Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2018: बैंगलोर में चला डिविलियर्स शो, दिल्ली की करारी हार

IPL 2018: बैंगलोर में चला डिविलियर्स शो, दिल्ली की करारी हार

दिल्ली VS बैंगलोर | दोनों ही टीमों के लिए इस मैच में जीत बेहद जरूरी है

अभिनव राव
स्पोर्ट्स
Updated:
डिविलियर्स ने सिर्फ 39 गेंद पर बनाए 90 रन 
i
डिविलियर्स ने सिर्फ 39 गेंद पर बनाए 90 रन 
(फोटो: IPL)

advertisement

विराट कोहली ने जीता टॉस, गौतम गंभीर करेंगे पहले बल्लेबाजी

दोनों ही टीमों के लिए ये बेहद अहम मैच है. दोनों ही टीमें पॉइंट्स टेबल में काफी नीचे हैं और जीत के लिए तरस रही हैं. ऐसे में विराट कोहली ने चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर एक बेहद अहम टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. ताजा अपडेट के लिए जुड़े रहिए.

ये रही दोनों टीमें

दिल्ली की बेहद खराब शुरुआत

कप्तान गौतम गंभीर को बेहतरीन फॉर्म में चल रहे उमेश यादव ने आउट कर दिया है. गंभीर ने सिर्फ 3 रन बनाए. दिल्ली ने बेहद धीमी शुरुआत की है.

दिल्ली का स्कोर- 2.2 ओवर में 7/1

जेसन रॉय को चहल ने किया बोल्ड

दिल्ली की पारी सरक सरक कर आगे बढ़ रही है. बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहे हैं और इस बीच लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने ओपनर जेसन रॉय को अपनी गुगली में फंसा कर बोल्ड कर दिया. रॉय ने 16 गेंदों में सिर्फ 5 रन बनाए.

दिल्ली का स्कोर- 7 ओवर में 32/2

दिल्ली दिखा रही है दम

दो युवा बल्लेबाजों ने दिल्ली को मैच में वापसी करा दी है. श्रेयस अय्यर ने सिर्फ 29 गेंदों नें हाफ सेंचुरी ठोक दी लेकिन वॉशिंगटन सुंदर ने उन्हें अपना शिकार बना लिया. अय्यर ने 52 रनों की अच्छी पारी खेली. तो वहीं ऋषभ पंत उनका बहुत अच्छा साथ दिया. दोनों ही बल्लेबाजों ने बीच के ओवरों में तेजी से रन बनाए हैं और तीसरे विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी कर ली है.

अपनी पारी के दौरान श्रेयस अय्यर(फोटो: IPL)

दिल्ली का स्कोर- 13.5 ओवर में 98/3

मुश्किल में दिल्ली

ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर फ्लॉप हुए. चहल की गेंद पर रिवर्स स्वीप मारने के चक्कर में वो सिराज को कैच थमा बैठे. मैक्सवेल ने सिर्फ 4 रन बनाए.

दिल्ली का स्कोर- 15.3 ओवर में 105/4

प्रीति जिंटा की बल्ले-बल्ले

इस बीच कोलकाता को हराने के बाद पंजाब पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया है और वहीं से टीम की मालकिन प्रीति जिंटा की एक बेहद शानदार सेल्फी आई है.

यह भी पढ़ें: IPL 2018: प्रीति जिंटा आखिरी बार इतनी खुश 2014 में ही दिखी थीं!

पंत ने ठोकी फिफ्टी

ऋषभ पंत अपनी टीम के लिए अकेले लड़ रहे हैं. उन्होंने 34 गेंद में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की.

दिल्ली का स्कोर- 17 ओवर में 130/4

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पंत का प्रहार जारी

अकेले दम पर ये युवा बल्लेबाज बैंगलोर को गेंदबाजों की खबर ले रहा है. सिर्फ 45 गेंद खेलकर पंत ने 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से अभी तक 79 रन बना दिए हैं.

दिल्ली का स्कोर- 19 ओवर में 163/4

दिल्ली का जबरदस्त कमबैक, बैंगलोर को 175 रनों का लक्ष्य

15 ओवर तक दिल्ली 150 तक भी पहुंचती हुई नहीं दिखाई दे रही थी लेकिन ऋषभ पंत ने अचानक से चौकों-छक्कों की बरसात कर दी और दिल्ली के स्कोर को 174/5 पर ला खड़ा किया. पंत ने सिर्फ 48 गेंद पर 85 रन बनाए और आखिरी ओवर में आउट हुए. इस युवा बल्लेबाज ने 5वें विकेट के लिए राहुल तेवतिया के साथ 65 रन जोड़े जिनमें से 49 रन खुद बना डाले. आखिरी 5 ओर में दिल्ली ने 71 रन बनाए.

कोहली-डिविलियर्स पर बड़ी जिम्मेदारी

दिल्ली से मिले 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम ने शुरुआत अच्छी नहीं की थी. बैंगलोर के शुरुआती दो विकेट सिर्फ 29 रनों पर गिर गए थे. ओपनर मनन वोहरा सिर्फ 2 रन बना पाए तो वहीं क्विंटन डी कॉक ने 16 रनों की पारी खेली. फिलहाल कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने बैंगलोर की पारी को संभाल रखा है.

बैंगलोर का स्कोर- 8 ओवर में 66/2, लक्ष्य- 175

50 रन की हुई साझेदारी

दिल्ली के फैंस की धड़कनें बढ़ रही हैं. कोहली और डिविलियर्स ने मिलकर 33 गेंद पर 53 रन जोड़ लिए हैं और दोनों ही बड़ी आसानी से रन बना रहे हैं.

बैंगलोर का स्कोर- 10 ओवर में 82/2, लक्ष्य- 175

विराट कोहली का बोल्ट ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच

तेज गेंदबाज ट्रैंट बोल्ट ने इस आईपीएल सीजन का सबसे शानदार कैच लपक लिया है. बोल्ट ने विराट कोहली को चलता किया. हर्शल पटेल की गेंद पर डीप स्कवैर की तरफ एक बेहद कमाल का तेज तर्रार शॉट खेला. गेंद गोली की रफ्तार से छक्के के लिए जा रही थी लेकिन बीच में बिजली की रफ्तार से ट्रैंट बोल्ट आ गए और उन्होंने एक हाथ से कमाल का कैच लपककर मैदान पर सभी को हैरान कर दिया. विराट कोहली तो ऐसे शॉक में आए कि खड़े के खड़े रह गए. कोहली ने 26 गेंद में 30 रनों की पारी खेली.

बैंगलोर का स्कोर- 12 ओवर में 97/3, लक्ष्य- 175

डिविलियर्स ने पलट दिया मैच

कोहली के जाने के बाद से एबी डिविलियर्स अचानक से बहुत ज्यादा आक्रामक हो गए हैं और लगातार गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेज रहे हैं. पिछले तीन ओवर में बैंगलोर ने 43 रन बना डाले हैं. डिविलियर्स 34 गेंद पर 79 रन ठोक चुके हैं.

बैंगलोर का स्कोर- 15 ओवर में 140/3, लक्ष्य- 175

आसान जीत की ओर बैंगलोर

डिविलियर्स ने दिल्ली के मुंह से मैच लगभग छीन ही लिया है. अब बैंगलोर को 18 गेंद में 12 रनों की जरूरत है. क्रीज पर एबी के साथ मंदीप सिंह हैं.

बैंगलोर का स्कोर- 17 ओवर में 163/4, लक्ष्य- 175

बैंगलोर की बड़ी जीत, 6 विकेट से जीता मैच

और डिविलियर्स ने जीत का औपचारिकता पूरी कर दी. 18वें ओवर में ही मिस्टर 360 डिग्री ने बैंगलोर को अपनी मंजिल पर पहुंचा दिया. डिविलियर्स ने सिर्फ 39 गेंदों पर 90 रनों की पारी खेली. आरसीबी के लिए ये इस सीजन दूसरी जीत है तो वहीं दिल्ली के लिए चौथी हार है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 21 Apr 2018,07:47 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT