advertisement
इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन का फाइनल मुकाबला चेन्नई और हैदराबाद के बीच खेला जाना है. इसमें तो कोई शक नहीं IPL टी-20 क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग है. दुनिया भर के बेस्ट क्रिकेटर्स 2 महीने के लिए भारतीय सरजमीं पर आए और अपने खेल का जौहर दिखाकर फैंस का मनोरंजन किया. पैसे के लिहाज से भी ये लीग सबसे बड़ा है, लेकिन सट्टेबाजी और मैच बुकिंग भी इस लीग के साथ जुड़ा हुआ है.
लाखों- करोड़ों रुपए सिर्फ मैच की जीत-हार पर ही नहीं बल्कि एक-एक छक्के, विकेट और एक-एक गेंद पर करोड़ों का सट्टा लगता है. इस बार भी सट्टा मार्केट खूब गर्म रहा है.
सट्टा बाजार में सट्टा लगाने वालों की पहली पसंद महेंद्र सिंह धोनी और उनकी अगुवाई वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स है. धोनी के हर एक छक्के पर सट्टा बाजार में चर्चा है. लोग धोनी पर सबसे ज्यादा पैसा लगा रहे हैं.
इस बार सट्टा मार्केट को लगता है कि एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स 2018 आईपीएल चैंपियन बनने के सबसे मजबूत दावेदार है. चेन्नई को इस बार का विजेता माना जा रहा है. बता दें, आईपीएल 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स के भाव सबसे कम रहे हैं.
सट्टा बाजार में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले अफगानी खिलाड़ी राशिद खान का नाम भी सट्टा बाजार में खूब छाया हुआ है. राशिद की भी एक-एक गेंद के हिसाब से रेट चल रहा है.
इन सबके अलावा सुरेश रैना, शेन वॉट्सन, युसूफ पठान, केन विलियमसन पर भी लोग सट्टा बाजार में जमकर पैसा लगा रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार सट्टा मार्केट 2,000 करोड़ से भी आगे जा चुका है. देश के बड़े-बड़े शहरों में बुकी एक्टिव रहे हैं.
बता दें, इस तरह की सट्टेबाजी कानून के खिलाफ है, पुलिस ऐसे लोगों पर अपनी नजरें लगातार बनाए हुए है.
ये भी पढ़ें- धोनी बस ‘22 रन’ बना दें, चेन्नई चैंपियन बन जाएगी!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)