Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019INDvSA: बल्लेबाज जमाएं सेंचुरी तो ही नैया होगी पार वरना एक और हार!

INDvSA: बल्लेबाज जमाएं सेंचुरी तो ही नैया होगी पार वरना एक और हार!

केपटाउन की तेज पिच पर धराशाई हो गई टीम इंडिया की बल्लेबाजी को दूसरे टेस्ट में भी ठीक वैसी ही परिस्थितियां मिलेंगी

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
टीम इंडिया के बल्लेबाजों को बनाने होंगे खूब सारे रन
i
टीम इंडिया के बल्लेबाजों को बनाने होंगे खूब सारे रन
(फोटो: BCCI)

advertisement

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला मैच हारने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम वापसी के लिए बेकरार है. तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही टीम इंडिया को हर हाल में जीत हासिल करनी है. केपटाउन की तेज पिच पर धराशाई हो गई टीम इंडिया की बल्लेबाजी को दूसरे टेस्ट में भी ठीक वैसी ही परिस्थितियां मिलेंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेंचुरियन में भी तेज गेंदबाजों को मदद करन वाले हालात होंगे. आपको बता दें कि केपटाउन में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया को 72 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

पिछले मैच पर नजर डाली जाए, तो भारत के तेज गेंदबाजों ने अपनी भूमिका बाखूभी निभाई थी, लेकिन उसके बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाए. दक्षिण अफ्रीका के कोच ओटिस गिब्सन ने कहा है कि वो चार तेज गेंदबाजों के साथ आगे के मैच खेलना चाहेंगे.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम अजिंक्या रहाणे को उतारने के बारे में सोच सकते हैं. इसके अलावा कप्तान विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय को भी बड़ी भूमिका निभानी होगी.

यह भी पढ़ें: सेंचुरियन टेस्ट से पहले टीम इंडिया को क्यों देखनी चाहिए ‘बाजीगर’?

भारत के पास भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या जैसे तेज गेंदबाज हैं, जो दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाने से रोक सकते हैं. उन्होंने यह काम पहले टेस्ट मैच में बखूबी किया था. हालांकि, भारत के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन पहली पारी में दो विकेट लेने में सफल रहे, लेकिन दूसरी पारी में किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों की बात की जाए, तो भारतीय बल्लेबाजों के लिए पिछले टेस्ट मैच में नौ विकेट लेने वाले वर्नन फिलेंडर दूसरे टेस्ट में भी सबसे बड़ी मुसीबत बन सकते हैं. इसके अलावा, कगीसो रबादा, मोर्ने मोर्केल भी भारत की सीरीज की हार से बचने की कोशिश में पानी फेर सकते हैं. दक्षिण अफ्रीका अपने चौथे तेज गेंदबाज के रूप में क्रिस मॉरिस को मैदान पर उतार सकती है और स्पिन गेंदबाज केशव महाराज को एक और मौका दे सकती है.

कप्तान फाफ डु प्लेसिस, एबी डिविलियर्स और क्विंटन डी कॉक के अलावा हाशिम अमला को भी अहम भूमिका निभानी होगी. अमला पहले टेस्ट मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे. इसके अलावा, डीन एल्गर और एडिन मार्कराम को भी मेहनत करनी होगी. दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में दो खिलाड़ियों को शामिल किया है. टीम में 21 वर्षीय नए खिलाड़ी लुंगी नगीदी और तेज गेंदबाज डुआने ओलिवर को जगह मिली है.

टीमें:

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, पार्थिव पटेल, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल.

दक्षिण अफ्रीका टीम : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, टेम्बा बावुमा, थ्युनिस डे ब्रूयेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अब्राहम डिविलियर्स, डीन एल्गर, केशव महाराज, एडिन मार्कराम, मोर्ने मोर्केल, क्रिस मोरिस, एंडिले पेलक्वायो, वेर्नोन फिलेंडर, कगीसो रबादा, लुंगी नगीदी और डुआने ओलिवर.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT