ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL2018 Final, CSKvSRH: ये 5 खिलाड़ी बदल सकते हैं खेल का रुख 

चेन्नई के सामने हैदराबाद. किसकी होगी जीत कौन बनेगा किंग? 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आईपीएल और क्रिकेट के फैंस के लिए घड़ी का कांटा टाइम बम की तरह टिक टिक कर रहा है. बस अब कुछ ही घंटों बाद पता लग जाएगा कि इस बार इंडियन प्रीमियर लीग की ट्रॉफी किस टीम के शोकेस में अपनी जगह बनाएगी.

फाइनल मुकाबला है साउथ इंडिया के दो ऐतिहासिक शहरों के बीच. चेन्नई के सामने हैदराबाद है. धोनी की चेन्नई ने पहले क्वालीफायर में हैदराबाद को मात देकर फाइनल में सीधे जगह बनाई थी तो वहीं हैदराबाद ने दूसरे क्वालीफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स को चित करके फाइनल का टिकट कटाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दोनों में से किसी भी टीम के लिए जीत आसान नहीं होने वाली है, क्योंकि दोनों ही टीमों के पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो खेल को आखिरी गेंद तक पलटने का माद्दा रखते हैं.

आइए जानते हैं उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जिनकी परफॉर्मेंस ही टीम की हार और जीत फैसला करने वाली है.

केन विलियमसन

न्यूजीलैंड और हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन पूरे फॉर्म में हैं. वो आईपीएल के उन खिलाड़ियों में सबसे टॉप पर हैं जिन्होंने कप्तानी के साथ-साथ खुद की दमदार परफॉर्मेंस से टीम को जीत दिलाई है.

चेन्नई के सामने हैदराबाद. किसकी होगी जीत कौन बनेगा किंग? 
केन विलियमसन 
(फोटो: IPL)

कप्तानी के अलावा केन के पास ऑरेंज कैप है. मतलब केन से इस आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाये हैं. केन के नाम 688 रन दर्ज हैं. केन ने 16 मैचों में कुल 8 फिफ्टी, 59 चौके और 26 छक्के भी लगाए हैं. ऐसे में केन अपने बल्ले से कभी भी मैच पलट सकते हैं.

0

महेंद्र सिंह धोनी

बात एक और कप्तान की. नाम है महेंद्र सिंह धोनी. बेस्ट फिनिशर कहें या फिर कैप्टन कूल, दोनों ही मामलों में धोनी टॉप पर हैं. बल्ला चला तो मैच मुट्ठी में नहीं तो धोनी की कप्तानी की जादूगरी तो है ही. 150 के स्ट्राइक रेट से धोनी ने 3 फिफ्टी की मदद से अबतक इस आईपीएल में 15 मैच में 455 रन बनाए हैं. धोनी की खास बात यह रही कि वो 15 में से 9 मैच में नॉट आउट रहे हैं. धोनी ने 24 चौके और 30 छक्के भी लगाए हैं.

चेन्नई के सामने हैदराबाद. किसकी होगी जीत कौन बनेगा किंग? 
महेंद्र सिंह धोनी
(फोटो: IPL)
चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 8वीं बार फाइनल खेलेंगे, धोनी ने अभी तक सभी 11 आईपीएल सीजन में हिस्सा लिया है. धोनी ने 7 बार चेन्नई की तरफ से और एक बार पुणे की तरफ से फाइनल खेला है.

तो ऐसे में अगर धोनी इस फाइनल मुकाबले का रुख अपनी ओर मोड़ लेते हैं तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी. हैदराबाद को धोनी के बल्ले पर ही नहीं बल्कि उनकी कप्तानी पर भी नजर रखनी होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राशिद खान

हैदराबाद के फाइनल में पहुंचने के पीछे अगर एक नाम और लिया जाये तो वो है अफगानिस्तानी खिलाड़ी और हैदराबाद की बॉलिंग की रीढ़ कहे जाने वाले राशिद खान का. राशिद खान ने इस आईपीएल में अब तक 16 मैचों में 21 विकेट लिए हैं और इस आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वो दूसरे नंबर पर हैं.

चेन्नई के सामने हैदराबाद. किसकी होगी जीत कौन बनेगा किंग? 
आइपीएल-10 के अपने पहले मैच में मनदीप सिंह का विकेट लेने के बाद खुशी मनाते राशिद खान 
(फोटो: IPLT20.com)

राशिद खान ने अब तक बॉल से कमाल किया था लेकिन फाइनल में पहुंचने के लिए खेले गए क्वालीफायर में उनके बल्ले ने भी तूफान मचा दिया. रशीद ने इस मैच में 10 गेंदों पर 34 रन की आतिशी पारी खेली थी. उन्होंने 4 छक्के और 2 चौके भी लगाए थे. ऐसे में सिर्फ गेंद ही नहीं बल्कि उनके बल्ले से भी करिश्मा होने की उम्मीद लगाई जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अंबाती रायडू

अंबाती रायडू चेन्नई के वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस साल लगातार रन बनाए हैं. रायडू के नाम 596 रन हैं जिनमें एक शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं. रायडू सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर हैं. अगर शुरुआत में रायडू पिच पर टिक जाते हैं तो फिर चेन्नई के लिए बड़ा स्कोर बनाना या पीछा करना मुश्किल नहीं होगा.

चेन्नई के सामने हैदराबाद. किसकी होगी जीत कौन बनेगा किंग? 
रायडू ने इस IPL में अपने टी20 करियर का पहला शतक लगाया
(फोटो: IPL)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

शेन वॉट्सन

चेन्नई के पास ऑलराउंडर की बात करें तो उसमें एक नाम आता है अॉस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वॉट्सन का. वॉटसन ने 14 मैच में 438 रन बनाए हैं. जिसमें उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं. साथ ही 6 विकेट भी लिए हैं. हालांकि वो इस सीरीज में बहुत ज्यादा फॉर्म में नहीं दिखे लेकिन उनके बल्ले और गेंद में वो ताकत है कि वो खेल कभी भी पलट सकते हैं.

चेन्नई के सामने हैदराबाद. किसकी होगी जीत कौन बनेगा किंग? 

हैदराबाद के खिलाफ 9 में से चेन्नई ने 7 मैच जीते हैं

चेन्नई सुपरकिंग्स और सुपरराइजर्स हैदराबाद के बीच इस सीजन में 3 मैच हुए हैं. तीनों में चेन्नई जीती है. ओवरऑल मुकाबलों की बात करें तो वहां भी पलड़ा चेन्नई का भारी है. दोनों टीमें अब तक 9 बार आमने-सामने हुईं हैं. इनमें से 7 में चेन्नई और 2 में हैदराबाद जीती है.

ये भी पढ़ें- IPL2018 Final: धोनी बस ‘22 रन’ बना दें, चेन्नई चैंपियन बन जाएगी!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×