advertisement
नागपुर वनडे में मार्कस स्टॉयनिस ने जो किया, वो अगर किसी हिंदुस्तानी खिलाड़ी ने किया होता, तो आज के अखबार उसकी आलोचना से भरे होते. भारत की जीत में जो करिश्माई योगदान विजय शंकर का रहा, कुछ वैसा ही योगदान मार्कस स्टॉयनिस का ऑस्ट्रेलिया की हार में रहा.
स्टॉयनिश के साथ विकेट के दूसरे छोर पर नेथन लाएन थे. कप्तान विराट कोहली ने 48वां ओवर फेंकने की जिम्मेदारी अपने सबसे शानदार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दी. मार्कस स्टॉयनिस क्रीज पर थे. उन्होंने पहली पांच गेंदों पर जानबूझकर एक भी रन नहीं बनाया.
कॉमेंट्री कर रहे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज हैरान थे. उन्हें ये तो समझ में आ रहा था कि मार्कस स्टॉयनिस रन क्यों नहीं बना रहे हैं, लेकिन वो उनकी इस रणनीति से सहमत नहीं थे. आखिरकार बुमराह के ओवर की आखिरी गेंद पर स्टॉयनिश ने एक रन लेकर अगले ओवर के लिए स्ट्राइक अपने पास रख ली. अब कंगारुओं को जीत के लिए 12 गेंद पर 20 रन चाहिए थे.
आपको बताते हैं कि स्टॉयनिश ने इतना बड़ा जुआ क्यों खेला?
दरअसल ओवरों का गणित कुछ ऐसा था कि 48वां ओवर खत्म होने के बाद विराट कोहली के पास एक ओवर के लिए गेंदबाज चुनने की किल्लत थी. ऐसा इसलिए, क्योंकि मोहम्मद शमी के एक ओवर फेंकने के बाद नियमित गेंदबाजों का कोटा खत्म हो चुका था. जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा अपने 10-10 ओवर फेंक चुके थे. ये ग्राफिक्स देखिए
विराट कोहली ने 49वां ओवर शमी से कराया. उस ओवर में कंगारुओं ने 9 रन बनाए. अब आखिरी ओवर में जीत के लिए 6 गेंद पर 11 रन चाहिए थे. स्टॉयनिस अब भी क्रीज पर थे. विराट ने गेंद विजय शंकर को सौंपी.
एक गेंद बाद ही एडम जैंपा को भी आउट करके विजय शंकर ने करिश्माई जीत दिला दी. अब जरा ये भी जान लेते हैं कि 48वें ओवर में स्टॉयनिश ने जिस नैथन लाएन की बल्लेबाजी पर भरोसा नहीं किया, वो क्या वाकई स्ट्राइक रोटेट करने के लायक भी नहीं हैं.
वैसे भी क्रिकेट में ये परिभाषा चलती है कि अगर किसी खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट खेला है, तो उसे क्रीज पर ‘स्ट्राइक रोटेट’ करने भर की समझ होती है. लेकिन अपने से कहीं ज्यादा सीनियर खिलाड़ी पर भरोसा न करने की गलती मार्कस स्टॉयनिस और उनकी टीम को भारी पड़ी.
ये सोचकर भी ताज्जुब होता है कि कंगारुओं की टीम 251 रनों के लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई. पिछले मैच में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 236 रन बना पाई थी. भारत के दौरे पर ये लगातार दूसरा मैच है, जब भारतीय गेंदबाजों ने उसे ढाई सौ रनों के भीतर समेटा है. ऑस्ट्रेलिया के हालिया आंकड़े बताते हैं कि टीम पटरी पर नहीं है.
हाल ही में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में वनडे और टेस्ट सीरीज में हराया. ऑस्ट्रेलियाई फैंस के लिए हार का ये सिलसिला इसलिए और परेशान करने वाला है, क्योंकि कुछ हफ्ते बाद विश्व कप खेला जाना है. ये वही ऑस्ट्रेलियाई टीम है, जिसने विश्व क्रिकेट पर राज किया है, जो वनडे क्रिकेट में मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन है, जिसके खाते में 5 विश्व कप खिताब हैं. लेकिन वक्त अब बदल गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)