Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2018: धवन-विलियमसन का अर्धशतक, दिल्ली पर SRH की 9 विकेट से जीत

IPL 2018: धवन-विलियमसन का अर्धशतक, दिल्ली पर SRH की 9 विकेट से जीत

पॉइंट्स टेबल में हैदराबाद नंबर वन पर बनी हुई है, तो दिल्ली डेयरडेविल्स नीचे से नंबर पर है.

तरुण अग्रवाल
स्पोर्ट्स
Updated:
कप्तान केन विलियमसन (83*) और शिखर धवन (92*) 
i
कप्तान केन विलियमसन (83*) और शिखर धवन (92*) 
(फोटो: IPL)

advertisement

हैदराबाद ने दिल्ली को दी करारी शिकस्त

कप्तान केन विलियमसन (83*) और शिखर धवन (92*) ने मिलकर दिल्ली डेयरडेविल्स को उसी के घर 9 विकेट से करारी मात दे दी. ऋषभ पंत का शानदार शतक (128*) भी दिल्ली को जीत नहीं दिला पाया.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने पांच विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए. जिसके जवाब में हैदराबाद ने सिर्फ 18.5 ओवर में 1 विकेट खोकर 191 रन बना लिए.

IPL-11 में 42 मैच के बाद पॉइंट्स टेबल(फोटो: IPL)

15 ओवर का हाल

कप्तान केन विलियमसन (61) और शिखर धवन (75) क्रीज पर हैं. हैदराबाद को दिल्ली के खिलाफ जीतने के लिए अब 30 गेंदों पर 36 रन चाहिए.

हैदराबाद- 152/1

लक्ष्य- 188

कप्तान केन विलियमसन ने भी जड़ा अर्धशतक

हैदराबाद के लिए शिखर धवन के बाद कप्तान केन विलियमसन ने भी अर्धशतक जड़ दिया है. केन ने 38 गेंद पर अर्धशतक (53) ठोक दिया. उनके साथ शिखर धवन (74) भी क्रीज पर हैं.

14.1 ओवर में हैदराबाद- 143/1

लक्ष्य- 188

शिखर धवन का अर्धशतक

हैदराबाद की शुरुआत खराब हुई थी, लेकिन शिखर धवन ने अपने अर्धशतक की बदौलत पारी संभाल ली है. धवन ने 30 गेंद पर अर्धशतक (53) ठोक दिया है. उनके बाद कप्तान केन विलियमसन भी अर्धशतक जड़ने के करीब हैं.

11.3 ओवर में हैदराबाद- 109/1

लक्ष्य- 188

8 ओवर का हाल

कप्तान केन विलियमसन (20) और शिखर धवन (36) क्रीज पर हैं. हैदराबाद की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई थी. लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर पारी संभाली है.

हैदराबाद का स्कोर- 72/1

लक्ष्य- 188

5 ओवर का हाल

कप्तान केन विलियमसन (13) और शिखर धवन (10) क्रीज पर हैं.

हैदराबाद का स्कोर- 38/1

लक्ष्य- 188

हैदराबाद को पहला झटका

हैदराबाद को पहला झटका लग गया है. एलेक्स हेल्स 10 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हो गए. हर्षल पटेल ने उन्हें lbw कर दिया. अब कप्तान केन विलियमसन और शिखर धवन क्रीज पर हैं.

1.5 ओवर में हैदराबाद का स्कोर- 15/1

लक्ष्य- 188

हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरू

188 रनों की चुनौती हासिल करने के लिए हैदराबाद की टीम ने बल्लेबाजी शुरू कर दी है. शिखर धवन और एलेक्स हेल्स क्रीज पर हैं. ट्रेंट बाउल्ट ने पहले ओवर की गेंदबाजी की.

हैदराबाद को 188 की चुनौती

ऋषभ पंत की शानदार सेंचुरी (128) की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने हैदराबाद को 188 रनों की चुनौती दी है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 5 विकेट खोकर 187 रन बनाए. पंत ने 15 चौके और 7 छक्के जड़े हैं. ऋषभ के अलावा हर्षल पटेल ने सर्वाधिक 24 रन बनाए.

ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत ने ठोकी पहली IPL सेंचुरी, SRH के बॉलिंग लाइन अप को उधेड़ा

ग्लेन मैक्सवेल आउट

आखिरी ओवर में दिल्ली का पाचवां विकेट गिर गया है. ग्लेन मैक्सवेल 8 गेंद पर 9 रन बनाकर आउट हो गए.

19.1 ओवर में दिल्ली का स्कोर- 161/5

ऋषभ पंत की सेंचुरी

सलामी बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सिर्फ 56 गेंदों पर शानदार सेंचुरी ठोक दी है. पंत काफी आसानी से बल्लेबाजी कर रहे हैं, जिससे दिल्ली की पारी के रन रेट में भी काफी तेजी आ गई है. ऋषभ पंत IPL-11 में सेंचुरी ठोकने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं.

19 ओवर में दिल्ली का स्कोर- 160/4

DD v SRH: 16 ओवर का हाल

ऋषभ पंत (69) और ग्लेन मैक्सवेल (2) क्रीज पर हैं. दिल्ली अच्छे स्कोर की ओर आगे बढ़ रही है. पंत 48 गेंदों पर 10 चौके और 3 छक्के जड़ चुके हैं.

स्कोर- 124/4

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हर्षल पटेल रन आउट

दिल्ली की रनिंग बिटवीन द विकेट्स बहुत ही ज्यादा खराब रही है. खासकर पंत चाहे खुद अच्छा खेल रहे हों लेकिन उन्होंने इसी पारी में दूसरे बल्लेबाज को रन आउट करवा दिया है. हर्षल ने 24 रन बनाए. अब ऋषभ पंत और ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर हैं.

14 ओवर में दिल्ली का स्कोर- 98/4

ऋषभ पंत की फिफ्टी

ऋषभ पंत की फिफ्टी(फोटो: IPL)

पंत ने सिर्फ 31 गेंदों में शानदार फिफ्टी ठोकी है. वो काफी आसानी से बल्लेबाजी कर रहे हैं. दिल्ली की पारी के रनरेट में काफी तेजी आई है.

13 ओवर में दिल्ली का स्कोर- 94/3

दिल्ली की पारी में आई तेजी

ऋषभ पंत और हर्षल पटेल के बीच अच्छी साझेदारी हो रही है. दोनों ही बल्लेबाजों ने मिलकर पिछले 2 ओवर में 29 रन जोड़ लिए हैं. दिल्ली की पारी धीरे-धीरे ट्रैक पर लौट रही है.

12 ओवर में दिल्ली का स्कोर- 81/3

10 ओवर पूरे

दिल्ली की टीम के बल्लेबाज हैदराबाद की धांसू गेंदबाजी के सामने रन बनाने में काफी दिक्कत महसूस कर रहे हैं.

10 ओवर में दिल्ली का स्कोर- 52/3

कप्तान श्रेयस अय्यर रन आउट

ऋषभ पंत और अय्यर के बीच थोड़ा कंफ्यूजन हुआ और दिल्ली के कप्तान रन आउट हो गए. श्रेयस अय्यर ने सिर्फ 3 रन बनाए. अब हर्शल पटेल क्रीज पर उतरे हैं.

7.4 ओवर में दिल्ली का स्कोर- 43/3

पावरप्ले खत्म

शाकिब अल हसन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दिल्ली के दो विकेट चटका दिए हैं. दोनों ओपनर्स पृथ्वी शॉ और जेसन रॉय पवेलियन लौट चुके हैं.

6 ओवर में दिल्ली का स्कोर- 38/2

जेसन रॉय भी आउट

जेसन रॉय(फोटो: IPL)

पृथ्वी शॉ के बाद अगली गेंद पर जेसन रॉय भी पवेलियन लौट गए. 13 गेंद पर 11 रन बनाकर कैच आउट हो गए. शाकिब अल-हसन की गेंद पर श्रीवत्स गोस्वामी ने उन्हें लपक लिया. अब कप्तान श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर ऋषभ पंत क्रीज पर हैं.

4 ओवर में दिल्ली का स्कोर- 21/2

दिल्ली को पहला झटका

पृथ्वी शॉ ने दिल्ली को पहला झटका दिया है. 11 गेंद पर 9 रन बनाकर कैच आउट हो गए. शाकिब अल-हसन की गेंद पर शिखर धवन ने उन्हें लपक लिया.

3.5 ओवर में दिल्ली का स्कोर- 21/1

दिल्ली की बैटिंग शुरू

दिल्ली डेयरडेविल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है. पृथ्वी शॉ और जेसन रॉय क्रीज पर हैं. भुवनेश्वर कुमार पहले ओवर के लिए गेंदबाजी कर रहे हैं.

ये रही टीमें-

दिल्ली डेयरडेविल्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, विजय शंकर, पृथ्वी शॉ, जेसन रॉय, लियाम प्लकंट, हर्षल पटेल, शाबाज नदीम, अमित मिश्रा, ट्रेंट बाउल्ट.

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, शिखर धवन, शाकिब अल-हसन, मनीष पांडे, युसुफ पठान, एलेक्स हेल्स, श्रीवत्स गोस्वामी, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, राशिद खान.

दोनों टीमों के प्लेइंग-11 खिलाड़ियों के नाम(फोटो: IPL)

DD v SRH: दिल्ली ने जीता टॉस, सनराइजर्स हैदराबाद की पहले गेंदबाजी

दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. जबकि केन विलियमसन के नेतृत्व वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद को पहले गेंदबाजी का न्योता दिया है.

हैदराबाद ने दिल्ली को 9 विकेट से हराया

  • इंडियन प्रीमियर लीग-11 का 42वां मैच
  • दिल्ली डेयरडेविल्स vs सनराइजर्स हैदराबाद
  • कप्तान श्रेयस अय्यर vs कप्तान केन विलियमसन
  • SRH ने अपने पिछले 11 मैचों में से 9 जीते
  • DD ने 11 में से सिर्फ 3 मैच जीते

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 10 May 2018,06:42 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT