Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ऊंचे दाम लेकिन फीके ‘मेहमान’, IPL में नहीं चल रहा जादू 

ऊंचे दाम लेकिन फीके ‘मेहमान’, IPL में नहीं चल रहा जादू 

वो खिलाड़ी जिन्हें नीलामी 2017 में करोड़ों रुपए मिले लेकिन प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा.

अभिनव राव
स्पोर्ट्स
Published:
(फोटो: Twitter/BCCI/The Quint)
i
(फोटो: Twitter/BCCI/The Quint)
null

advertisement

आईपीएल 10 का आधा सीजन गुजर चुका है. कुछ खिलाड़ियों ने बहुत जबरदस्त प्रदर्शन किया तो कई खिलाड़ी आशा के मुताबिक अपनी छाप नहीं छोड़ पाए. ऐसे में उन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सबकी नजरें हैं जिन्हें आईपीएल 2017 नीलामी में करोड़ों रूपए मिले. क्विंट हिंदी ने 2017 नीलामी के 6 सबसे महंगे खिलाड़ियों के अब तक के प्रदर्शन का रिव्यू किया है...

बेन स्टोक्स


सबसे पहले बात करते हैं इस टूर्नामेंट के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स के बारे में. इंग्लैंड के ऑलराउंडर स्टोक्स को राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने 14.5 करोड़ रुपए में खरीदा था. नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी स्टोक्स से फैंस को काफी उम्मीदें थीं. इसमें कोई शक नहीं कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ये खिलाड़ी अव्वल दर्जा रखता है लेकिन आईपीएल में अभी तक वो फीके ही रहे.

बेन स्टोक्स (फोटो: Twitter)

बल्लेबाजी

बात करें बल्लेबाजी की तो स्टोक्स ने अब तक 7 मैचों में महज 18.14 की औसत से 127 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी कुछ खास नहीं रहा. स्टोक्स ने 136.55 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए को उनके कद और रकम के मुताबिक कम है. स्टोक्स ने इस दौरान सिर्फ एक फिफ्टी ही जमाई है बाकि हर मौके पर उनका बल्ला वो दम नहीं दिखा पाया. लंबे-लंबे छक्कों के लिए मशहूर स्टोक्स ने टूर्नामेंट में अभी तक सिर्फ 4 छक्के लगाए हैं

गेंदबाजी

गेंदबाजी में बशर्ते उनका प्रदर्शन थोड़ा ठीक है. 7 मैचों में विकेट तो उन्हें 6 ही मिले लेकिन इकॉनमी रेट अच्छा रहा. आईपीएल में 7.40 को आप अच्छा कह सकते हैं. इस बीच मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने गेंद से मैच जिताऊ प्रदर्शन भी किया, जिसके लिए वो मैन ऑफ द मैच चुने गए.

अगर दोनों प्रदर्शन को उनकी रकम से भाग किया जाए और बल्लेबाजी/गेंदबाजी को 7.25-7.25 करोड़ में बांटा जाए तो स्टोक्स का एक रन पुणे को 5 लाख 70 हजार का पड़ा है तो वहीं उनका हर एक विकेट 1 करोड़ 20 लाख का पड़ा है. काफी महंगा सौदा लगता है!

टाइमल मिल्स


इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स इस सीजन के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 12 करोड़ रुपए में खरीदा था. मिल्स टी-20 के स्पेशलिस्ट गेंदबाज समझे जाते हैं. उनकी स्लोअर गेंदों का जवाब बड़े-बड़े बल्लेबाजों के पास नहीं रहता लेकिन ये भी आईपीएल 2017 में अपनी चमक नहीं बिखेर पाए.

(फोटो: Royal Challengers Bangalore )

मिल्स ने अब तक आरसीबी के लिए 5 मैचों में 5 ही विकेट लिए हैं और इस दौरान जो सबसे हैरान करने वाली बात ये रही कि बल्लेबाजों ने मिल्स को खूब पीटा है. उनकी तेज यॉर्कर और स्लोअर गेंदों को बल्लेबाजों ने खूब अच्छे से पढ़ा. मिल्स ने 8.57 के भारी इकॉनमी रेट से रन दिए हैं .वहीं उन्होंने ऐसा कोई प्रदर्शन नहीं किया जिसने उनकी टीम की जीत में योगदान दिया हो. साथ ही मिल्स ने फील्डिंग में भी बेहद खराब प्रदर्शन किया. गेंद कई बार उनके पैरों के बीच में से गुजर गई.

मिल्स के प्रदर्शन का गुणा-भाग किया जाए तो उनका एक विकेट आरसीबी को 2 करोड़ 40 लाख का पड़ा है. 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ट्रैंट बोल्ट


न्यूजीलैंड के लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को इस साल कोलकाता नाइटराइडर्स ने 5 करोड़ रुपए में खरीदा था. बोल्ट विश्वस्तर के बेस्ट तीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं, लेकिन आईपीएल 2017 में वो बहुत फीके दिखे हैं.

(फोटो: BCCI)

बोल्ट ने अब तक 4 मैचों में सिर्फ 2 विकेट लिए हैं, साथ ही रन भी खूब लुटाए हैं. आईपीएल 2017 में बोल्ट का इकॉनमी रेट 9.85 का रहा है जो बहुत-बहुत ज्यादा है.

अगर उनके एक विकेट की कीमत निकालें तो वो करीब 2.5 करोड़ बैठ रही है और जिस तरह से केकेआर टीम मैनेजमेंट ने उन्हें बैंच पर बिठाया है ये कीमत ज्यादा कम नहीं होगी. उमेश यादव और कॉल्टरनाइल ने बोल्ट की जगह को बहुत अच्छे से भर लिया है.

क्रिस वोक्स


इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स को इस सीजन कोलकाता नाइटराइडर्स ने 4.25 करोड़ रुपए में खरीदा था. वोक्स अभी तक केकेआर के लिए फायदे का सौदा साबित हुए हैं लेकिन सिर्फ विकेट लेने के लिहाज से, रन तो उन्होंने भी खूब लुटाए हैं.

(फोटो: BCCI)
वोक्स ने अब तक 8 मैचों में 10 विकेट लिए हैं. आरसीबी के खिलाफ वो केकेआर की जीत के अहम किरदार थे लेकिन वोक्स का इकॉनमी रेट बहुत हाई है. वोक्स ने अभी तक 9.72 के रेट से रन लुटाए हैं.

अगर उनके प्रदर्शन का हिसाब लगाएं तो गेंदबाजी में उनका एक विकेट 42 लाख 50 हजार का पड़ा है.

लेकिन, हम ये न भूलें कि वोक्स निचले क्रम के एक उपयोगी बल्लेबाज होने के साथ-साथ, बढ़िया फील्डर भी हैं.

पैट कमिंस


ऑस्ट्रेलिया के तूफानी गेंदबाज पैट कमिंस को इस सीजन दिल्ली डेयरडेविल्स ने 4.5 करोड़ रुपए देकर खरीदा था. कमिंस दिल्ली के लिए फायदे का सौदा साबित हुए हैं. उन्होंने कई मैचों में दिल्ली के लिए बढ़िया गेंदबाजी की है.

(फोटो: Facebook)
कमिंस ने 6 मैचों में 9 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7.42 का रहा. इस तरह उनका एक विकेट उनकी टीम के लिए 50 लाख रुपए का पड़ा है.

हालांकि कंमिंस जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं उनका विकेट रेट बहुत तेजी से गिरेगा. इस आईपीएल में पैट कमिंस ने बल्लेबाजों को अपनी तेजी और उछाल से खासा परेशान किया है. वह इस टूर्नामेंट के सबसे तेज गेंदबाज हैं और 155कि.मी./घंटा के रफ्तार वाली गेंद फेंक चुके हैं.

यह भी पढ़ें : IPL 10 : इन सितारों की आमदनी अठन्नी, ‘प्रदर्शन’ 10 रुपैया!

आईपीएल से जुड़ी हर खबर के लिए हमारी माइक्रोसाइट पर आइए...

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT