Home Sports IND Vs WI 2nd Test Match Photo: भारत जीत से 8 विकेट दूर, WI का स्कोर 76/2
IND Vs WI 2nd Test Match Photo: भारत जीत से 8 विकेट दूर, WI का स्कोर 76/2
टीम इंडिया ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 181 रन बनाकर पारी 365 रन पर घोषित कर दी थी.
Khayyam Chaudhary
स्पोर्ट्स
Published:
i
वेस्टइंडीज का पहला विक्ट लेने के बाद रविचंद्रन अश्विन और अजिंक्य रहाणे.
(फोटो-ट्विटर)
✕
advertisement
भारत (India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का मैच पोर्ट ऑफ स्पेन (Port of Spain) में खेला गया जिसमें टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के सामने 365 रन का लक्ष्य रखा. वेस्टइंडीज ने दिन का खेल खत्म होने से पहले 76 रन बनाए. चौथे दिन के खेल को भी बारिश से बाधित किया.
पोर्ट ऑफ स्पेन में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जीत के लिए 365 रनों का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने चौथे दिन 2 विकेट पर 76 रन बना लिए हैं. दिन का खेल खत्म होने तक टैगेनरीन चंद्रपॉल और जर्मेन ब्लैकवुड क्रमशः 24 और 20 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और वेस्टइंडीज को अभी भी 289 रनों की जरूरत थी.
(फोटो- Windies Cricket/ट्विटर)
भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने 33 रन देकर दो विकेट लिये. इससे पहले, भारत ने चौथे दिन अंतिम सत्र के दौरान अपनी दूसरी पारी 2 विकेट पर 181 रन पर घोषित की, जिससे वेस्टइंडीज को दूसरा टेस्ट जीतने के लिए 365 रन का मुश्किल लक्ष्य मिला.
(फोटो- BCCI ट्विटर)
बारिश से प्रभावित दिन पर जब पारी की घोषणा की गई तो शुबमन गिल और ईशान किशन क्रमश: 29 और 52 रन बनाकर नाबाद रहे.वहीं सिराज ने शानदार बॉलिंग करते हुए 8 ओवर में महज 24 रन दिए.
(फोटो- BCCI ट्विटर)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा ने दूसरे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए 44 बॉल में 57 रन बनाए. जिसकी बदोलत अंतिम दिन वेस्टइंडीज को जीत के लिए 289 रन की जरूरत है, जबकि भारत को सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप करने के लिए 8 विकेट की जरूरत है.
(फोटो- BCCI ट्विटर)
भारत के लिए चौथा दिन अच्छा रहा क्योंकि इसमें भारत ने 2 विकेट हासिल किये. 365 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने चौथे दिन का खेल 76/2 पर समाप्त किया.
(फोटो- BCCI ट्विटर)
भारत ने वेस्टइंडीज के मकाबले365 रन का लक्ष्य खड़ा किया है. टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 181 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी.