ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऋषभ पंत ने ठोकी पहली IPL सेंचुरी, SRH के बॉलिंग लाइन अप को उधेड़ा

ऋषभ ने सिर्फ 56 गेंदों में ही शतक ठोक दिया, वो भी टूर्नामेंट के सबसे मजबूत लाइनअप के खिलाफ

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के बल्लेबाज ऋषभ पंत ने हैदराबाद सनराइजर्स के खिलाफ शानदार पारी खेली. पंत ने हैदराबादी गेंदबाजों की जमकर धुलाई की और सीजन 11 में अपना पहला शतक ठोक दिया. पंत ने अपनी सेंचुरी सिर्फ 56 गेंदों में पूरी की और उन्होंने 63 गेंद में 128 रनों की पारी खेली. पंत के आईपीएल करियर का ये पहला शतक है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली की टीम एक समय बुरी तरह संघर्ष कर रही थी लेकिन ऋषभ पंत ने अकेले मोर्चा संभाला और उन्हें 20 ओवर में 187/5 के अच्छे स्कोर पर लेकर गए. ऋषभ ने अपनी पारी में 15 चौके और 7 लंबे छक्के लगाए. ऋषभ ने तीसरे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर के साथ 22, चौथे विकेट के लिए हर्षल पटेल के साथ 55 और पांचवें विकेट के लिए ग्लेन मैक्सवेल के साथ 63 रनों की साझेदारी की. इन 63 में से 53 रन खुद ऋषभ ने बनाए. मैक्सवेल के आउट होने के बाद विजय शंकर ने भी उनके साथ 26 रनों की साझेदारी की और यकीन मानिए ये 26 रन ऋषभ ने ही बनाए सिर्फ 5 गेंदों में.

पंत की इस आतिशी पारी की बदौलत दिल्ली ने आखिरी 5 ओवर में 76 रन बनाए और सिर्फ एक विकेट गंवाया. इसी के साथ ऋषभ पंत ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे आ गए हैं. पंत के 11 मैचों में 521 रन हो गए हैं. पंत आईपीएल में शतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी हैं. पंत ने 20 साल 218 दिन की उम्र में आईपीएल शतक ठोका, जबकि मनीष पांडे ने महज 19 साल 253 दिन में शतक लगाया था. अपने शतक के दौरान पंत ने 1000 आईपीएल रन भी पूरे कर लिए. पंत सबसे कम उम्र में 1 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. पंत ने संजू सैमसन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 21 साल 183 दिन की उम्र में 1 हजार रन पूरे किए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×