Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 11: दिल्ली,पंजाब जैसी फिसड्डी टीमों के पास औरेंज और पर्पल कैप 

IPL 11: दिल्ली,पंजाब जैसी फिसड्डी टीमों के पास औरेंज और पर्पल कैप 

IPL 2018 में लीग स्टेज तक दिल्ली के ऋषभ पंत के पास औरेंज तो वहीं पंजाब के एंड्रयू टाय के पास पर्पल कैप

अभिनव राव
स्पोर्ट्स
Updated:
ऋषभ पंत के पास औरेंज तो वहीं एंड्रयू टाय के पास पर्पल कैप
i
ऋषभ पंत के पास औरेंज तो वहीं एंड्रयू टाय के पास पर्पल कैप
(फोटो: IPL/BCCI)

advertisement

आईपीएल 2018 की लीग स्टेज के मुकाबले खत्म हो चुके हैं. रविवार को दिल्ली के मुंबई को हराने और पंजाब के खिलाफ चेन्नई के 100 रनों पर पहुंचते ही राजस्थान प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई. यानी अब प्लेऑफ में जो चार टीमें हैं उनके नाम हैं- हैदराबाद सनराइजर्स, चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स

लीग स्टेज में जो दो टीमें सबसे फिसड्डी रहीं वो दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब थी. दिल्ली सबसे नीचे 8वें तो पंजाब 7वें स्थान पर रही. इन टीमों ने टुकड़ों में अच्छा खेल दिखाया और पूरे टूर्नामेंट में निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. लेकिन इन टीमों से दो खिलाड़ी ऐसे हैं जो हर किसी पर भारी पड़े हैं.

ऋषभ पंत ने हैदराबाद के खिलाफ सेंचुरी ठोकी(फोटो: IPL)
बल्लेबाजी में दिल्ली के ऋषभ पंत अव्वल हैं तो वहीं गेंदबाजी में पंजाब के एंड्रयू टाय का जवाब किसी के पास नहीं था. 14 मैचों में 684 रनों के साथ ऋषभ पंत लीग स्टेज तक औरेंज कैप के हकदार रहे तो वहीं इतने ही मैचों में 24 विकेट लेकर एंड्रयू टाय  ने पर्पल कैप पर अपनी पकड़ बनाए रखी. 
एंड्रयू टाय ने टूर्नामेंट में 3 बार 4 विकेट हॉल लिए(फोटो: IANS)

ये दोनों टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हैं, ऐसे में बहुत संभावनाएं हैं कि ये दोनों खिलाड़ी आगे चलकर इस रेस में पीछे रह जाएंगे. ऋषभ पंत को सबसे बड़ी टक्कर केन विलियमसन (661रन) और अंबाती रायडू(586 रन) से मिलेगी. इन दोनों ही खिलाड़ियों को कम से कम दो-दो मैच खेलने का मौका मिलेगा, ऐसे में ऋषभ की औरेंज कैप मुश्किल में नजर आती है.

तो वहीं एंड्रयू टाय अपनी रेस में काफी आगे हैं क्योंकि प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई करने वाली टीमों के जो गेंदबाज उन्हें टक्कर दे सकते हैं वो काफी नीचे हैं. सिद्धार्थ कौल(17 विकेट), राशिद खान(16 विकेट) और सुनिल नरेन(16 विकेट) विकेट के मामले में टाय से बहुत पीछे हैं, उम्मीद कम ही है कि वो टाय से पर्पल कैप छीन पाएं.

यह भी पढ़ें: जानिए प्लेऑफ का पूरा टाइम टेबल

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 21 May 2018,04:31 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT