आईपीएल 2018 के लीग स्टेज के मुकाबले खत्म हो चुके हैं. 7 अप्रैल से शुरू हुआ 11वें सीजन का ये सफर अब अपने क्लाइमेक्स पर पहुंच गया है. 56 मैचों के बाद ये फैसला हो गया है कि आईपीएल 2018 की टॉप-4 टीमें कौन सी हैं. ये टीमें हैं- चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और राजस्थान आइए नजर डालते हैं इन टीमों के सफर पर...
प्लेऑफ का टाइम टेबल
क्वॉलीफायर 1: चेन्नई सुपर किंग्स VS सनराइजर्स हैदराबाद, 22 मई को मुंबई में
एलिमिनेटर: कोलकाता नाइट राइडर्स VS राजस्थान रॉयल्स, 23 मई को कोलकाता में
क्वॉलीफायर 2: लूजर Q1 VS विजेता एलिमिनेटर, 25 मई को कोलकाता में
फाइनल: विजेता Q1 VS विजेता Q2, 27 मई को मुंबई में
सनराइ़जर्स हैदराबाद
इस टीम ने टूर्नामेंट शुरू होने से कुछ दिन पहले ही अपना नया कप्तान चुना. क्योंकि डेविड वॉर्नर को सैंड पेपर मामले की वजह से से आईपीएल से बाहर किया गया था तो न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियमसन को औरेंज आर्मी का बॉस बना दिया गया. टीम ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. अपने पहले ही मैच में राजस्थान को 9 विकेट से हराया. इसके बाद टीम ने मुड़कर नहीं देखा और शुरुआती 11 मैचों में से 9 मुकाबले जीते. हालांकि आखिर के तीनों मैचों में सनराइजर्स को हार मिली है लेकिन फिर भी वो प्लेऑफ की टॉप-2 टीमों में रहे.
चेन्नई सुपर किंग्स
धोनी की कप्तानी में दो साल बाद लीग में वापसी कर रही इस टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और एक बार फिर प्लेऑफ में जगह बनाई. चेन्नई ने सीजन में शुरुआत दो बेहद रोमांचक मुकाबलों में जीत के साथ की. टीम में ज्यादातर खिलाड़ी काफी अनुभव वाले थे जिसका उन्हें पूरे टूर्नामेंट में फायदा हुआ. वॉट्सन, रायडू और ब्रावो जैसे खिलाड़ियों के उम्दा प्रदर्शन के अलावा इस टीम की कामयाबी का राज रहा एमएस धोनी का बल्ले से शानदार फॉर्म.
कोलकाता नाइट राइडर्स
दिनेश कार्तिक की कप्तानी में कोलकाता ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. टीम की नैया उनके विदेशी खिलाड़ियों ने पार करवाई. सुनील नरेन, क्रिस लिन और आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ी इस टीम की धुरी हैं. नाइट राइडर्स ने अपने 14 मैचों में से 8 मुकाबले जीते और 16 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरा स्थान हासिल किया. सीजन के बीच में टीम का फॉर्म थोड़ा खराब हो गया था लेकिन केकेआर ने अपने आखिरी तीनों मुकाबले जीते और प्लेऑफ में एंट्री मारी.
राजस्थान रॉयल्स
स्टीव स्मिथ के सैंडपेपर कांड में दोषी पाए जाने के बाद राजस्थान ने रहाणे को कप्तानी सौंपी. इस टीम की शुरुआत ढीली ही रही. टीम के दो सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स और जयदेव उनादकट पूरे सीजन फ्लॉप रहे लेकिन आखिर में लगातार 5 मैचों में अर्धशतक जमाकर जोस बटलर ने अपने दम पर टीम को प्लेऑफ में पहुंचा दिया. रॉयल्स ने अपने आखिरी 5 मुकाबलों में से 4 मैच जीते और पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर रहे.
IPL 11: दिल्ली,पंजाब जैसी फिसड्डी टीमों के पास औरेंज और पर्पल कैप
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)