इंडियन प्रीमियर लीग का 12वां सीजन अपने आखिरी पड़ाव पर आ चुका है. शनिवार और रविवार को सभी टीमें अपने आखिरी लीग मैच खेलेंगी. पहला मुकाबला शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, जबकि राजस्थान के लिए ये मैच हर हाल में जीतना जरूरी है.
राजस्थान के लिए प्लेऑफ की लड़ाई
राजस्थान अपने आखिरी मैच में जीत हासिल कर प्लेऑफ की लड़ाई को रनरेट तक ले जाना चाहेगी. राजस्थान का पिछला मैच बारिश के कारण मैच रद्द हो गया था और टीम को बैंगलोर के साथ प्वाइंट बांटने पड़े थे.
अब राजस्थान के 13 मैच में 11 प्वाइंट्स हैं. आज का मैच जीतकर राजस्थान सीजन में पहली बार चौथे नंबर पर पहुंच सकती है.
वहीं, इस मैच को जीतकर दिल्ली पहले स्थान पर पहुंचना चाहेगी. पिछले मैच में चेन्नई से बुरी तरह हारने वाली दिल्ली को अपना पहला स्थान खोना पड़ा था और साथ ही टीम के रनरेट पर भी बुरा असर पड़ा था. प्वाइंट्स टेबल में टॉप-2 में रहने का फायदा ये होगा कि प्लेऑफ में जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी, जबिक हारने वाली टीम को एक मौका और मिलेगा.
स्टार खिलाड़ियों के बिना दोनों टीम
दिल्ली को मैच से पहले बड़ा झटका लगा है. सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा चोट के कारण वापस अपने देश दक्षिण अफ्रीका लौट गए हैं. दिल्ली को रबाडा की कमी चेन्नई के खिलाफ मैच में महसूस हुई थी.
वहीं राजस्थान भी अपने कप्तान स्टीव स्मिथ के बिना ही इस मैच में उतरेगी. स्मिथ वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए वापस ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैं. टीम ने पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे को फिर से टीम की कप्तानी सौंपी है.
श्रेयस गोपाल vs धवन-पंत
इस मैच में श्रेयस गोपाल के सामने एक बार फिर शिखर धवन और ऋषभ पंत होंगे. गोपाल इस सीजन में कोहली, डिविलियर्स जैसे बल्लेबाजों को आउट कर चुके हैं.
दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में भी गोपाल ने धवन और पृथ्वी शॉ के विकेट लिए थे, लेकिन पंत ने उन पर जमकर रन बनाए थे. इसलिए कोटला की पिच पर ये मजेदार मुकाबला होगा.
पंत ने उस मैच में 36 गेंदों पर 78 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई थी. वहीं राजस्थान की ओर से अजिंक्य रहाणे ने भी शानदार शतक जमाया था. राजस्थान की बल्लेबाजी एक बार फिर रहाणे और संजू सैमसन पर निर्भर रहेगी.
ये हैं DC और RR की टीमें
दिल्ली: श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, अमित मिश्रा, अवेश खान, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, कॉलिन मुनरो, क्रिस मौरिस, संदीप लामिछाने, ट्रेंट बोल्ट, शिखर धवन, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, अंकुश बैंस, नाथू सिंह, कोलिन इंग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड.
राजस्थान : अजिंक्य रहाणे, कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, स्टीव स्मिथ, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शुभम रंजाने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियान पराग.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)