ADVERTISEMENTREMOVE AD

दमदार बल्लेबाजी के बूते न्यूजीलैंड ने भारत को 6 विकेट से दी मात

टीम इंडिया इस मैच को जीतकर ICC वनडे रैंकिंग में फिर से नंबर वन बनने की कोशिश में असफल रही

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच न्यूजीलैंड ने 6 विकेट से जीत लिया है. टीम इंडिया के दिए गए लक्ष्य 280 रन के लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड की तरफ से टॉम लाथम ने शानदार 103 रनों की पारी खेली वहीं रॉस टेलर ने लाथम का भरपूर साथ दिया. टेलर ने 95 रनों की पारी खेली.

पहली पारी में टीम इंडिया ने विकेट खोकर 280 रन का स्कोर खड़ा किया था. कप्तान विराट कोहली ने अपने 200वें वनडे में शानदार शतक जड़ा. कोहली ने कुल 121 रन बनाएं. इस शतक के साथ वनडे मैचों में उन्होंने सबसे अधिक शतक लगाने की श्रेणी में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग को पछाड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया. इस श्रेणी में भारत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत के शुरुआती तीन विकेट सस्ते में गिर गए. रोहित शर्मा 20 रन और शिखर धवन 9 रन बनाकर चलते बने. दोनों ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने. केदार जाधव 12 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद दिनेश कार्तिक 37 रन बनाकर आउट हो गए.

टीम इंडिया की खराब शुरुआत

भारत के लिए पारी की शुरूआत अच्छी नहीं रही. 100 का आंकड़ा पार करने से पहले ही मेजबान टीम ने शिखर धवन (9), रोहित शर्मा (20) और केदार जाधव (12) के रूप में अपने तीन विकेट गंवा दिए. इसके बाद टीम की पारी को संभालने आए कप्तान कोहली और दिनेश कार्तिक (37) ने चौथे विकेट के लिए 73 रनों की सधी हुई साझेदारी की और टीम को 144 के स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन इसी स्कोर पर कार्तिक, टिम साउदी की गेंद पर कोलिन मुनरो के हाथों कैच आउट हुए.

कार्तिक के बाद कोहली का साथ देने आए अनुभवी बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी (25) ने 57 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी कर स्कोर का आंकड़ा 200 के पार ही पहुंचाया. लेकिन रोहित और धवन का विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने धोनी को भी मार्टिन गुप्टिल के हाथों कैच आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया.

भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या 16 रन ही बना पाए थे कि उन्हें भी बोल्ट ने 238 के कुल स्कोर पर कप्तान केन विलियमसन के हाथों कैच आउट करवाया. एक छोर पर टीम की पारी को संभाले कोहली के साथ सातवें विकेट के लिए साझेदारी करने आए भुवनेश्वर कुमार (26) साउदी की गेंद पर हेनरी निकोल्स के हाथों लपके गए.

कोहली ने बनाया शतक

साउदी ने कोहली को 270 के कुल स्कोर पर बोल्ट के हाथों कैच आउट करा पवेलियन भेज दिया. अपनी पारी में कोहली ने 125 गेंदें खेलीं और नौ चौके और दो छक्के लगाए. उन्होंने अपने करियर का 31वां वनडे शतक पूरा किया. कोहली के आउट होने के साथ ही 280 के कुल योग पर भारतीय टीम की पारी समाप्त हो गई. कुलदीप यादव बिना खाता खोले नाबाद पवेलियन लौटे.

न्यूजीलैंड के लिए बोल्ट ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं साउदी को तीन सफलता मिली. सेंटनर एक विकेट लेने में सफल रहे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×