Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019INDvSA: जोहानिसबर्ग टेस्‍ट में 63 रनों से इंडिया की शानदार जीत

INDvSA: जोहानिसबर्ग टेस्‍ट में 63 रनों से इंडिया की शानदार जीत

भारत औऱ साउथ अफ्रीका के बीच जोहान्सबर्ग में खेला जा रहा है सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
भारत साउथ अफ्रीका जोहान्सबर्ग टेस्ट 
i
भारत साउथ अफ्रीका जोहान्सबर्ग टेस्ट 
(फोटो: BCCI)

advertisement

शानदार जीत

टीम इंडिया ने वांडर्स स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 63 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने इस मैदान पर अपने अपराजित क्रम को जारी रखा है और सीरीज में एक मैच जीतकर अपना सम्मान बचा लिया है.

हालांकि दक्षिण अफ्रीका 2-1 से सीरीज अपने नाम करने में सफल रहा है. भारत ने चौथी पारी में दक्षिण अफ्रीका के सामने 241 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे मेजबान टीम हासिल नहीं कर पाई और 73.2 ओवरों में 177 रनों पर ही ढेर हो गई.

टीम इंडिया ने मैच जीता

भारत ने मैच जीत लिया है. दक्षिण अफ्रीका को 63 रनों से हराया. सबसे ज्यादा मोहम्मद शमी ने पांच विकेट झटके.

ये भी देखें-सेंचुरियन टेस्ट से पहले टीम इंडिया को क्यों देखनी चाहिए ‘बाजीगर’?

नौवां विकेट गिरा

टीम इंडिया अब जीत से महज एक विकेट दूर है. दक्षिण अफ्रीका का नौवां विकेट भी गर चुका है. दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी मोर्कोल बगैर खाता खोले आउट हो गए.

आठवां विकेट लौटा पवेलियन

दक्षिण अफ्रीका का आठवां झटका लगा. रबाडा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. भुवनेश्वर कुमार ने आठवां विकेट झटका

सातवां विकेट भी गिरा

दक्षिण अफ्रीका को एक और झटका लगा. मोहम्मद शमी ने अब एंडिले फेलुकवायो को बोल्ड किया. अभी भी जीत के लिए 84 रनों की जरूरत है.

157 रन पर छह विकेट

157 रन के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका के 6 विकेट पवेलियन लौट चुके हैं. एक समय में 141 रन पर 3 विकेट का स्कोर था

छठा विकेट गिरा

टीम इंडिया जीत की तरफ से तेजी से आगे बढ़ रही है. मोहम्मद शमी ने फिलेंडर का विकेट झटका

पांचवां विकेट गिरा

दक्षिण अफ्रीका का पांचवां विकेट भी गिर गया है. बुमराह ने डि कॉक का विकेट लिया

चौथा विकेट गिरा

ईशांत शर्मा ने ड्यूप्लेसिस को बोल्ड कर दिया, ड्यूप्लेसिस महज 2 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए.

141 रन

टी ब्रेक के बाद मैच फिर से शुरू हो चुका है. दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों ने 141 रन बना लिए है. जीत के लिए उसे 100 रन की जरूरत है.

टी-ब्रेक, द. अफ्रीका का स्कोर- 136/3

जोहान्सबर्ग टेस्ट के चौथे दिन टी-ब्रेक हो गया है. द. अफ्रीका अभी भी लक्ष्य से 105 रन दूर हैं.

डिविलियर्स-अमला आउट

241 रनों का पीछा कर रही साउथ अफ्रीकी टीम को दो बड़े झटके लग चुके हैं. दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करने के बाद हाशिम अमला(52) आउट हो गए हैं तो वहीं एबी डिविलियर्स ने 6 रन बनाए. ईशांत ने अमला को और बुमराह ने डिविलियर्स को आउट किया.

साउथ अफ्रीका का स्कोर- 131/3, लक्ष्य- 141

शनिवार को 2:30 बजे शुरू हुआ मैच

शनिवार का खेल दोपहर 2:30 बजे से शुरू हो चुका है. खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका की टीम 35 रन बना चुकी है. क्रीज पर हाशिम अमला 10 और डीन एल्गर 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका की टीम 241 रनों को चेज कर रही है. सीरीज में भारत 2-0 से पीछे चल रहा है.

‘खतरनाक’ हुई वान्डरर्स की पिच, अंपायर्स ने रोका खेल

जोहानिसबर्ग टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंचने के बाद अब वान्डरर्स की पिच पर विवादों खड़ा हो गया है. भारतीय टीम ने वान्डरर्स की खतरनाक पिच पर भले ही अपनी पारी पूरी खेली हो, लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम इन हालातों के आगे बेबस नजर आ रही है.

मैच के 9वें ओवर में एक गेंद अफ्रीकी बल्लेबाज डीन एल्गर के हेल्मेट पर लगने के बाद अंपायरों ने खेल रोक दिया. अंपायर अलीम डार और इयन गोल्ड ने मैच रेफरी को मैदान पर बुलाकर भारत के कैप्टन विराट कोहली से साथ पिच के हालात पर मंत्रणा की. अंपायर खतरनाक हो चुकी इस पिच पर खेल को आगे बढ़ाने के पक्ष में नहीं दिख रहे हैं.

दक्षिण अफ्रीका के स्टंप तक एक विकेट पर 17 रन

दक्षिण अफ्रीका ने जोहानिसबर्ग में खेले जा रहे भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन जीत के लिये 241 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टंप तक एक विकेट पर 17 रन बना लिये. डीन एल्गर 11 और हाशिम अमला दो रन बनाकर क्रीज पर खेल रहे हैं.

टीम इंडिया ऑलआउट, द.अफ्रीका को 241 रन का लक्ष्य

दूसरी पारी में टीम इंडिया 247 रन बनाकर ऑलआउट हो चुकी है. भारत को दसवां झटका बुमराह के रूप में लगा. बुमराह बिना रन पनाए पवेलियन लौट गए. तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 241 रनों का लक्ष्य दिया है.

टीम इंडिया को 9वां झटका, भुवनेश्वर कुमार आउट

टीम इंडिया को 9वां झटका भुवनेश्वर कुमार के रूप में लगा है. भुवनेश्वर 33 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं. कुमार ने कुल 76 गेंदों का सामना किया. भुवनेश्वर का विकेट गिरने तक टीम इंडिया 240 रनों की बढ़त बना चुकी थी.

टीम इंडिया को आठवां झटका, मोहम्मद शमी आउट

टीम इंडिया के विकेट लगातार गिरते जा रहे हैं. टीम को आठवां झटका मोहम्मद शमी के रूप में लगा है. शमी 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, उन्होंने कुल 28 गेंदों का सामना किया.

टी ब्रेक के बाद टीम इंडिया को सातवां झटका

टीम इंडिया को टी ब्रेक के बाद एक और झटका लगा है. अजिंक्य रहाणे 48 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए हैं. रहाणे ने कुल 68 गेंदों को सामना किया और 6 चौके लगाए. रहाणे के आउट होने के बाद मोहम्मद शमी क्रीज पर उतरे हैं.

टीम इंडिया को छठा झटका, 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे पांड्या

टीम इंडिया को छठा झटका हार्दिक पांड्या के रूप में लगा है. टीम के विकेट लगातार गिरते जा रहे हैं. कोहली के आउट होने के बाद खेलने उतरे हार्दिक पांड्या ज्यादा देर तक पिच पर नहीं रह सके. वह 4 रन के निजी स्कोर पर ही आउट हो गए. हार्दिक पांड्या ने कुल 11 गेंदों का सामना किया. फिलहाल क्रीज पर अजिंक्य रहाणे का साथ भुवनेश्वर कुमार दे रहे हैं. दोनों ही खिलाड़ियों ने पारी संभालते हुए टीम को टी ब्रेक तक 199 रन के स्कोर पर पहुंचा दिया है.

टीम इंडिया को पांचवा झटका, 41 के स्कोर पर कोहली आउट

लंच के बाद खेलने उतरी टीम इंडिया को कोहली के रूप में करारा झटका लगा है. साउथ अफ्रीका के गेंदबाद रबाडा की बॉल पर कोहली 41 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. कोहली ने कुल 79 गेंदों को सामना किया. टीम इंडिया पांच विकेट खोकर 134 के स्कोर पर खेल रही है. कोहली के जाने के बाद हार्दिक पांड्या खेलने उतरे हैं.

टीम इंडिया को चौथा झटका, मुरली विजय आउट

क्रीज पर कोहली का साथ दे रहे मुरली विजय 25 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. मुरली विजय ने कुल 127 गेंदों का सामना किया. मुरली साउथ अफ्रीका के कागिसो रबाडा की गेंब पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए.

लंच होने तक टीम इंडिया 4 विकेट खोकर 100 रन का स्कोर खड़ा कर पाई है.

टीम इंडिया को तीसरा झटका, कोहली क्रीज पर

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन का खेल वॉन्डरर्स मैदान चल रहा है. भारतीय टीम ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है. चेतेश्वर पुजारा केवल एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

फिलहाल क्रीज पर मुरली विजय और विराट कोहली मौजूद हैं. टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 187 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका की टीम को 194 रनों पर ढेर कर दिया.

टीम इंडिया ने शुक्रवार को अपनी पारी 49/1 से आगे बढ़ाई. विजय-राहुल की जोड़ी अपने कल के स्कोर में सिर्फ दो ही रन जोड़ सकी थी कि केएल राहुल आउट हो गए.

वो 16 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद जल्द ही चेतेश्वर पुजारा भी एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत - 49/1

जोहान्सबर्ग टेस्ट में दूसरे दिन टीम इंडिया ने आखिरी सत्र में अच्छी बल्लेबाजी की और मेजबान टीम पर 42 रनों की लीड पा ली है. क्रीज पर मुरली विजय(13*) और केएल राहुल(16*) नाबाद हैं.

भारत का स्कोर- 49/1, 42 रनों की लीड

भारत को पहला झटका, पटेल आउट

7 रनों की लीड के बाद द. अफ्रीका को बड़ा टार्गेट देने के इरादे से पहुंची भारतीय टीम को पहला झटका लग चुका है. ओपनर पार्थिव पटेल आउट हो चुके हैं. पार्थिव ने 15 गेंदों पर 16 रन बनाए.

भारत का स्कोर- 17/1, 10 रनों की लीड

ओपनिंग पर पार्थिव पटेल

भारतीय टम ने केएल राहुल की जगह पर पार्थिव पटेल को ओपनिंग करने भेजा है. ये बड़ा मूव साबित हो सकता है.

द. अफ्रीका- 194 पर ऑलआउट

जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए द. अफ्रीका को 194 रनों पर ऑलआउट कर दिया है. अब भारत के ऊपर सिर्फ 7 रनों की लीड है. जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिए तो वहीं भुवनेश्वर कुमार को 3 विकेट मिले.

टी-ब्रेक के बाद खेल शुरू

क्रीज पर हाशिम अमला और वर्नन फिलेंडर हैं. गेंद भुवनेश्वर कुमार के हाथ में है.

साउथ अफ्रीका का स्कोर- 130/6, भारत-187

टी-ब्रेक तक द. अफ्रीका- 143/6, भारत से 44 रन पीछे

दूसरे दिन का दूसरा सत्र भारत के लिए अच्छा रहा. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने इस सेशन में तीन बड़े विकेट निकाले और द. अफ्रीका को स्कोर में सिर्फ 62 रन जोड़ने दिए.

हाशिम अमला का अर्धशतक

भारत के लिए साउथ अफ्रीका के टॉप बल्लेबाज हाशिम अमला खासी मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं. एक तरफ से मेजबान टीम के विकेट उखड़ रहे हैं लेकिन दूसरा छोर अमला ने संभाल रखा है. अमला ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है.

साउथ अफ्रीका का स्कोर- 130/6, भारत-187

द. अफ्रीका को छठा झटका, डी कॉक आउट

विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक बुमराह का शिकार बने. डीकॉक विकेट के पीछे पार्थिव पटेल के हाथों लपके गए. क्विंटन ने सिर्फ 8 रन बनाए. बुमराह का अभी तक ये दूसरा विकेट है

साउथ अफ्रीका का स्कोर- 125/6, भारत-187

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फाफ डुप्लेसी भी आउट

टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने टीम की शानदार वापसी करा दी है. अब जसप्रीत बुमराह ने साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डुप्लेसी को बोल्ड कर दिया है. आधी प्रोटियाज टीम पवेलियन लौट गई है, डुप्लेसी ने सिर्फ 8 रन बनाए.

(फोटोः AP)

साउथ अफ्रीका का स्कोर- 107/5, भारत-187

एबी डिविलियर्स बोल्ड

भुवनेश्वर कुमार ने अपनी स्विंग का जादू दिखाते हुए एबी डिविलियर्स के मिडिल स्टंप को उखाड़ दिया. भुवी की अंदर आती गेंद पर डिविलियर्स गच्चा खा गए और भारत को बहुत बड़ा विकेट मिल गया. डिविलियर्स सिर्फ 5 रन ही बना पाए.

साउथ अफ्रीका का स्कोर- 92/4, भारत-187

लंच के बाद खेल शुरू

लंच ब्रके के बाद खेल शुरू हो गया है. क्रीज पर हाशिम अमला और एबी डिविलियर्स हैं.

साउथ अफ्रीका का स्कोर- 89/3, भारत-187

दूसरे दिन का लंच, द. अफ्रीका- 81/3

आखिरकार रबादा आउट

पहले दिन की शाम को नाइटवॉचमैन बनकर आए कगिसो रबादा ने भारत के गेंदबाजों को खूब परेशान किया. रबादा ने तीसरे विकेट के लिए हाशिम अमला के साथ 64 रनों की साझेदारी की. आखिरकार रबादा ईशांत शर्मा का शिकार बने और तीसरी स्लिप में रहाणे को कैच थमा बैठे.

साउथ अफ्रीका का स्कोर- 80/3, भारत-187

ओपनर डीन एल्गर आउट

साउथ अफ्रीका के ओपनर डीन एल्गर को भुवनेश्वर कुमार ने आउट कर दिया. दूसरे दिन की सुबह भारत को पहली सफलता मिल गई है. एल्गर को भुवी ने कीपर पार्थिव पटेल के हाथों कैच आउट करवाया. एल्गर ने सिर्फ 4 रन बनाए

साउथ अफ्रीका का स्कोर- 16/2, भारत-187

दूसरे दिन का खेल शुरू

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जोहान्सबर्ग टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. द. अफ्रीका ने स्कोर 6/1 से आगे खेलना शुरू कर दिया है.

साउथ अफ्रीका का स्कोर- 6/1, भारत-187

पहले दिन का खेल खत्म

जोहान्सबर्ग टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म होने तक द. अफ्रीका का स्कोर 6/1 है. भारत के 187 रनों के स्कोर से मेजबान टीम अभी भी 181 रन पीछे है. क्रीज पर फिलहाल डीन एल्गर (4*) और नाइट वॉचमैन कगिसो रबादा (0*) हैं. भारत की ओर से इकलौता विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिया.

साउथ अफ्रीका का स्कोर- 6/1, भारत-187

द. अफ्रीका को पहला झटका, मरक्रम आउट

शानदार बल्लेबाजी करने के बाद अब तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भारत को मैच में वापिस लाने का बीड़ा उठाया है. भुवी ने मेजबान टीम के ओपनर मरक्रम को विकेट के पीछे कैच आउट करवाया.

साउथ अफ्रीका का स्कोर- 3/1, भारत-187

द. अफ्रीका की पारी शुरु

मेजबान टीम के दोनों ओपनर डीन एल्गर और एडन मरक्रम क्रीज पर उतर आए हैं. भारत की ओर से नई गेंद भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने संभाली है.

साउथ अफ्रीका का स्कोर- 3/0, भारत-187

देखिए भारत का स्कोर कार्ड

भारत की पारी खत्म, 187/10

जोहान्सबर्ग टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया ऑलआउट हो गई है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 187 रन बनाए. आखिरी विकेट के रूप में भुवनेश्वर कुमार आउट हुए, जिन्होंने 30 रन बनाए. भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए, पुजारा ने 50 रन की पारी खेली तो वहीं निचले क्रम में भुवनेश्वर ने 30 रनों की बहुत अच्छी पारी खेली.

भुवेश्वर और बुमराह क्रीज पर

ये दोनों ही बल्लेबाज टीम इंडिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने की भरसक कोशिश कर रहे हैं. खासकर भुवनेश्वर कुमार को भारत के लिए कुछ बहुत ही उपयोगी रन जोड़ रहे हैं. आखिरी विकेट के लिए दोनों ने अभी तक 15 रन जोड़ लिए हैं.

भारत का स्कोर- 182/9

शमी बने फिलेंडर का शिकार

मोहम्मद शमी ने थोड़ा आक्रामक क्रिकेट खेलने की कोशिश की लेकिन उनका अटैक सिर्फ 16 गेंद तक टिक पाया और वो 8 रन बनाकर आउट हो गए.

भारत का स्कोर- 163/8

पांड्या शून्य पर आउट

हार्दिक पांड्या अपना खाता भी नहीं खोल पाए और बेहद खराब शॉट खेलकर आउट हो गए. पांड्या ने फेहलुकवायो की शॉर्ट पिच गेंद पर पुल करने की कोशिश की लेकिन गेंद सीधी खड़ी हो गई. कीपर क्विंटन डी कॉक ने आसान कैच लपका. टीम इंडिया अब बहुत बड़ी मुश्किल में है.

भारत का स्कोर- 144/7

मुश्किल में टीम इंडिया, पार्थिव पटेल भी आउट

टीम इंडिया को लगातार दूसरा जोरदार झटका लगा है. विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल 2 रन बनाकर मॉर्ने मोर्कल का शिकार बन गए हैं.

भारत का स्कोर- 144/6

पुजारा आउट

खूब मेहनत करने के बाद पुजारा ने अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की और जब वक्त आया तेजी से रन स्कोर करने का तो वो खराब शॉट खेलकर आउट हो गए. पुजारा फेहलुकवायो की गेंद पर कीपर के हाथों लपके गए. पुजारे ने 50 रन की पारी खेली. अब क्रीज पर हार्दिक पांड्या आए हैं.

भारत का स्कोर- 144/5

चेतेश्वर पुजारा ने ठोका अर्धशतक

पुजारा का संघर्ष काम आया है. अब तक भारतीय पारी को पुजारा ने एक छोर से संभाले रखा है. पुजारा ने अपने करियर की 17वां हाफ सेंचुरी पूरी की. पुजारा ने इस अर्धशतक के लिए 173 गेंदों का सामना किया.

भारत का स्कोर- 143/4

टी-ब्रेक, भारत- 113/4

रहाणे आउट

फिलेंडर की नो बॉल पर बाल-बाल बचे रहाणे, उस जीवनदान का ज्यादा फायदा नहीं उठा पाए और मोर्कल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. रहाणे ने इस एलबीडब्ल्यू को रिव्यू भी किया लेकिन वो आउट ही साबित हुए. रहाणे ने सिर्फ 9 रन बनाए. क्रीज पर अब पार्थिव पटेल आए हैं.

भारत का स्कोर- 113/4

फिलेंडर की नो बॉल पर रहाणे हुए आउट

टीम इंडिया के लिए इस टेस्ट मैच में कुछ भाग्य साथ दे रहा है. अजिंक्या रहाणे तेज गेंदबाज वर्नन फिलेंडर की गेंद पर कीपर के हाथों कैच आउट हुए लेकिन जब अंपायर ने चेक किया तो गेंद नो बॉल थी. फिलेंडर का पांव क्रीज से बाहर था. रहाणे बाल-बाल बच गए

भारत का स्कोर- 104/3

विराट कोहली आउट

टीम इंडिया को करारा झटका लगा है. टीम के कप्तान विराट कोहली 54 रन बनाकर आउट हो गए हैं. कोहली को एक बार फिर युवा एंगिडी ने अपना शिकार बनाया. कोहली और पुजारा के बीच तीसरे विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी हुई. अब क्रीज पर आए हैं अजिंक्या रहाणे.

भारत का स्कोर- 97/3

कोहली-पुजारा जमे

टीम इंडिया को जिस बढ़िया पार्टनरशिप की दरकार थी वो पुजारा और कोहली ने दिला दी है. दोनों ही खिलाड़ी क्रीज पर अपने पैर जमा चुके हैं. दोनों के बीच 60 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है और कोहली अपनी हाफ सेंचुरी के करीब हैं.

भारत का स्कोर- 83/2

लंच के बाद खेल शुरू

टीम इंडिया ने 45/2 के स्कोर पर लंच लिया. अब कोहली और पुजारा फिर से क्रीज पर हैं.

भारत का स्कोर- 59/2

पुजारा ने 54 गेंद खेलकर खोला खाता

चेतेश्वर पुजारा लंबे समय से क्रीज पर हैं लेकिन उन्होंने बल्ले से अपना पहला रन 54 गेंदों में बनाया. खाता खुलने के बाद पुजारा काफी खुश दिखाई दिए और मैदान पर मौजूद दर्शकों और टीम इंडिया ने उनके लिए तालियां बजाईं.

भारत का स्कोर- 32/2

टीम इंडिया- 27/2

जल्दी जल्दी दो विकेट गिरने के बाद भारत के दो सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर हैं. दोनों ही बैट्समेन साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाजी का अच्छा सामना कर रहे हैं. कोहली 11 रन पर नाबाद हैं तो वहीं पुजारा 48 गेंद खेल चुके हैं लेकिन अभी तक खाता नहीं खोला है.

मुरली विजय भी आउट

टीम इंडिया के दूसरे ओपनर मुरली विजय का तेज गेंदबाजी के आगे संघर्ष भी आखिरकार खत्म हुआ. विजय सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. विजय को रबादा ने कीपर डी कॉक के हाथों कैच आउट करवाया. टीम इंडिया मुश्किल में है.

भारत का स्कोर- 13/2

केएल राहुल शून्य पर आउट

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही टीम इंडिया की बेहद खराब शुरुआत रही है. ओपनर केएल राहुल खाता भी नहीं खोल पाए और फिलेंडर की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए. अब क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा हैं.

भारत का स्कोर- 7/1

ओपनिंग पर उतरे राहुल और विजय

सीरीज में पहली बार भारत पहले बल्लेबाजी कर रहा है. पिच पर काफी उछाल नजर आ रहा है और आसमान में बादल हैं. ऐसे में तेज गेंदबाजों की इस पिच पर बल्ले बल्ले है. शायद इसलिए ही टीम इंडिया 5 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर रही है.

भारत का स्कोर- 7/0

टीम में रहाणे और भुवनेश्वर की वापसी

तीसरे टेस्ट मैच में कुछ बदलाव किए गए हैं. रोहित शर्मा की जगह अजिंक्य रहाणे को लाया गया है वहीं, आर. अश्विन की जगह भुवनेश्वर शामिल किए गए हैं.

भारत ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी

जोहान्सबर्ग में बुधवार से भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट शुरू हो गया है. वांडर्स स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए शुरुआती दो टेस्ट मैचों में हार झेलने के बाद इस आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कोशिश खुद को वाइटवॉश से बचाना होगा. वहीं, इस मैच में मेजबान टीम भारत का सूपड़ा साफ करने के मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Jan 2018,01:27 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT