advertisement
स्वागत है आप सभी का हमारी कवरेज पर. आज पूरे दिन आईपीएल नीलामी 2018 पर हमारी नजर रहेगी. आईपीएल 2014 के बाद ये सबसे बड़ा ऑक्शन होने जा रहा है. साल 2014 में आखिरी बार इतने बड़े पैमाने पर आईपीएल ऑक्शन हुआ था. इस बार बड़े-बड़े नामों पर तो हर एक टीम की नजर होगी ही
यह भी पढ़िए: IPL Auction 2018: नीलामी का पूरा हिसाब-किताब यहां जानिए
दिल्ली डेयरडेविल्स
किंग्स XI पंजाब
राजस्थान रॉयल्स
मुंबई इंडियंस
चेन्नई सुपर किंग्स
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
सनराइजर्स हैदराबाद
कोलकाता नाइट राइडर्स
नीलामी की आखिरी लिस्ट तक 578 खिलाड़ी पहुंच पाए हैं और उम्मीद है कि कम से कम 180-185 खिलाड़ी नीलामी के दो दिनों में बिकेंगे. नीलामी को कई सब-सेक्शन में बांटा गया है. सबसे ज्यादा नजरें खिलाड़ियों को पहले दो सेट पर रहेंगी. जिसे मार्की लिस्ट भी कहा जा रहा है. पहली दो लिस्ट में ही इस नीलामी के सबसे बड़े नाम होंगे.
सबसे पहले मार्की लिस्ट 1 और मार्की लिस्ट 2 पर लगेगी बोली. इन लिस्ट में सबसे महंगे खिलाड़ी हैं जिनके बेस प्राइज 2 करोड़ हैं. सबसे पहले जिन खिलाड़ियों को खरीदने के लिए फ्रैंचाइजी आपस में भिड़ेंगी उनके नाम हैं-
युवराज सिंह
क्रिस गेल
शिखर धवन
अजिंक्य रहाणे
बेन स्टोक्स
आर अश्विन
केएल राहुल
मिचेल स्टार्क
सुबह के 10 बज चुके हैं और आईपीएल नीलामी 2018 शुरू हो गई है तो तैयार हो जाइए अपने इस बहुत बड़े ऑक्शन के लिए. पूरे दो दिन नीलामी से जुड़ी हरएक बड़ी खबर हम आपके पास लेकर आएंगे.
आईपीएल नीलामी शुरू हो चुकी है और आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स का स्वागत किया.
ये दोनों टीमें साल 2016 और 2017 के आईपीएल एडिशन से स्पॉट फिक्सिंग की वजह से बाहर रहे थे.
धवन इस नीलामी में सबसे पहले खिलाड़ी हैं जिनकी बोली लग रही है. धवन का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए है. राजस्थान रॉयल्स और किंग्स xi पंजाब एक के बाद एक बोली लगा रहे हैं. मुंबई इंडियंस ने भी बोली लगा दी है. बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के पास राइट टू मैच कार्ड है.
किंग्स XI पंजाब ने धवन को 5 करोड़ 20 लाख में खरीद लिया था लेकिन हैदराबाद ने उन्हें राइट टू मैच कार्ड के जरिए अपने साथ जोड़ लिया. प्रीति जिंटा और सहवाग मायूस हो गए.
अगला नंबर आया है भारत के सबसे बड़े टेस्ट गेंदबाज आर अश्विन का. पंजाब, राजस्थान और चेन्नई लगातार बोलियां लगा रहे हैं. अश्विन की बोली 7 करोड़ 20 लाख से ज्यादा चली गई है और आखिरकार पंजाब ने उन्हें 7 करोड़ 60 लाख में खरीदा. लगता है पंजाब को अपना नया कप्तान मिल गया है.
कायरन पोलार्ड को मुंबई इंडियंस ने अपने राइट टू मैच कार्ड के जरिए खरीद लिया है. पोलार्ड को 5 करोड़ 40 लाख में खरीदा गया. पोलार्ड हमेशा की तरह इस बार भी मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे.
ये इस ऑक्शन की सबसे बड़ी खबर है. युनिवर्स बॉस क्रिस गेल को किसी ने नहीं खरीदा. किसी भी टीम ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई.
बेन स्टोक्स के लिए धड़ाधड़ बोली लग रही है. 8 करोड़ से ऊपर की बोलियां लग चुकी हैं. अब 11 करोड़ तक पहुंच चुकी है बोली. राजस्थान और पंजाब रेस में शामिल. आखिरकार राजस्थान ने इस हाई प्रोफाइल खिलाड़ी को साढ़े 12 करोड़ में खरीदा. पिछली बार स्टोक्स 14.50 करोड़ में राइजिंग पुणे सुपरजायंट के साथ थे. राजस्थान को देखते हुए ये उनके लिए बहुत बढ़िया फैसला है.
साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डुप्लेसी बहुत सस्ते में, सिर्फ 1 करोड़ 60 लाख में चेन्नई को मिल गए हैं. उन्हें खरीदने के लिए चेन्नई ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल किया.
रहाणे के लिए बोलियां लग रही हैं और पंजाब ने उनके लिए सबसे ज्यादा 4 करोड़ की बोली लगाई. लेकिन दांव में बैठे राजस्थान रॉयल्स ने राइट टू मैच कार्ड के जरिए उन्हें अपने साथ जोड़ लिया.
ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज के लिए लगातार बोलियां लग रही हैं. पैसों का मामला 6 करोड़ से ऊपर जा चुका है और आखिरकार शाहरुख खान की टीम ने स्टार्क को 9.40 करोड़ में खरीदा. ये बहुत अच्छा फैसला लग रहा है.
वाह... वाह!! भज्जी अपने पुराने कप्तान एम एस धोनी के पास पहुंच गए हैं. भज्जी को चेन्नई सुपरकिंग्स ने उनके बेस प्राइस 2 करोड़ में खरीद लिया है.
शाकिब को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीद लिया है. 2 करोड़ में बांग्लादेश के धांसू ऑलराउंडर अब औरेंज आर्मी का हिस्सा हैं.
मैक्सवेल के लिए पैसों की बारिश हो रही है. बोलियां 5 करोड़ से ऊपर जा चुकी हैं. आरसीबी से लेकर दिल्ली तक सबने खूब बोलियां लगा दी हैं. आपको हैरानी होगी की मामला 9 करोड़ पर पहुंच गया है और आखिरकार दिल्ली ने उन्हें 9 करोड़ की भारी भरकम रकम में अपने साथ जोड़ लिया. थोड़ा सा महंगा सौदा लग रहा है !
दिल्ली ने 2 करोड़ पर उनके लिए बोली की शुरुआत की. राजस्थान 2.2 करोड़ में कूद आए. पंजाब ने भी कोशिश की लेकिन दिल्ली ने 2.8 करोड़ की आखिरी बोली लगाई.कोलकाता नाइट राइडर्स ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया और अब गंभीर अपने घर दिल्ली के लिए खेलेंगे
एक बार फिर पंजाब ने 2 करोड़ से बोली की शुरुआत की और मुंबई ने भी रुचि दिखाई. थोड़ी देर तक इस खिलाड़ी के लिए रेस लगी. आखिरी बोली 6.4 करोड़ पर पंजाब ने लगाई और चेन्नई ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करते हुए उन्हें अपने साथ जोड़ लिया.
आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक युवराज सिंह को इस बार कोई भी खरीददार नहीं मिला. पंजाब ने आखिरकार उन्हें उनके बेस प्राइज पर 2 करोड़ में ही खरीद लिया.
इंग्लैंड के कप्तान और वर्तमान में सबसे बड़े बल्लेबाजों में से एक जो रूट को कोई खरीददार नहीं मिला.
न्यूजीलैंड के कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज विलियमसन को सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने साथ कर लिया है. विलियमसन 3 करोड़ में हैदराबाद के साथ आए.
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जमाने वाले करुण नायर पर पैसों की खूब बारिश हो रही है. किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच लड़ाई जारी है. सबसे बड़ी बात ये कि इनका बेस प्राइज सिर्फ 50 लाख का है.
2 करोड़ की बेस प्राइज वाले राहुल जैसे ही नीलामी में उतरे, सभी टीमें इन पर टूट पड़ीं. बोली 6 करोड़ तक पहुंच चुकी है. अब बोली 10 करोड़ के ऊपर है.
टेस्ट टीम के ओपनर और अब तक आईपीएल के बड़े खिलाड़ियों में से एक रहे मुरली विजय को किसी ने नहीं खरीदा है.
किलर मिलर को 3 करोड़ में किंग्स XI पंजाब ने अपने साथ जोड़ लिया है. मिलर शुरू से ही पंजाब के साथ हैं और यहां राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करके पंजाब ने बढ़िया सौदा किया है.
पंजाब यहां बहुत आक्रामक खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ रहे हैं. फिंच को पंजाब ने 6 करोड़ 20 लाख में अपने साथ किया.
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कलम के लिए बोली लग रही है. बैंगलोर उन्हें खरीदने में पूरी जान लगा रही है और उन्होंने उन्हें खरीद लिया. 3 करोड़ 60 लाख में मैक्कलम कोहली की टीम में खेलेंगे.
इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज और पिछले आईपीएल में गुजरात के साथी रहे जेसन रॉय को दिल्ली ने खरीद लिया है. टी20 का ये स्पेशलिस्ट बल्लेबाज दिल्ली को सिर्फ 1.50 करोड़ में मिल गया है. बहुत फायदेमंद सौदा नजर आ रहा है.
ऑस्ट्रेलिया के तगड़े बल्लेबाज और आईपीएल में तहलका मचा चुके क्रिस लिन को केकेआर ने अपने साथ फिर से जोड़ लिया है. 9 करोड़ 60 लाख में लिन कोलकाता के लिए खेलेंगे.
पंजाब के लिए खूब रन बनाने वाले हाशिम अमला को इस बार कोई खरीददार नहीं मिला.
भारतीय बल्लेबाजों पर पैसों की खूब बारिश हो रही है. मनीष पांडे को सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 करोड़ की भारी भरकम राशि में खरीद लिया है. पांडे पहले केकेआर के साथ थे.
आईपीएल नीलामी के तीन सैट पूरे हो चुके हैं और अब ऑलराउंडर की लिस्ट पर बोली लगेगी. पैसा खूब बरस रहा है. जुड़े रहिए हमारे साथ.
इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर पर पैसों की जमकर बारिश हो रही है. पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ रहने वाले वोक्स की बोली 7 करोड़ के पार पहुंच चुकी है. आरसीबी और चेन्नई के बीच तगड़ी लड़ाई रही और फायदा इस खिलाड़ी को हुआ. अब वो 7.4 करोड़ में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ जा रहे हैं.
2016 टी20 वर्ल्ड कप में 3 छक्के लगाकर वेस्टइंडीज को खिताबी जीत दिलवाने वाले ब्रैथवेट यहां ज्यादा कमाई नहीं कर पाए. पिछली बार दिल्ली के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी को सनराइजर्स ने सिर्फ 2 करोड़ में खरीद लिया है.
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर शेन वॉट्सन को धोनी की टीम में जगह मिल गई है. वॉट्सन को चेन्नई ने 4 करोड़ में खरीदा.
भारत के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज केदार जाधव को चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 करोड़ 80 लाख में अपने साथ जोड़ लिया है. जाधव के लिए राजस्थान, चेन्नई और बैंगलोर ने अपनी रुचि दिखाई लेकिन आखिरकार जीत चेन्नई की हुई.
न्यूजीलैंड के इस ऑलराउंडर को बैंगलोर ने 2 करोड़ 20 लाख में खरीदा. ग्रैंडहोम का अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन अच्छा रहा है.
आईपीएल के सबसे मशहूर खिलाड़ियों में से एक जेम्स फॉकनर को किसी ने नहीं खरीदा. लंबे समय तक राजस्थान के साथ रहे फॉकनर पिछले सीजन गुजरात के साथ थे.
कोलकाता बिरयानी के बाद अब यूसुफ पठान हैदराबाद बिरयानी खाएंगे. यूसुफ को हैदराबाद सनराइजर्स ने 1 करोड़ 90 लाख में अपने साथ जोड़ा.
दिल्ली ने न्यूजीलैंड के इस विस्फोटक बल्लेबाज को अपने साथ जोड़ लिया है. मुनरो ने 1 करोड़ 90 लाख में खरीदा गया.
ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर मार्कस स्टोनिस को 6 करोड़ की राशि पर पंजाब ने रीटेन कर लिया है. स्टोनिस के लिए राजस्थान और बैंगलोर ने खूब बोली लगाई लेकिन पंजाब ने बड़ी होशियारी से उन्हें राइट टू मैच के जरिए अपने साथ जोड़ लिया.
स्टुअर्ट बिन्नी एक बार फिर रॉयल बनेंगे. बिन्नी को राजस्थान ने सिर्फ 50 लाख में अपने साथ जोड़ लिया है.
लंच के बाद आपका स्वागत है. पहले खिलाड़ी जिनकी बोली लग रही है वो हैं पार्थिव पटेल. लेकिन वो नहीं बिके
डी कॉक जो साउथ अफ्रीका के मेन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2 करोड़ 80 लाख में खरीदा. दिल्ली ने उन्हें राइट टू मैच के जरिए अपने नाम किया.
साहा का बेस प्राइज 1 करोड़ है. इस वक्त उनकी बोली 3 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है. आखिरकार सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 5 करोड़ में खरीद लिया.
दिनेश कार्तिक मालामाल होते नजर आ रहे हैं. देखते ही देखते उनकी कीमत 7 करोड़ से ज्यादा हो गई. कार्तिक को आखिरकार कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7 करोड़ 40 लाख में खरीद लिया है. केकेआर कैंप काफी खुश नजर आ रहा है.
उथप्पा को लेकर खूब बोलियां लगाई गईं. रॉबिन को लेकर मुंबई और राजस्थान में खूब लड़ाई हुई. दोनों मिलकर इस खिलाड़ी को 6 करोड़ 40 लाख तक ले गए और जैसे ही मुंबई ने इन्हें खरीदा तो केकेआर ने अपने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल कर लिया.
युवा संजू सैमसन इस नीलामी में भी मालामाल रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 8 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल कर लिया है.
सालों तक मुंबई के मुख्य खिलाड़ी रहे अंबाति इस बार चेन्नई के लिए खेलेंगे. अंबाति को 2 करोड़ 20 लाख में खरीदा गया. मुंबई ने इन्हें खरीदने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे.
इंग्लैंड के बहुत ही तगड़े विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर अब रॉयल हो गए हैं. उन्हें राजस्थान ने 4 करोड़ 40 लाख में खरीदा. पिछले साल बटलर मुंबई के साथ थे.
बांग्लादेश के टी20 स्पेशलिस्ट गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को मुंबई ने सिर्फ 2 करोड़ 20 लाख में खरीद लिया है. उम्मीद थी कि वो बड़ी राशि पर बिकेंगे लेकिन टीमों ने उनमें खास दिलचस्पी नहीं दिखाई.
ऑस्ट्रेलिया के दो तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और मिचेल जॉनसन किसी भी टीम को अपनी ओर आकर्षित नहीं कर पाए. मिचेल पिछली बार जो मुंबई के साथ थे इस बार नीलामी से खाली हाथ लौटेंगे.
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को मुंबई इंडियंस ने 5 करोड़ 40 लाख में खरीद लिया है. कमिंस पहले दिल्ली के साथ थे.
केकेआर में रह चुके उमेश यादव इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जा रहे हैं. उमेश को 4 करोड़ 20 लाख में खरीदा गया.
ईशांत शर्मा के लिए इस सीजन कोई भी खरीददार नहीं बैठा है. उनके लिए किसी ने हाथ नहीं उठाया तो वहीं न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी भी अनसोल्ड रहे.
दिल्ली ने इस नीलामी में बहुत दिमाग से खिलाड़ियों का चुनाव किया है. उन्होंने अपने दो राउट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करके कगिसो रबादा और मोहम्मद शमी को टीम के साथ जोड़ लिया है. शमी को वो 3 करोड़ में साथ ले आए तो वहीं रबादा उन्हें 4 करोड़ 20 लाख में मिल गए.
आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब गेंदबाज लसिथ मलिंगा को आईपीएल ऑक्शन 2018 में कोई खरीददार नहीं मिला. साल 2009 से मुंबई के साथ रहे मलिंगा को इस बार किसी ने नहीं खरीदा. ये बहुत चौंकाने वाला फैसला रहा.
गहरे सोच विचार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने पीयूष चावला को राइट टू मैच कार्ड के जरिए अपने साथ फिर से जोड़ लिया है. केकेआर चावला को 4 करोड़ 20 लाख रुपए देंगे. लेग स्पिनर लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर हैं, ऐसे में ये रकम उनके लिए थोड़ी ज्यादा दिखाई पड़ती है.
द. अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर को धोनी की टीम ने खरीद लिया है. वो 1 करोड़ की कीमत के साथ पीली जर्सी पहनेंगे.
अफगानिस्तान के इस मशहूर गेंदबाज ने कमाल कर दिया है. इस ऑक्शन में उन्हें 9 करोड़ रुपए मिले हैं. लगभग 10 मिनट तक पंजाब, दिल्ली, राजस्थान के बीच संघर्ष चलता रहा. बोली 9 करोड़ तक पहुंची, पंजाब ने खरीदा लेकिन हैदराबाद ने राइट टू मैच के जरिए उन्हें फिर से टीम के साथ जोड़ लिया.
लेगी मिश्रा जी को दिल्ली ने 4 करोड़ में अपनी टीम में शामिल कर लिया है. आईपीएल के सबसे कामयाब गेंदबाजों में से एक हैं अमित मिश्रा.
ये बहुत चौंकाने वाला फैसला है. पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स के साथ रहे बद्री को किसी ने नहीं खरीदा.
जैसा की उम्मीद थी वैसा ही हुआ, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को बैंगलोर ने राइट टू मैच कार्ड के जरिए अपने साथ जोड़ा. चहल पर 6 करोड़ की बोली लगी.
कुलदीप यादव के लिए केकेआर ने अपना राइट टू मैच कार्ड इस्तेमाल किया और 5 करोड़ 80 लाख में उन्हें अपने साथ रखा. कुलदीप के लिए पंजाब, मुंबई और राजस्थान ने बोलियां लगाईं.
केकेआर के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को इस बार मुंबई ने खरीद लिया. सूर्यकुमार मुंबई के लिए ही घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. उन्हें रोहित शर्मा की टीम ने 3 करोड़ 20 लाख में खरीदा.
अंडर-19 विश्व कप में भारत के लिए कमाल कर रहे शुभमन गिल की बोली 1.5 करोड़ से ज्यादा की हो चुकी है. आखिरकार कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 1 करोड़ 80 लाख में खरीदा.
दोनों बल्लेबाजों को 20-20 लाख में खरीदा गया.
घरेलू क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी कर चुके मयंक को किंग्स इलेवन पंजाब ने 1 करोड़ में खरीदा.
पिछले सीजन पुणे के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले राहुल त्रिपाठी को इस बार कई खरीददार मिले. 20 लाख के बेस प्राइज वाले त्रिपाठी के लिए पंजाब, दिल्ली , बैंगलोर समते सभी टीमों ने हाथ उठाया लेकिन आखिरकार राजस्थान की जीत हुई. त्रिपाठी को मिलेंगे 3 करोड़ 40 लाख रुपए.
कई सालों तक किंग्स XI पंजाब का तुरुप का इक्का रहे मनन वोहरा अब बैंगलोर को अपनी सेवाएं देंगे. मनन वोहरा को मिलेंगे 1 करोड़ 10 लाख रुपए.
दिल्ली डेयरडेविल्स ने ये बहुत कमाल का खिलाड़ी खरीदा है. अंडर-19 टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ 1 करोड़ 20 लाख में दिल्ली को मिल गए हैं.
इस नीलामी में लेग स्पिनर की मौज रही है. इसी क्रम में एक और लेगी गेंदबाज राहुल तेवतिया को दिल्ली ने 3 करोड़ रुपए में खरीदा.
प्रतिभावान खिलाड़ी दीपक हुड्डा को राइट टू मैच कार्ड के जरिए हैदराबाद सनराइजर्स ने अपने साथ जोड़ लिया है. दीपक इस नीलामी में 3 करोड़ 60 लाख के बिके.
तमिलनाडु के अच्छे ऑलराउंडर विजय शंकर को दिल्ली में जगह मिली है. पैसे भी उन्हें खूब मिले हैं. 3 करोड़ 20 लाख के लिए वो दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा होंगे. तो वहीं मीडियम तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को उन्होंने 20 लाख में खरीदा.
अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत के लिए स्पीड स्टार साबित हो रहे कमलेश नागरकोटी पर धन वर्षा हुई है. नागरकोटी को खरीदने के लिए कई टीमें आईं लेकिन केकेआर ने आखिर तक उन्हें नहीं छोड़ा और 3 करोड़ 20 लाख रुपए देकर अपने साथ जोड़ा.
मुंबई इंडियंस सुबह से राइट टू मैच कार्ड जिस खिलाड़ी के लिए लेकर बैठे थे आखिरकार उसे खरीद ही लिया. क्रुणाल पांड्या को मुंबई ने 8 करोड़ 80 लाख में अपने साथ शामिल कर लिया.
पिछले सीजन मुंबई के लिए कमाल की बल्लेबाजी करने वाले दिल्ली के नीतीश राणा को कोलकाता ने खरीदा. नीतीश को 3.40 करोड़ मिले.
राजस्थान रॉयल्स ने ऑस्ट्रेलिया के इस विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज को अपनी टीम में जोड़ लिया है. डार्सी शॉट 4 करोड़ में बिके.
इंग्लिश काउंटी में खेलने वाले इस तेज गेंदबाज को आईपीएल नीलामी में खूब पैसा मिला है. जोफ्रा जो आखिरी ओवरों में बहुत अच्छी गेंदबाजी करते हैं उन्हें राजस्थान ने 7 करोड़ 20 लाख में खरीदा.
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने 6 करोड़ 20 लाख में खरीदा. बहुत देर से एक विकेटकीपर की तलाश कर रहे मुंबई को ईशान के लिए बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने पड़े. ईशान पिछले सीजन गुजरात की टीम में थे.
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खेजरोलिया को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 85 लाख में खरीदा.
तेज गेंदबाज सिद्धार्थ ने पिछली बार हैदराबाद के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था. ऐसे में उन्हें दोबारा हैदराबाद ने 3 करोड़ 80 लाख में खरीदा.
पिछले सीजन अपनी यॉर्कर से कमाल करने वाले बसिल थंपी को हैदराबाद ने 95 लाख में खरीद लिया तो वहीं लेफ्ट आर्म पेसर टी नटराजन को उन्होंने 40 लाख में खरीदा.
लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज 19 साल के खलील अहमद को सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 करोड़ में खरीद लिया है. हैदराबाद ने गेंदबाजों की अच्छी फौज खड़ी मिल गई है.
अनकैप्ड तेज गेंदबाजों की लिस्ट में नवदीप सिंह को आरसीबी ने 3 करोड़ में खरीदा तो वहीं आवेश खान को दिल्ली ने 70 लाख में अपनी टीम में शामिल किया.
अंकित राजपूत को प्रीति जिंटा की टीम ने 3 करोड़ में अपने साथ जोड़ लिया.
आईपीएल नीलामी 2018 का पहला दिन खत्म हो गया है.
बेन स्टोक्स सबसे महंगे 12.5 करोड़ में बिके, राजस्थान रॉयल्स
केएल राहुल-मनीष पांडे सबसे महंगे भारतीय- 11 करोड़
राहुल पंजाब में तो मनीष पांडे हैदराबाद पहुंचे
गौतम गंभीर दिल्ली पहुंचे, 2.8 करोड़ की बोली
युवराज 2 करोड़ में पंजाब तो इतनी ही रकम में भज्जी पहुंचे चेन्नई
क्रिस गेल और लसिथ मलिंगा नहीं बिके
आर अश्विन को 7.6 करोड़ में पंजाब ने खरीदा
ईशांत शर्मा को नहीं मिला कोई खरीददार
युवा पृथ्वी शॉ को दिल्ली ने खरीदा (1.20 करोड़)
मुंबई इंडियंस ने 8.80 करोड़ में क्रुणाल पांड्या को रिटेन किया
स्वागत है आप सभी का आईपीएल नीलामी 2018 के दूसरे दिन में. आज भी कई खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. आप हमारे साथ जुड़े रहिए , हर एक अपडेट आपको यहीं मिलेगी.
मुंबई इंडियंस बोली को 1.9 करोड़ तक लेकर गए और खिलाड़ी को खरीद लिया. अनकैप्ड लेग स्पिनर दूसरे दिन बिकने वाले सबसे पहले खिलाड़ी रहे.
बैंगलोर और दिल्ली के बीच इस खिलाड़ी को लेकर खूब लड़ाई रही. बोली 2.4 करोड़ तक चली गई. आखिरकार 3.2 करोड़ पर आरसीबी ने छोड़ दिया और दिल्ली ने उन्हें खरीद लिया. नदीम ने 55 आईपीएल मैचों में 37 विकेट लिए हैं. वो लेफ्ट आर्म स्पिन फेंकते हैं.
उन्हें रॉयल्स ने 6.2 करोड़ की भारी भरकम रकम में खरीदा. गोथाम ने 27 टी20 में 28.95 की औशत के साथ 20 विकेट लिए हैं.
ये चौंकाने वाला फैसला है. लेफ्ट आर्म स्पिनर इकबाल अब्दुल्ला जिनका आईपीएल में जबरदस्त रिकॉर्ड रहा है वो नहीं बिक पाए.
तमिलनाडु के लेग स्पिनर मुरुगन अश्विन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2.2 करोड़ में अपने साथ जोड़ लिया है. अश्विन ने 32 टी20 मुकाबलों में 30 विकेट लिए हैं.
मुंबई ने वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज इविन लुइस को 3.8 करोड़ में अपने साथ जोड़ लिया तो वहीं कभी आईपीएल में छोटा धोनी के नाम से मशहूर रहे सौरभ तिवारी को 80 लाख में खरीदा
4 बहुत बड़े विदेशी खिलाड़ी नहीं बिक पाए हैं. इंग्लैंड के टी20 और वनडे कप्तान इयन मॉर्गन को कोई खरीदार नहीं मिला तो वहीं उन्हीं की टीम के एलेक्स हेल्स भी खाली हाथ रहे. आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब बल्लेबाजों में से एक शॉन मार्श के लिए भी किसी ने बोली नहीं लगाई. मार्श पिछले 10 साल से पंजाब के साथ थे लेकिन इस बार उनकी पुरानी टीम ने भी मुंह मोड़ लिया.
वेस्टइंडीज के तगड़े बल्लेबाज लेंडल सिमंस भी अनसोल्ड रहे. इस बार टीम के मालिक भारतीय खिलाड़ियों को लेकर ज्यादा उत्साहित हैं.
ओपनिंग बल्लेबाज मंदीप सिंह बैंगलोर पहुंचे. उन्हें 1.4 करोड़ रुपए मिले तो वहीं मनोज तिवारी को पंजाब ने 1 करोड़ में खरीदा.
आईपीएल के उभरते सितारे वॉशिंगटन सुंदर को आरसीबी ने 3.2 करोड़ में खरीदा तो वहीं लेफ्ट आर्म स्पिनर पवन नेगी को 1 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला.
ऑस्ट्रेलिया के इस प्रतिभावान ऑलराउंडर को मुंबई ने खरीदा. बेन कटिंग पहले हैदराबाद के साथ थे लेकिन अब 2 करोड़ 20 लाख में वो मुंबई के लिए खेलेंगे
अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नाबी को हैदराबाद ने 1 करोड़ में खरीदा और तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी को राजस्थान ने 75 लाख में अपने नाम किया.
तेज गेंदबाज मोहित शर्मा को राइट टू मैच कार्ड के जरिए पंजाब ने अपने साथ जोड़ लिया. पंजाब के लिए चेन्नई ने आखिरी बोली 1.5 करोड़ की लगाई लेकिन पंजाब ने उन्हें अपना बना लिया.
स्विंग गेंदबाज संदीप शर्मा के लिए हैदराबाद ने 3 करोड़ खर्च किए. उनका बेस प्राइज 50 लाख था. संदीप पिछले सीजन पंजाब के साथ थे.
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोरी एंडरसन और ऑस्ट्रेलिया के मोइसे हेनरिके को किसी ने नहीं खरीदा. तो वहीं हिमाचल प्रदेश के ऋषि धवन के लिए भी किसी ने बोली नहीं लगाई.
तेज गेंदबाज विनय कुमार को कोलकाता ने 1 करोड़ में खरीदा तो वहीं मोहम्मद सिराज को बैंगलोर ने 2.6 करोड़ में खरीदा.
लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की तो किस्मत ही खुल गई है. उनादकट इस सीजन सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए हैं. बोली की शुरुआत 1.5 करोड़ पर हुई. उनके लिए पंजाब और चेन्नई ने लगातार बोलियां लगाईं. देखते ही देखते रकम 10 करोड़ पर पहुंच गई. ऐसे में पंजाब 11 करोड़ तक बोली को ले गया और उसके बाद अचानक से राजस्थान रॉयल्स ने एंट्री मारी को 11.50 करोड़ देकर इस गेंदबाज को ले उड़े.
भारतीय युवा तेज गेंदबाज शर्दुल ठाकुर को चेन्नई ने 2.6 करोड़ में अपने नाम किया तो वहीं ट्रैंट बोल्ट को दिल्ली ने 2.2 करोड़ दिए.
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन को इस बार कोई खरीदार नहीं मिला.
अफगानी खिलाड़ियों को इस सीजन खूब पैसा मिल रहा है. अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब जदरान को पंजाब ने 4 करोड़ में खरीदा है. दिल्ली और पंजाब में उनके लिए अच्छी रेस लगी लेकिन आखिर में जीत पंजाब की हुई.
अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज शिवम मावी को कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीद लिया है. शिवम 3 करोड़ में बिके. इससे पहले कमलेश नागरकोटी को भी केकेआर ने अपनी टीम में शामिल किया था जो अंडर-19 टीम में बहुत अच्छा कर रहे हैं. ये दोनों ही युवा तेज गेंदबाज 145-150 की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं.
जब इनका नाम आया तो इनकी उम्र देखकर सभी टीमें हंसने लगी लेकिन दिल्ली ने इस खिलाड़ी पर बोली लगाकर 55 लाख में खरीद लिया.
दिल्ली के तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान को मुंबई ने 1.50 करोड़ में खरीदा. दिल्ली ने उन्हें खरीदने की कोशिश की लेकिन आखिरी बोली मुंबई की ही लगी.
द. अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज जेपी ड्यूमिनी 1 करोड़ का बेस प्राइज लेकर उतरे थे और उतनी ही रकम में मुंबई इंडियंस ने उन्हें खरीद लिया.
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन को उनके 1 करोड़ के बेस प्राइज पर हैदराबाद ने खरीद लिया.
इंग्लैंड के इस लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज को पिछले सीजन सीजन 12 करोड़ रुपए मिले थे लेकिन इस बार कोई भी खरीदार नहीं. चौंकाने वाला फैसला
इस खिलाड़ी का टीमें कई देर से इंतजार कर रही थीं. टी20 स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज एंड्रयू टाय को पंजाब ने 7 करोड़ 20 लाख में खरीद लिया है.
कभी भारत के उभरते सितारे रहे उन्मुक्त चंद को इस बार किसी ने नहीं खरीदा.
यूपी के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज अक्षदीप को पंजाब ने 1 करोड़ में अपने साथ जोड़ा. अक्षदीप पिछले सीजन गुजरात के साथ थे तो वहीं युवा श्रीवत्स को हैदराबाद ने 1 करोड़ देकर अपना बना लिया.
बाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज पंजाब की टीम में शामिल हो गया है. सरां को 2.20 करोड़ में खरीदा गया. इससे पहले सरां हैदराबाद के साथ थे.
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले लुंगी एंगिडी को चेन्नई ने 50 लाख में खरीद लिया है.
मॉर्कल एक बार फिर नीलामी में आए लेकिन इस बार भी उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला.
नेपाल ने आईपीएल में एंट्री कर ली है. सिर्फ 17 साल के संदीप लम्मीछन्ने को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 लाख में खरीद लिया है. आईपीएल ऑक्शन में एंट्री करने वाले संदीप इकलौते नेपाली खिलाड़ी थे.
क्या क्रिस गेल का आईपीएल में सफर खत्म? लग तो ऐसा ही रहा है क्योंकि नीलामी में उनका नाम फिर से लिया गया और किसी ने भी बोली नहीं लगाई. वहीं न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल के लिए भी किसी ने नहीं लगाई बोली.
मुरली विजय को चेन्नई ने खरीद लिया है. यानि विजय अपनी पुरानी टीम के पास फिर से पहुंच गये हैं. विजय को 2 करोड़ मिलेंगे.
इन दोनों विकेटकीपर को शनिवार को किसी ने नहीं खरीदा था लेकिन रविवार को उनके लिए अच्छी खबर आई. ओझा को दिल्ली ने 1.40 करोड़ में खरीदा तो वहीं पार्थिव पटेल को बैंगलोर ने 1.70 करोड़ में खरीदा.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जॉनसन को केकेआर ने उनके बेस प्राइज 2 करोड़ में खरीदा तो वहीं टिम साउदी को बैंगलोर ने 1 करोड़ में खरीदा.
श्रीलंका के स्पिनर अकिला धनंजय को मुंबई ने 50 लाख में खरीदा. धनंजय ने भारत के खिलाफ पिछली सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था.
सिधेश लड - 20 लाख में मुंबई
प्रशांत चोपड़ा- 20 लाख राजस्थान
आदित्य तारे - 20 लाख में मुंबई
बिपुल शर्मा - 20 लाख में हैदराबाद
सयन घोष - 20 लाख में दिल्ली
मयंक मारकंडे - 20 लाख में मुंबई
बेन लॉफिंग- 50 लाख में राजस्थान
प्रदीप साहू- 20 लाख में पंजाब
मयंक डागर- 20 लाख में पंजाब
अनुकूल रॉय- 20 लाख में मुंबई
आखिरकार क्रिस गेल बिके. तीसरी बार वो नीलामी में आए और पंजाब की प्रीति जिंटा ने हाथ उठा कर यूनिवर्स बॉस को अपनी टीम में शामिल किया. गेल को उनके बेस प्राइज 2 करोड़ में ही खरीदा गया.
तेज गेंदबाज अशोक डिंडा को किसी ने नहीं खरीदा. इस साल आईपीएल में वो नजर नहीं आएंगे.
जयदेव उनादकट को राजस्थान ने 11.5 करोड़ में खरीदा, सबसे महंगे भारतीय
क्रिस गेल तीसरी बार नीलामी आए तो पंजाब ने उन्हें 2 करोड़ में खरीदा
मुरली विजय को चेन्नई ने तो पार्थिव पटेल को बैंगलोर ने खरीदा
नेपाल के खिलाड़ी संदीप लम्मीछन्ने बिके, दिल्ली ने खरीदा
टी20 स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज एंड्रयू टाय को पंजाब ने 7 करोड़ 20 लाख में खरीदा
इयन मॉर्गन, एलेक्स हेल्स, शॉन मार्श और लेंडल सिमंस नहीं बिके
क्रिशनप्पा गोथाम को राजस्थान ने 6.2 करोड़ में खरीदा, सबसे महंगे बिकने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)