advertisement
IPL 2018 शनिवार से शुरू हो रहा है. इस बार टूर्नामेंट में टीमें बिल्कुल नए अंदाज में नजर आ रही हैं. इस साल के जनवरी के आखिर में हुए ऑक्शन में बड़े-बड़े खिलाड़ी इस टीम से उस टीम में पहुंच गए हैं. सभी टीमें पहले से एक दम अलग नजर आ रही हैं. लेकिन, हो सकता है कि जिन फैंस ने उस वक्त खिलाड़ियों की नीलामी पर ध्यान न दिया हो, वो टीमों के नए स्ट्रक्चर के बारे में न जानते हों. कल को जब उनकी फेवरेट टीम का मैच हो और वो टीम बदली-बदली सी पाएं तो कंफ्यूज हो सकते हैं. इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं आईपीएल 2018 की आठों टीमों का पूरा स्ट्रक्चर. लिस्ट देख लीजिए और याद कर लीजिए कि आपकी टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम- एम एस धोनी, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, फाफ डुप्लेसी, हरभजन सिंह. ड्वेन ब्रावो, शेन वॉट्सन, केदार जाधव, अंबाति रायडू, इमरान ताहिर, कर्ण शर्मा, शार्दुल ठाकुर, जगदीसन नारायण, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, आसिफ केएम, लुंगी एंगिडी, कनिष्क सेठ, ध्रुव शौरी, मुरली विजय, सैम बिलिंग्स, मार्क वूड, क्षितिज शर्मा, चैतन्या बिशनोई, मोनू सिंह
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम: सुनील नरेन, मिचेल स्टार्क, आंद्रे रसेल, क्रिस लिन, दिनेश कार्तिक, रॉबिन उथप्पा, पीयूष चावला, ईशान जग्गी, कुलदीप यादव, शुभमान गिल, कमलेश नागरकोटी, नीतीश राणा, विनय कुमार. अपूर्व वानखेड़े, रिंकू सिंह, शिवम मावी, कैमरून डेलपोर्ट, मिचेल जॉनसन, जेवन सीयरलेस
दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम: ऋषभ पंत, क्रिस मॉरिस, श्रेयस अय्यर, गौतम गंभीर, ग्लेन मैक्सवेल, जेसन रॉय, कॉलिन मुनरो, मोहम्मद शमी, कगिसो रबादा, अमित मिश्रा, पृथ्वी शॉ, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, हर्षल पटेल, शहबाज नदीम, आवेश खान, डेनियल क्रिस्चन. जयंत यादव, गुरकीरत सिंह, ट्रैंट बोल्ट, मनजोत कालरा, अभिषेक शर्मा, संदीप लमिछ्छने, नमन ओझा, सयन घोष.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम: विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, सरफराज खान, ब्रैंडन मैक्कलम, क्रिस वोक्स, कोलन डी ग्रैंडहोम, क्विंटन डी कॉक, मोइन अली, उमेश यादव, युजवेंद चहल, मनन वोहरा, नवदीप सैनी, कुलवंत खेजरोलिया, अनिकेत चौधरी, मुर्गन अश्विन, मंदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, मोहम्मद सिराज, नेथन कुल्टरनाइल, अनिरुद्ध जोशी, पार्थिव पटेल, टिम साउथी, पवन देशपांडे
राजस्थान रॉयल्स की टीम: स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, अजिंक्या रहाणे, स्टुअर्ट बिन्नी, संजू सैमसन, जॉस बटलर, राहुल त्रिपाठी, डार्सी शॉर्ट, जॉफ्रा आर्चर, गोथम क्रिशनप्पा, धवन कुलकर्णी, जयदेव उनादकट, अंकित शर्मा, अनुरीत कथूरिया, जहीर खान, श्रेयस गोपाल, एमएस मिथुन, प्रशांत चोपड़ा, बेन लॉफिन, महिपाल लोमरोर, जतिन सक्सेना, आर्यमान बिरला, दुष्मंता चमीरा
किंग्स XI पंजाब की टीम: आर अश्विन, युवराज सिंह, क्रिस गेल, केएल राहुल, अक्षर पटेल, करुण नायर, डेविड मिलर, एरॉन फिंच, मार्कस स्टोनिस, मयंक अग्रवाल, अंकित सिंह राजपूत, मनोज तिवारी, मोहित शर्मा, मुजीब जदरां, बरिंदर सरां, एंड्रयू टाय, अक्षदीप नाथ, बेन ड्वारशुज, प्रदीप साहू, मयंक डागर, मंजूर दार
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम: डेविड वॉर्नर, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, शाकिब अल हसन, केन विलियमसन, मनीष पांडे, कार्लोस ब्रैथवेट, यूसुफ पठान, ऋद्धिमान साहा, राशिद खान, दीपक हुड्डा, रिकी भुई, सिद्धार्थ कॉल, टी नटराजन, बसिल थंपी, खलील अहमद, मोहम्मद नबी, संदीप शर्मा, सचिन बेबी, क्रिस जॉर्डन, बिली स्टेनलेक, तन्मय अग्रवाल, श्रीवत्स गोस्वामी, बिपुल शर्मा, मेहदी हसन
मुंबई इंडियंस की टीम: रोहित शर्मा, केयरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मुस्तफिजुर रहमान, पैट कमिंस, सूर्य कुमार, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन, राहुल चाहर, इवन लुइस, सौरभ तिवारी, बेन कटिंग, प्रदीप सांगवान, जेपी ड्यूमिनी, मिचेल मैक्लेगन, तदिंदर ढिल्लन, शरद लांबा, सिधेश लाड, आदित्य तारे, मयंक मारकंडे, अकिला धनंजय, मोहसिन खान, अनुकूल रॉय, निधीष एमडी दिनेशन
ये भी पढ़ें-
IPL 2018: आंधी या बरसात, अपनी पहली टीम का इन्होंने नहीं छोड़ा साथ!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)