advertisement
दोनों ही टीमों के लिए ये बेहद अहम मैच है. दोनों ही टीमें पॉइंट्स टेबल में काफी नीचे हैं और जीत के लिए तरस रही हैं. ऐसे में विराट कोहली ने चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर एक बेहद अहम टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. ताजा अपडेट के लिए जुड़े रहिए.
कप्तान गौतम गंभीर को बेहतरीन फॉर्म में चल रहे उमेश यादव ने आउट कर दिया है. गंभीर ने सिर्फ 3 रन बनाए. दिल्ली ने बेहद धीमी शुरुआत की है.
दिल्ली की पारी सरक सरक कर आगे बढ़ रही है. बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहे हैं और इस बीच लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने ओपनर जेसन रॉय को अपनी गुगली में फंसा कर बोल्ड कर दिया. रॉय ने 16 गेंदों में सिर्फ 5 रन बनाए.
दो युवा बल्लेबाजों ने दिल्ली को मैच में वापसी करा दी है. श्रेयस अय्यर ने सिर्फ 29 गेंदों नें हाफ सेंचुरी ठोक दी लेकिन वॉशिंगटन सुंदर ने उन्हें अपना शिकार बना लिया. अय्यर ने 52 रनों की अच्छी पारी खेली. तो वहीं ऋषभ पंत उनका बहुत अच्छा साथ दिया. दोनों ही बल्लेबाजों ने बीच के ओवरों में तेजी से रन बनाए हैं और तीसरे विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी कर ली है.
ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर फ्लॉप हुए. चहल की गेंद पर रिवर्स स्वीप मारने के चक्कर में वो सिराज को कैच थमा बैठे. मैक्सवेल ने सिर्फ 4 रन बनाए.
इस बीच कोलकाता को हराने के बाद पंजाब पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया है और वहीं से टीम की मालकिन प्रीति जिंटा की एक बेहद शानदार सेल्फी आई है.
यह भी पढ़ें: IPL 2018: प्रीति जिंटा आखिरी बार इतनी खुश 2014 में ही दिखी थीं!
ऋषभ पंत अपनी टीम के लिए अकेले लड़ रहे हैं. उन्होंने 34 गेंद में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की.
अकेले दम पर ये युवा बल्लेबाज बैंगलोर को गेंदबाजों की खबर ले रहा है. सिर्फ 45 गेंद खेलकर पंत ने 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से अभी तक 79 रन बना दिए हैं.
15 ओवर तक दिल्ली 150 तक भी पहुंचती हुई नहीं दिखाई दे रही थी लेकिन ऋषभ पंत ने अचानक से चौकों-छक्कों की बरसात कर दी और दिल्ली के स्कोर को 174/5 पर ला खड़ा किया. पंत ने सिर्फ 48 गेंद पर 85 रन बनाए और आखिरी ओवर में आउट हुए. इस युवा बल्लेबाज ने 5वें विकेट के लिए राहुल तेवतिया के साथ 65 रन जोड़े जिनमें से 49 रन खुद बना डाले. आखिरी 5 ओर में दिल्ली ने 71 रन बनाए.
दिल्ली से मिले 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम ने शुरुआत अच्छी नहीं की थी. बैंगलोर के शुरुआती दो विकेट सिर्फ 29 रनों पर गिर गए थे. ओपनर मनन वोहरा सिर्फ 2 रन बना पाए तो वहीं क्विंटन डी कॉक ने 16 रनों की पारी खेली. फिलहाल कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने बैंगलोर की पारी को संभाल रखा है.
दिल्ली के फैंस की धड़कनें बढ़ रही हैं. कोहली और डिविलियर्स ने मिलकर 33 गेंद पर 53 रन जोड़ लिए हैं और दोनों ही बड़ी आसानी से रन बना रहे हैं.
तेज गेंदबाज ट्रैंट बोल्ट ने इस आईपीएल सीजन का सबसे शानदार कैच लपक लिया है. बोल्ट ने विराट कोहली को चलता किया. हर्शल पटेल की गेंद पर डीप स्कवैर की तरफ एक बेहद कमाल का तेज तर्रार शॉट खेला. गेंद गोली की रफ्तार से छक्के के लिए जा रही थी लेकिन बीच में बिजली की रफ्तार से ट्रैंट बोल्ट आ गए और उन्होंने एक हाथ से कमाल का कैच लपककर मैदान पर सभी को हैरान कर दिया. विराट कोहली तो ऐसे शॉक में आए कि खड़े के खड़े रह गए. कोहली ने 26 गेंद में 30 रनों की पारी खेली.
कोहली के जाने के बाद से एबी डिविलियर्स अचानक से बहुत ज्यादा आक्रामक हो गए हैं और लगातार गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेज रहे हैं. पिछले तीन ओवर में बैंगलोर ने 43 रन बना डाले हैं. डिविलियर्स 34 गेंद पर 79 रन ठोक चुके हैं.
डिविलियर्स ने दिल्ली के मुंह से मैच लगभग छीन ही लिया है. अब बैंगलोर को 18 गेंद में 12 रनों की जरूरत है. क्रीज पर एबी के साथ मंदीप सिंह हैं.
और डिविलियर्स ने जीत का औपचारिकता पूरी कर दी. 18वें ओवर में ही मिस्टर 360 डिग्री ने बैंगलोर को अपनी मंजिल पर पहुंचा दिया. डिविलियर्स ने सिर्फ 39 गेंदों पर 90 रनों की पारी खेली. आरसीबी के लिए ये इस सीजन दूसरी जीत है तो वहीं दिल्ली के लिए चौथी हार है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)