आईपीएल और क्रिकेट के फैंस के लिए घड़ी का कांटा टाइम बम की तरह टिक टिक कर रहा है. बस अब कुछ ही घंटों बाद पता लग जाएगा कि इस बार इंडियन प्रीमियर लीग की ट्रॉफी किस टीम के शोकेस में अपनी जगह बनाएगी.
फाइनल मुकाबला है साउथ इंडिया के दो ऐतिहासिक शहरों के बीच. चेन्नई के सामने हैदराबाद है. धोनी की चेन्नई ने पहले क्वालीफायर में हैदराबाद को मात देकर फाइनल में सीधे जगह बनाई थी तो वहीं हैदराबाद ने दूसरे क्वालीफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स को चित करके फाइनल का टिकट कटाया.
दोनों में से किसी भी टीम के लिए जीत आसान नहीं होने वाली है, क्योंकि दोनों ही टीमों के पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो खेल को आखिरी गेंद तक पलटने का माद्दा रखते हैं.
आइए जानते हैं उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जिनकी परफॉर्मेंस ही टीम की हार और जीत फैसला करने वाली है.
केन विलियमसन
न्यूजीलैंड और हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन पूरे फॉर्म में हैं. वो आईपीएल के उन खिलाड़ियों में सबसे टॉप पर हैं जिन्होंने कप्तानी के साथ-साथ खुद की दमदार परफॉर्मेंस से टीम को जीत दिलाई है.
कप्तानी के अलावा केन के पास ऑरेंज कैप है. मतलब केन से इस आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाये हैं. केन के नाम 688 रन दर्ज हैं. केन ने 16 मैचों में कुल 8 फिफ्टी, 59 चौके और 26 छक्के भी लगाए हैं. ऐसे में केन अपने बल्ले से कभी भी मैच पलट सकते हैं.
महेंद्र सिंह धोनी
बात एक और कप्तान की. नाम है महेंद्र सिंह धोनी. बेस्ट फिनिशर कहें या फिर कैप्टन कूल, दोनों ही मामलों में धोनी टॉप पर हैं. बल्ला चला तो मैच मुट्ठी में नहीं तो धोनी की कप्तानी की जादूगरी तो है ही. 150 के स्ट्राइक रेट से धोनी ने 3 फिफ्टी की मदद से अबतक इस आईपीएल में 15 मैच में 455 रन बनाए हैं. धोनी की खास बात यह रही कि वो 15 में से 9 मैच में नॉट आउट रहे हैं. धोनी ने 24 चौके और 30 छक्के भी लगाए हैं.
चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 8वीं बार फाइनल खेलेंगे, धोनी ने अभी तक सभी 11 आईपीएल सीजन में हिस्सा लिया है. धोनी ने 7 बार चेन्नई की तरफ से और एक बार पुणे की तरफ से फाइनल खेला है.
तो ऐसे में अगर धोनी इस फाइनल मुकाबले का रुख अपनी ओर मोड़ लेते हैं तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी. हैदराबाद को धोनी के बल्ले पर ही नहीं बल्कि उनकी कप्तानी पर भी नजर रखनी होगी.
राशिद खान
हैदराबाद के फाइनल में पहुंचने के पीछे अगर एक नाम और लिया जाये तो वो है अफगानिस्तानी खिलाड़ी और हैदराबाद की बॉलिंग की रीढ़ कहे जाने वाले राशिद खान का. राशिद खान ने इस आईपीएल में अब तक 16 मैचों में 21 विकेट लिए हैं और इस आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वो दूसरे नंबर पर हैं.
राशिद खान ने अब तक बॉल से कमाल किया था लेकिन फाइनल में पहुंचने के लिए खेले गए क्वालीफायर में उनके बल्ले ने भी तूफान मचा दिया. रशीद ने इस मैच में 10 गेंदों पर 34 रन की आतिशी पारी खेली थी. उन्होंने 4 छक्के और 2 चौके भी लगाए थे. ऐसे में सिर्फ गेंद ही नहीं बल्कि उनके बल्ले से भी करिश्मा होने की उम्मीद लगाई जा रही है.
अंबाती रायडू
अंबाती रायडू चेन्नई के वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस साल लगातार रन बनाए हैं. रायडू के नाम 596 रन हैं जिनमें एक शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं. रायडू सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर हैं. अगर शुरुआत में रायडू पिच पर टिक जाते हैं तो फिर चेन्नई के लिए बड़ा स्कोर बनाना या पीछा करना मुश्किल नहीं होगा.
शेन वॉट्सन
चेन्नई के पास ऑलराउंडर की बात करें तो उसमें एक नाम आता है अॉस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वॉट्सन का. वॉटसन ने 14 मैच में 438 रन बनाए हैं. जिसमें उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं. साथ ही 6 विकेट भी लिए हैं. हालांकि वो इस सीरीज में बहुत ज्यादा फॉर्म में नहीं दिखे लेकिन उनके बल्ले और गेंद में वो ताकत है कि वो खेल कभी भी पलट सकते हैं.
हैदराबाद के खिलाफ 9 में से चेन्नई ने 7 मैच जीते हैं
चेन्नई सुपरकिंग्स और सुपरराइजर्स हैदराबाद के बीच इस सीजन में 3 मैच हुए हैं. तीनों में चेन्नई जीती है. ओवरऑल मुकाबलों की बात करें तो वहां भी पलड़ा चेन्नई का भारी है. दोनों टीमें अब तक 9 बार आमने-सामने हुईं हैं. इनमें से 7 में चेन्नई और 2 में हैदराबाद जीती है.
ये भी पढ़ें- IPL2018 Final: धोनी बस ‘22 रन’ बना दें, चेन्नई चैंपियन बन जाएगी!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)