ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘हार कर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं’

ड्रेसिंग रूम में लगे टीवी पर रवि शास्त्री को ये फिल्म लूप पर लगानी चाहिए

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

“हार कर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं” ये लाइन तो आपने सैंकड़ो बार सुनी होगी लेकिन इस वक्त ये जरूरी है कि साउथ अफ्रीका में फील्ड पर संघर्ष कर रही विराट कोहली की टीम इस डायलॉग को याद कर ले. ड्रेसिंग रूम में लगे स्पीकर पर ये डायलॉग रवि शास्त्री को लूप में लगाना चाहिए. क्योंकि केपटाउन टेस्ट में मिली हार के बाद जिस तरह टीम इंडिया के हौसले पस्त नजर आ रहे हैं, शाहरुख खान का ये डायलॉग उन्हें एनर्जी देगा.

और सिर्फ ये डायलॉग ही क्यों? विराट कोहली की टीम को ये रिपोर्ट पढ़नी चाहिए जिसमें हम बताने जा रहे हैं भारतीय क्रिकेट टीम की पहला टेस्ट हारने के बाद शानदार वापसियों के बारे में. अमूमन एक हाई वोल्टेज सीरीज का पहला ही मुकाबला हारने के बाद किसी भी टीम के लिए सीरीज में वापसी करना बहुत मुश्किल होता है लेकिन टीम इंडिया ऐसा 6 बार कर चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत Vs ऑस्ट्रेलिया, 2017

भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में ही टीम इंडिया को जोरदार पटखनी दी और मैच 333 रनों से जीत लिया. लेकिन उसके बाद विराट कोहली की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने जोरदार वापसी की और बेंगलुरू में खेला गया दूसरा टेस्ट रोमांचक तरीके से जीता. इसके बाद टीम इंडिया ने मुड़कर नहीं देखा. तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा और चौथा टेस्ट धर्मशाला में जीतकर भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की.

भारत Vs श्रीलंका, 2015

ये विराट कोहली का फुल टाइम कैप्टन के तौर पर पहला विदेशी दौरा था. टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मैच में अच्छी पकड़ बना रखी थी लेकिन चौथी पारी में टीम इंडिया स्पिनर रंगना हेराथ की गेंदबाजी के आगे ढह गई. भारत 3 मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे हो गया. लेकिन, उसके बाद दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने जबरदस्त कमबैक किया और लंका को रिकॉर्ड 278 रनों से हराया. तीसरे टेस्ट में भी भारत का फॉर्म शानदार रहा और मैच जीतकर टीम इंडिया ने 22 साल बाद श्रीलंका की धरती पर सीरीज जीत सूखा खत्म किया.

भारत Vs द.अफ्रीका, 2010-11

धोनी की कप्तानी में खेल रही टीम इंडिया पहला मैच सेंचुरियन में हार गई लेकिन डरबन में खेले गए दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की और सीरीज 1-1 से बराबर हो गई. इसके बाद सीरीज के आखिरी और तीसरे मुकाबले में भी भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन मैच ड्रॉ हो गया. सीरीज 1-1 से बराबर रही.

भारत Vs द.अफ्रीका, 2009

इस बार द. अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर थी. सभी को हैरान करते हुए द. अफ्रीका ने नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया को एक पारी और 6 रन से हरा दिया. 2 मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया. टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन तो किया लेकिन अमला के रथ पर सवार प्रोटियाज टीम मैच को ड्रॉ की ओर घसीट रही थी. तब हरभजन सिंह ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाया और टीम इंडिया ने मैच एक पारी और 57 रनों से जीत लिया. सीरीज 1-1 से बराबर

भारत Vs ऑस्ट्रेलिया, 2001

ये सीरीज तो हर एक क्रिकेट फैन को याद ही है. भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मुंबई में खेला गया पहला टेस्ट आसानी से जीता. कोलकाता टेस्ट में भी कंगारू हावी थे लेकिन लक्ष्मण-द्रविड़ की उन ऐतिहासिक पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने फॉलोओन से वापसी करते हुए मैच जीता. अगला मैच चेन्नई में खेला गया जहां सचिन तेंदुलकर के शतक और हरभजन सिंह की स्पिन के आगे ऑस्ट्रेलियाई ठहर नहीं पाए. भारत ने सीरीज 2-1 से जीत ली.

भारत Vs ऑस्ट्रेलिया, 1981

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गई भारतीय टीम ने पहला टेस्ट सिडनी में गंवा दिया और दूसरा टेस्ट ड्रॉ रहा. लेकिन मेलबर्न में खेले गए सीरीज के आखिरी टेस्ट में गुंडप्पा विश्वनाथ के शानदार शतक और कपिल देव की कातिलाना गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने 59 रनों से मैच जीता और सीरीज 1-1 से बराबर की.

कैमरा पर्सन: शिव कुमार मौर्या

एडिटर: संदीप सुमन

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×