Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2019, Match 38: SRH vs KKR का मैच आज, कब और कहां देखें LIVE

IPL 2019, Match 38: SRH vs KKR का मैच आज, कब और कहां देखें LIVE

कोलकाता और हैदराबाद का मैच शाम 4 बजे से शुरू होगा.

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
आंद्रे रसेल को रोकना हैदराबाद के लिए बड़ी चुनौती होगी.
i
आंद्रे रसेल को रोकना हैदराबाद के लिए बड़ी चुनौती होगी.
(फोटोः IPL)

advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग-12 के 38वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला अपने होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होगा. हैदराबाद 8 मैच में 4 जीत के बाद 8 पॉइंट्स लेकर टेबल में पांचवे नंबर पर है. वहीं, लगातार 4 मैच हार चुकी कोलकाता के भी 9 मैच में 8 पॉइंट्स हैं, लेकिन वो छठवें नंबर पर हैं.

पिछली बार जब दोनों टीमें कोलकाता में एक-दूसरे से भिड़ी थीं, तो ईडनगार्डन्स में आंद्रे रसेल का तूफान देखने को मिला था. रसेल ने सिर्फ 19 बॉल पर 49रन बनाकर कोलकाता को जीत दिलाई थी.

कब-कहां-कैसे देखें SRH vs KKR का मैच?

  • कहां होगा मैच: SRH vs KKR का मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
  • कितने बजे मैच शुरू होगा: इस मुकाबले का टॉस भारतीय समयानुसार 3.30 बजे होगा. पहली इनिंग 4 बजे शुरू होगी.
  • कहां देखें: हैदराबाद और कोलकाता के बीच IPL का 38वां मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर देख सकते हैं.
  • हिंदी कमेंट्री: आईपीएल के मैचों की हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है.
  • ऑनलाइन कहां देखें: SRH vs KKR मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आप Hot Star पर देख सकते हैं
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

SRH और KKR का स्‍क्‍वॉड

हैदराबाद : भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), केन विलियम्सन, डेविड वार्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी, शहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टानलेक.

कोलकाता : दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, जो डेनली, लॉकी फर्ग्युसन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, हैरी गर्नले, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, संदीप वॉरियर, केसी करियप्पा, शुभमन गिल, श्रीकांत मुंधे, निखिल नाइक, पृथ्वी राज और प्रसिद्ध कृष्णा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT