Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019INDvWI: वेस्टइंडीज 153 पर सिमटा, भारत की 224 रनों से बड़ी जीत

INDvWI: वेस्टइंडीज 153 पर सिमटा, भारत की 224 रनों से बड़ी जीत

5 मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है और चौथा वनडे मुंबई में खेला जा रहा है. 

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
टीम इंडिया ने चौथे वनडे में वेस्टइंडीज को 224 रनों से हरा दिया. 
i
टीम इंडिया ने चौथे वनडे में वेस्टइंडीज को 224 रनों से हरा दिया. 
(फोटो:AP)  

advertisement

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज के चौथे मैच में टीम इंडिया ने 224 रनों से रिकॉर्ड जीत हासिल की. रोहित शर्मा(162) और अंबाती रायडू(100) के शतकों की बदौलत भारत ने 377/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 153 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया अब सीरीज में 2-1 से आगे है और वो सीरीज नहीं हार सकते.

रनों के लिहाज से भारत के लिए ये तीसरी सबसे बड़ी जीत है और अगर टॉप-10 टीमों के खिलाफ खेलने की बात करें तो भारत की ये सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले भारत ने 2007 में बरमूडा को 257 रन से तो वहीं हॉन्गकॉन्ग को 2008 में 256 रनों से हराया था.

भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

टीम इंडिया ने मुंबई वनडे में टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम के लिए दो बदलाव हुए हैं. ऋषभ पंत की जगह केदार जाधव आए हैं और युजवेंद्र चहल के स्थान पर रवींद्र जडेजा को टीम में जगह मिली है.

ये रही टीम इंडिया

भारतीय पारी शुरू

भारत के ओपनर शिखर धवन और रोहित शर्मा क्रीज पर उतर आए हैं. दोनों ही बल्लेबाज फिलहाल संभल कर बल्लेबाजी कर रहे हैं और पिच बैटिंग के लिए अच्छी नजर आ रही है.

भारत का स्कोर- 3 ओवर में 13/0

धवन-रोहित आक्रामक मूड में

ये दोनों ही बल्लेबाज वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों की अच्छी पिटाई कर रहे हैं. टीम इंडिया का रनरेट 6 पर चल रहा है और छक्के लगने शुरू हो गए हैं. ये मैच हाई स्कोरिंग जाता हुआ दिख रहा है.

भारत का स्कोर- 7 ओवर में 42/0

Live cricket score: पहला पावरप्ले खत्म

भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथे वनडे में भारतीय बल्लेबाजी के 10 ओवर पूरे हो चुके हैं और दोनों ओपनर अभी क्रीज पर मौजूद हैं.

भारत का स्कोर- 10 ओवर में 56/0

शिखर धवन लौटे पवेलियन

टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी टूट गई है. खब्बू बल्लेबाज शिखर धवन 40 गेंद पर 38 रन बनाकर आउट हो गए हैं. गेंदबाज किमो पॉल ने अपने पहले ही ओवर में धवन का विकेट ले लिया. धवन ने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए. अब क्रीज पर विराट कोहली आए हैं.

भारत का स्कोर- 13 ओवर में 75/1

विराट कोहली आउट

विराट कोहली वनडे क्रिकेट में लगातार 4 शतक नहीं बना पाए और चौथे वनडे में सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हो गए हैं. कोहली ने 17 गेंद पर 16 रन बनाए. केमार रोच की गेंद पर विराट कोहली का कैच विकेटकीपर ने लपका. उनके आउट होते ही वानखेड़े में सन्नाटा सा छा गया.

भारत का स्कोर- 17 ओवर में 102/2

रोहित शर्मा ने ठोका शतक, टीम इंडिया 200 पार

भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने अपने होम टाउन मुंबई में जबरदस्त बल्लेबाजी की है और शतक ठोक दिया है. इस सीरीज में रोहित का ये दूसरा और अपने वनडे करियर में 21वां शतक रहा. इस वक्त रोहित का साथ अंबाति रायडू दे रहे हैं, जो बहुत तेजी से रन बना रहे हैं.

भारत का स्कोर- 34 ओवर में 210/2

रायडू का अर्धशतक

चार नंबर पर अंबाति रायडू का अच्छा प्रदर्शन लगातार जारी है. चौथे वनडे में उन्होंने सिर्फ 51 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. ये उनके करियर का 10वां अर्धशतक है.

250 पार टीम इंडिया

अर्धशतक पूरा करते ही अंबाति रायडू ने तेज तर्रार बल्लेबाजी शुरू कर दी है. वेस्टइंडीज के गेंदबाजों पर वो टूट कर पड़े हैं. पारी के 38वें ओवर में 14 और 39वें ओवर में उन्होंने 11 रन बनाए. भारतीय टीम का रनरेट बहुत अच्छा है और वो बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहे हैं. पिछले 5 ओवर में 42 रन बने हैं.

भारत का स्कोर- 39 ओवर में 252/2

तीसरे विकेट ले लिए साझेदारी 150 पार

इसी बीच रोहित और रायडू के बीच तीसरे विकेट के लिए 150 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है.

अपना शॉट खेलते हुए रायडू(फोटो: AP)  

रोहित और रायडू की दिवाली

दिवाली को अभी 1 हफ्ता बचा है कि मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम पर रोहित और रायडू ने पटाखे फोड़ने शुरू कर दिए हैं. दोनों ही बल्लेबाज विंडीज गेंदबाजों की जमकर मार लगा रहे हैं. आलम ये है कि पिछले 5 ओवर में 62 रन आ चुके हैं. रोहित 150 के करीब हैं तो वहीं रायडू तेजी से शतक की ओर जा रहे हैं.

भारत का स्कोर- 42 ओवर में 289/2

रोहित के 150 रन पूरे, 300 पार टीम इंडिया

ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने 150 रन सिर्फ 131 गेंदों पर पूरे किए हैं. वनडे क्रिकेट में उन्होंने 7वीं बार 150 से ज्यादा का स्कोर बनाया है.

वहीं टीम इंडिया के भी 300 रन पूरे हो गए हैं और रोहित रायडू के बीच 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है.

भारत का स्कोर- 43 ओवर में 304/2

रोहित शर्मा आउट

ओह! इस बार रोहित 200 का स्कोर नहीं बना पाए. ऐसा लग ही रहा था कि अपने करियर में चौथी बार रोहित शर्मा डबल सेंचुरी ठोक देंगे लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. रोहित 162 रन बनाकर आउट हो गए हैं. रोहित ने ये पारी 137 गेंदों पर खेली. इस दौरान उन्होंने 20 चौके और 4 छक्के लगाए. रोहित स्पिनर एश्ले प्रिंस की गेंद पर शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ लपके गए. इसी के साथ तीसरे विकेट के लिए रोहित और रायडू के बीच 211 रनों की साझेदारी खत्म हो गई.

भारत का स्कोर- 44 ओवर में 313/3

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अंबाती रायडू ने भी ठोका शतक

रायडू ने अपने करियर की तीसरी वनडे सेंचुरी बना दी है. मुंबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ रायडू ने सिर्फ 80 गेंदों पर अपना ये शतक पूरा किया. नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए रायडू लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

भारत का स्कोर- 46.4 ओवर में 336/3

रायडू रन आउट

अपना शतक पूरा करते ही रायडू रन आउट हो गए हैं. रायडू ने 81 गेंद पर 100 रन बनाए. तेजी से रन चुराने की कोशिश में रायडू डायरेक्ट थ्रो पर आउट हुए.

भारत का स्कोर- 47.2 ओवर में 346/4

धोनी आउट

15 गेंद में तेज तर्रार 23 रन बनाकर धोनी आउट हो गए हैं.

भारत का स्कोर- 48.3 ओवर में 355/5

भारत की पारी खत्म, स्कोर- 377/5

मुंबई वनडे में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 378 रनों का लक्ष्य दिया है. जाधव(12*) और जडेजा(2*) रहे नाबाद. आखिरी ओवर में जाधव ने तीन चौके मारे और पूरे ओवर से 15 रन आए. भारतीय टीम ने आखिरी 5 ओवर में 53 रन बनाए और 2 विकेट खोए.

इससे पहले रोहित शर्मा (162) और अंबाती रायडू(100) ने जानदार बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक ठोके. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 211 रन जोड़े. आखिरी में धोनी और जाधव ने कुछ अच्छे हाथ दिखाए और स्कोर को 370 के पार पहुंचाया.

वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी शुरू

378 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की पारी शुरू हो गई है. क्रीज पर हेमराज चंद्रपाल और कीरन पॉवेल हैं. नई गेंद भुवनेश्वर कुमार के हाथों में है.

वेस्टइंडीज का स्कोर- 1 ओवर में 8/0, लक्ष्य- 378

वेस्टइंडीज को 3 बड़े झटके

चौथे वनडे में वेस्टइंडीज की बेहद खराब शुरुआत हुई है. टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. एक विकेट भुवनेश्वर ने लिया और बाकी दो बल्लेबाज रन आउट हुए. हेमराज(14) को भुवी ने रायडू के हाथों कैच आउट करवाया तो वहीं पॉवेल(4) और शाई होप(0) रन आउट हो गए.

वेस्टइंडीज का स्कोर- 7 ओवर में 24/3, लक्ष्य- 378

पहला विकेट लेने के बाज भुवनेश्वर कुमार(फोटो:AP)  

खलील अहमद ने विंडीज को दिया चौथा झटका

लेफ्ट आर्म पेसर खलील अहमद ने वेस्टइंडीज को चौथा बड़ा झटका दिया है. शानदार फॉर्म में चल रहे हेटमेयर खलील की अंदर आती गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए हैं. खलील ने आज अपने पहले ही ओवर में ये बड़ा विकेट लिया है. हेटमेयर ने 13 रन बनाए.

वेस्टइंडीज का स्कोर- 9.3 ओवर में 45/4, लक्ष्य- 378

खलील का कमाल, वेस्टइंडीज का पांचवां विकेट भी गिरा

वेस्टइंडीज की टीम की हालत खराब है और इस मैच में वो हार की ओर बढ़ रहे हैं. खलील अहमद ने अपने स्पेल के दूसरे ओवर में एक और विकेट झटक लिया है. उन्होंने रोवमैन पॉवेल को एक शानदार गेंद पर बोल्ड किया. पॉवेल ने सिर्फ 1 रन बनाया.

वेस्टइंडीज का स्कोर- 12 ओवर में 52/5, लक्ष्य- 378

सैमुअल्स को भी खलील ने किया आउट

बल्लेबाजी में आज रोहित और रायडू का दिन था तो वहीं गेंदबाजी में आज खलील अहमद का दिन नजर आ रहा है. खलील ने अपने स्पेल के तीसरे ओवर में तीसरा विकेट ले लिया है. खलील ने इस बार मार्लन सैमुअल्स को अपना शिकार बनाया. सैमुअल्स स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों लपके गए, उन्होंने 23 गेंद में 18 रन बनाए.

वेस्टइंडीज का स्कोर- 13.4 ओवर में 56/6, लक्ष्य- 378

7वां विकेट भी आउट

वेस्टइंडीज की पारी अब यहां ढह रही है. स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 77 रन टंगे हैं और उन्होंने अपने 7 बल्लेबाज खो दिए हैं. जीत अब टीम इंडिया से सिर्फ 3 कदम दूर है. आखिरी विकेट फैबियन एलेन का गिरा जो कुलदीप यादव का शिकार बने.

8वां विकेट भी गिरा

भारतीय टीम को 8वां झटका लगा है. एश्ले नर्स को कुलदीप यादव ने आउट कर दिया है. नर्स ने सिर्फ 8 विकेट लिए.

वेस्टइंडीज का स्कोर- 27 ओवर में 119/8, लक्ष्य- 378

धोनी ने की तेज तर्रार स्टंपिंग, भारत जीत से 1 विकेट दूर

रवींद्र जडेजा की गेंद पर धोनी ने वेस्टइंडीज के पॉल को स्टंप आउट कर दिया है. पॉल ने 19 रन बनाए. टीम इंडिया अब जीत से सिर्फ 1 विकेट दूर है.

वेस्टइंडीज का स्कोर- 28 ओवर में 132/9, लक्ष्य- 378

जेसन होल्डर ने ठोकी फिफ्टी

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर के लिए इस मैच में इकलौती खुशी का मौका अब आया है. उन्होंने 61 गेंदों में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है.

वेस्टइंडीज का स्कोर- 33 ओवर में 145/9, लक्ष्य- 378

वेस्टइंडीज 153 पर सिमटी, भारत की 224 रनों से बड़ी जीत

कुलदीप यादव ने केमार रोच को बोल्ड किया और इसी के साथ टीम इंडिया ने ये मुकाबला 224 रनों से जीत लिया. इसी के साथ टीम इंडिया ने इस सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. भारत से मिले 278 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 153 रनों पर सिमट गई.

भारत के लिए इस मुकाबले में खलील अहमज और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट लिए. वहीं भुवनेश्वर और जडेजा को एक-एक विकेट मिला. वेस्टइंडीज के दो बल्लेबाज रन आउट हुए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Oct 2018,01:25 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT