Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराया,सोशल मीडिया पर जीत का ‘रंग’ छाया

टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराया,सोशल मीडिया पर जीत का ‘रंग’ छाया

इंग्लैंड को पहले टेस्ट सीरीज में 3-1, टी20 में 3-2 से हार झेलनी पड़ी थी और अब वनडे में भी 2-1 से हार.

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
जीत के बाद कोहली
i
जीत के बाद कोहली
(फोटो: BCCI)

advertisement

भारत ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे में हराकर सीरीज पर 2-1 कब्जा कर लिया है. इंग्लैंड के सैम कुरेन की 95 रनों की नाबाद पारी भी काम नहीं आई और इंग्लैंड 7 रनों से मैच हार गया. भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.2 ओवरों में 329 रन बनाए थे. ऋषभ पंत (78), शिखर धवन (67) और हार्दिक पंड्या (64) ने शानदार पारियां खेलीं. लेकिन आखिरी के 12 गेंदों ने मैच में बेचैनी बढ़ा दी थी. लेकिन हार्दिक पांड्या और टी नटराजन की गेंदबाजी ने भारत की झोली में जीत दे दी.

दरअसल, इंग्लैंड को भारत दौरे से खाली हाथ लौटना पड़ा है. पहले टेस्ट में 3-1 और टी20 में 3-2 से हार झेलनी पड़ी थी और अब वनडे में भी 2-1 से हार. अब भारत की जीत से होली का रंग और गहरा और निखर गया है. सोशल मीडिया पर जीत का जश्न मनाया जा रहा है. मीम से लेकर व्यंग्य शेयर किए जा रहे हैं.

स्टार स्पोर्ट्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर विराट कोहली को लेकर एक मीम शेयर किया है, जिसमें उन्हें तीनों सीरीज के चमकदार कप के साथ दौड़ते दिखाया गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विरेंद्र सहवाग ने कहा-ठोकर खाकर आदमी ठाकुर बनता है

बता दें कि इस मैच में भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने 4 और भुवनेश्वर कुमार 3 विकेट लिए. इसी पर पूर्व क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग ने लिखा है, “ठोकर खाकर आदमी ठाकुर बनता है, खेल पलटने वाले भगवान शार्दुल की जय.”

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने होली के अंदाज में ट्विटर पर लिखा है, “बुरा ना मानो होली है, जीतने वाली टीम इंडिया, जिसका कप्तान कोहली है.”

टीम इंडिया की जीत पर खिलाड़ी से लेकर नेता और सेलेब्रिटिज ने बधाई दी. पश्चिम बंगाल की सीएण ममता बनर्जी ने भी ट्वीटकर टीम इंडिया की तारीफ की.

यही नहीं भारत की जीत पर दुनियाभर से फैन्स खूब सारे मीम शेयर कर रहे हैं और इंग्लैंड की खिंचाई भी कर रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT