Home Sports IPL 2019: दिल्ली की 5 विकेट से जीत, राजस्थान रॉयल्स बाहर
IPL 2019: दिल्ली की 5 विकेट से जीत, राजस्थान रॉयल्स बाहर
दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में अजिंक्य रहाणे ने शतक लगाया था
सुमित सुन्द्रियाल
स्पोर्ट्स
Updated:
i
null
(फोटोः IPL)
✕
advertisement
दिल्ली ने आखिरी लीग मैच में राजस्थान को 5 विकेट से हरा दिया. इस हार के साथ राजस्थान IPL से बाहर हो गई है. ऋषभ पंत ने 52 रन बनाए. दिल्ली प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. राजस्थान के लिए इश सोढी ने 3 विकेट लिए. राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में सिर्फ 115 रन बनाए थे.
MATCH 53, DCvRR: क्या है राजस्थान और दिल्ली के लिए इस मैच की चुनौती?
दिल्ली को मैच से पहले बड़ा झटका लगा है. सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा चोट के कारण वापस अपने देश दक्षिण अफ्रीका लौट गए हैं. वहीं राजस्थान भी अपने कप्तान स्टीव स्मिथ के बिना ही इस मैच में उतरेगी.
MATCH 53, DCvRR: कैसे पहुंच सकती है राजस्थान प्लेऑफ में?
आज का मैच जीतकर राजस्थान 13 प्वाइंट्स के साथ चौथे नंबर पर पहुंच जाएगी.
राजस्थान चाहेगी कि आज रात बैंगलोर भी हैदराबाद को हरा दे.
रविवार को चेन्नई के खिलाफ पंजाब और मुंबई के खिलाफ कोलकाता की हार से राजस्थान पहुंच जाएगी आखिरी 4 में.
MATCH 53, DCvRR: राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीता, पहले बैटिंग करेंगे
MATCH 53, DCvRR: दिल्ली ने टीम में किए 2 बदलाव, ईशांत की वापसी
दिल्ली की टीम में कीमो पॉल और ईशांत शर्मा को शामिल किया गया है.
क्रिस मौरिस और सुचित प्लेइंग इलेवन से बाहर.
दिल्ली ने ईशांत और कीमो पॉल को फिर से मौका दिया है(फोटोः IPL)
MATCH 53, DCvRR: राजस्थान ने भी किए प्लेइंग इलेवन में 2 चेंज
इश सोढी और कृष्णप्पा गौतम को मिला है मौका
स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैं, जबकि जयदेव उनादकट को ड्रॉप किया गया है
राजस्थान ने जयदेव उनादकट को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया है(फोटोः IPL)
MATCH 53, DCvRR: रहाणे और लिविंगस्टोन क्रीज पर
राजस्थान के लिए अजिंक्य रहाणे और लियाम लिविंगस्टोन ओपनिंग करने आए हैं.
दिल्ली की गेंदबाजी की जिम्मेदारी ट्रेंट बोल्ट ने संभाली है.
MATCH 53, DCvRR: दूसरे ओवर में ही रहाणे आउट
कप्तान रहाणे दूसरे ओवर की आखिरी बॉल पर ही आउट हो गए. रहाणे सिर्फ 2 रन बना पाए.
ईशांत शर्मा ने रहाणे का विकेट लिया. धवन ने कैच पकड़ा
MATCH 53, DCvRR: दिल्ली की अच्छी शुरुआत
दिल्ली ने पहले 3 ओवर में सिर्फ 15 रन दिए हैं और अजिंक्य रहाणे का विकेट ले लिया है.
ईशांत शर्मा ने शुरु में ही विकेट लेकर दिल्ली को अच्छी शुरुआत दिलाई(फोटोः IPL)
MATCH 53, DCvRR: ईशांत ने दिलाई दिल्ली को दूसरी सफलता
लियाम लिविंगस्टोन सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए हैं. लिविंगस्टोन को ईशांत शर्मा ने बोल्ड कर राजस्थान को दूसरा झटका दिया.
ईशांत शर्मा ही अभी तक दोनों विकेट ले गए हैं.
MATCH 53, DCvRR: सैमसन भी आउट, राजस्थान को तीसरा झटका
तेजी से रन लेने के चक्कर में महिपाल लोमरोर और संजू सैमसन के बीच कंफ्यूजन हुआ और सैमसन 5 रन पर रन आउट हो गए.
MATCH 53, DCvRR: राजस्थान का चौथा विकेट भी गिरा, महिपाल आउट
राजस्थान की स्थिति खराब, छठवें ओवर में ही चौथा विकेट गिरा.
महिपाल लोमरोर सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए हैं.
ईशांत शर्मा ने अपने तीसरे ओवर में ही 3 विकेट ले लिए हैं.
MATCH 53, DCvRR: ऐसे आउट हुए सैमसन
MATCH 53, DCvRR: राजस्थान ने पूरे किए 50 रन
लगातार गिरते हुए विकेटों के बीच राजस्थान ने 9 ओवर में 51 रन बना लिए हैं.
क्रीज पर रियान पराग और श्रेयस गोपाल मौजू हैं.
MATCH 53, DCvRR: 11 ओवर के बाद राजस्थान के 57 रन
रियान पराग और श्रेयस गोपाल क्रीज पर टिके हुए हैं. दोनों ने मिलकर पांचवे विकेट के लिए 27 रन जोड़ लिए हैं.
पराग एक छोर पर टिके हुए हैं और राजस्थान का स्कोर आगे बढा रहे हैं.(फोटोः IPL)
MATCH 53, DCvRR: गोपाल भी आउट, आधी टीम पैवेलियन में
अमित मिश्रा की बॉल पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में गोपाल क्रीज से बाहर आ गए और ऋषभ पंत ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया.
MATCH 53, DCvRR: बिन्नी भी आउट, मिश्रा को लगातार दूसरा विकेट
अमित मिश्रा ने लगातार 2 बॉल पर 2 विकेट ले लिए हैं. स्टुअर्ट बिन्नी पहली ही गेंद पर आउट हो गए.
अमित मिश्रा अपने करियर की तीसरी IPL हैट्रिक से चूक गए, लेकिन 3 विकेट ले लिए.(फोटोः IPL)
MATCH 53, DCvRR: हैट्रिक से चूके मिश्रा, बोल्ट ने कैच छोड़ा
अमित मिश्रा अपनी तीसरी हैट्रिक से चूक गए.
कृष्णप्पा गौतम ने पहली ही बॉल पर ऊंचा शॉट खेल दिया लेकिन ट्रेंट बोल्ट कैच नहीं पकड़ पाए.
हैट्रिक से चूकने की निराशा अमित मिश्रा छुपा नहीं पाए(फोटोः IPL)
MATCH 53, DCvRR: ऋषभ पंत की सबसे ज्यादा स्टंपिंग
अमित मिश्रा की बॉल पर गोपाल को स्टंप आउट कर पंत ने इस सीजन में 6 स्टंपिंग कर ली हैं.
पंत के बाद दूसरे नंबर पर धोनी हैं, जिन्होंने 5 स्टंपिंग की हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
MATCH 53, DCvRR: राजस्थान ने सातवां विकेट खोया, गौतम भी आउट
अमित मिश्रा ने तीसरा विकेट ले लिया है. कृष्णप्पा गौतम बाउंड्री पर ईशांत शर्मा को कैच दे बैठे.
राजस्थान ने सिर्फ 65 रन पर 7 विकेट खो दिए हैं.
MATCH 53, DCvRR: आखिरी ओवर में बनाने होंगे तेज रन
राजस्थान ने 16 ओवर में सिर्फ 75 रन बनाए हैं. रियान पराग अभी क्रीज पर हैं. उन पर आखिरी ओवर्स में रनरेट बढाने की जिम्मेदारी होगी.
रियान पराग ने एक बार फिर राजस्थान की पारी को संभाला है(फोटोः IPL)
MATCH 53, DCvRR: 100 रन से पहले 8वां विकेट भी गिरा
इश सोढी भी 6 रन बनाकर आउट हो गए हैं. ट्रेंट बोल्ट को अपना पहला विकेट मिला है.
MATCH 53, DCvRR: कीमो पॉल चोटिल, मैदान से बाहर गए
दिल्ली के गेंदबाज कीमो पॉल 19वें ओवर की पहली गेंद कराने के बाद चोटिल हो गए और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.
MATCH 53, DCvRR: राजस्थान ने 19वें ओवर में पूरे किए 10 रन
20वें ओवर की पहली ही बॉल में रियान पराग ने छक्का जड़ दिया, जो इस मैच का दूसरा ही छक्का है.
MATCH 53, DCvRR: पराग की फिफ्टी, सबसे युवा बल्लेबाज
पराग ने बोल्ट पर एक और छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया.
17 साल के पराग IPL में फिफ्टी मारने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने.
IPL में फिफ्टी लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज हैं रियान पराग(फोटोः IPL)
MATCH 53, DCvRR: राजस्थान ने दिल्ली को दिया 116 रन का लक्ष्य
रियान पराग ने अपने 7वें IPL मैच में ही फिफ्टी जड़कर राजस्थान को शर्मनाक स्थिति से बचाया.
पराग ने 49 गेंद पर 50 रन बनाए. इसमें आखिरी ओवर में लगाए 2 छक्के भी शामिल हैं.
दिल्ली के लिए अमित मिश्रा और रियान पराग ने 3-3 विकेट लिए.
MATCH 53, DCvRR: दिल्ली की बैटिंग शुरू
शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ओपनिंग के लिए उतरे हैं.
राजस्थान की ओर से गौतम गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे हैं.
MATCH 53, DCvRR: दिल्ली का पहला विकेट गिरा, धवन आउट
इश सोढी ने धवन को 28 रन के स्कोर पर आउट कर दिया. धवन सिर्फ 16 रन बना सके.
धवन ने शुरुआत तो तेज की, लेकिन ज्यादा आगे अपनी पारी को नहीं बढा सके.(फोटोः IPL)
MATCH 53, DCvRR: लगातार दूसरा विकेट गिरा, शॉ भी आउट
इश सोढी ने लगातार 2 बॉल में 2 विकेट ले लिए हैं. धवन के बाद पृथ्वी शॉ भी आउट हो गए हैं. शॉ सिर्फ 8 रन बना पाए.
सोढी ने लगातार 2 विकेट लेकर राजस्थान की उम्मीदें जगाईं.(फोटोः IPL)
MATCH 53, DCvRR: पंत ने लगाए पराग पर लगातार 2 छक्के, 50 के पार दिल्ली
दिल्ली ने 7वें ओवर में 50 रन का स्कोर पार कर लिया है. पराग के ओवर में पंत ने लगातार 2 छक्के जड़े.
MATCH 53, DCvRR: दिल्ली का तीसरा विकेट भी गिरा, अय्यर आउट
श्रेयस गोपाल ने अपने दूसरे ओवर में दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर को आउट कर दिया. अय्यर ने 15 रन बनाए.
गोपाल ने इस सीजन में अपना 19वां विकेट लिया(फोटोः IPL)
MATCH 53, DCvRR: क्या फिर दिल्ली को जिताएंगे पंत?
राजस्थान और दिल्ली के पिछले मैच में ऋषभ पंत ने 78 रन बनाकर दिल्ली को जीत दिलाई थी. आज लक्ष्य ज्यादा बड़ा नहीं है लेकिन दिल्ली ने भी जल्दी अपने 3 विकेट खो दिए.
पंत के ऊपर एक बार फिर मैच खत्म करने की जिम्मेदारी होगी.(फोटोः IPL)
MATCH 53, DCvRR: 10 ओवर में दिल्ली के 70 रन
दिल्ली ने 10 ओवर में 70 रन पूरे कर लिए हैं. ऋषभ पंत 23 रन और कोलिन इनग्राम 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
MATCH 53, DCvRR: जीत से सिर्फ 35 रन दूर दिल्ली
ऋषभ पंत और कोलिन इनग्राम दिल्ली को 13वें ओवर में 81 रन तक ले आए हैं.
MATCH 53, DCvRR: दिल्ली को चौथा झटका, इनग्राम आउट
इश सोढी ने इनग्राम को आउट कर अपना तीसरा विकेट लिया.
इनग्राम एक बार फिर असफल रहे और सिर्फ 12 रन बना पाए.
इश सोढी ने एक बार फिर दिल्ली की साझेदारी को तोड़ा.(फोटोः IPL)
MATCH 53, DCvRR: जीत से 10 रन दूर दिल्ली ने खोया 5वां विकेट
दिल्ली को जीत के लिए सिर्फ 10 रन की जरूरत है. हालांकि टीम ने अपना पांचवां विकेट भी खो दिया है.
शेरफेन रदरफोर्ड सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए.
MATCH 53, DCvRR: दिल्ली ने राजस्थान को 5 विकेट से हराया, राजस्थान बाहर
ऋषभ पंत ने 17वें ओवर की पहली बॉल पर छक्का जड़कर मैच दिल्ली के नाम किया.
इस जीत के साथ ही दिल्ली 18 प्वाइंट्स लेकर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.
अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में राजस्थान राजस्थान की ये 7वीं हार है.
ऋषभ पंत ने 38 बॉल पर 53 रन बनाए.
MATCH 53, DCvRR: अमित मिश्रा मैन ऑफ द मैच
4 ओऴर में 17 रन देकर 3 विकेट लेने वाले अमित मिश्रा को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला.
(फोटोः IPL)
MATCH 53, DCvRR: दिल्ली दूसरे स्थान पर पहुंची.
दिल्ली के 18 प्वाइंट्स हो गए हैं. हालांकि चेन्नई बेहतर रनरेट के कारण टॉप पर कायम है.
(फोटोः IPL)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)