानों को वानखेड़े स्टेडियम में छह विकेट से मात दी थी. न्यूजीलैंड एक बार फिर उसी परफाॅर्मेंस को दोहराना चाहेगी. वो जानती है कि उसके पास भारत जैसी मजबूत टीम को उसके घर में मात देने का बेहतरीन मौका है जिसे भुनाकर इतिहास रचा जा सकता है.

सीरीज के पहले मैच में कोहली को छोड़कर भारतीय बल्लेबाज न्यूजीलैंड गेंदबाजों के आगे ढह गए थे. कोहली ने अपना 31वां शतक जड़ा था, लेकिन उनके अलावा कोई और बल्लेबाज 50 का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका था.
विराट कोहली और दिनेश कार्तिक(फोटो: BCCI)

कोहली और टीम के हेड कोच रवि शास्त्री चाहेंगे कि टीम के बल्लेबाज वापसी करें. भारत को खासकर सलामी बल्लेबाजों की चिंता होगी. रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सकी थी. यहीं से टीम बिखर गई थी और बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई.

वहीं मिडिल में टीम मैनेजमेंट ने अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को मौका दिया था. कार्तिक अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए थे. केदार जाधव भी अच्छी लय में आने के बाद एक गलत शॉट खेलकर आउट हो गए थे. कोहली इस मैच में जाधव को बाहर बैठा कर मनीष पांडे को मौका दे सकते हैं. टीम के लिए जरूरी है कि निचले क्रम में हार्दिक पांड्या और महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला चले.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

किस तरह टीम इंडिया पहला मैच हार गई थी?

न्यूजीलैंड टीम के गेंदबाजों ने पिछले मैच में भारत की मजबूत बल्लेबाजी को संभलने नहीं दिया था. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट टीम के लिए असरदार साबित हुए थे. उन्होंने शुरुआती विकेट लेकर मेजबानों को बैकफुट पर पहुंचा दिया था. बाद में मिशेल सेंटनर ने मध्य में अहम विकेट लेकर भारत को संभलने का मौका नहीं दिया था.

बल्लेबाजी की बात की जाए तो मेहमानों के लिए पिछले मैच में सबकुछ अच्छा रहा था और उसी परफाॅर्मेंस से आत्मविश्वास हासिल करते हुए न्यूजीलैंड बल्लेबाज भारत का सामना करने उतरेंगे.

सलामी बल्लेबाज की भूमिका में मुंबई में विकेट पर कदम रखने वाले कोलिन मुनरो और कैप्टन विलियमसन को छोड़कर मार्टिन गुप्टिल, टेलर और लाथम ने टीम को संभाला था और जीत दिलाई थी.

कैप्टन, लाथम, टेलर और गुप्टिल टीम की बल्लेबाजी की अहम कड़ी हैं. अगर मेहमान भारतीय टीम को दूसरा मैच जीतना है तो इन चारों में से किसी एक को बड़ी पारी खेलने की जरूरत होगी.

ये भी पढ़ें- दमदार बल्लेबाजी के बूते न्यूजीलैंड ने भारत को 6 विकेट से दी मात

टीमें-

भारत:- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर.

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम, हेनरी निकोलस, एडम मिलने, कोलिन मुनरो, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, रॉस टेलर, जॉर्ज वर्कर और ईश सोढी.

(इनपुट: आईएएनएस)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT