Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2019: SRH को हराकर क्या हार का सिलसिला तोड़ पाएगी KKR? 

IPL 2019: SRH को हराकर क्या हार का सिलसिला तोड़ पाएगी KKR? 

हैदराबाद को इस सीजन में एक बार हरा चुकी है कोलकाता नाइट राइडर्स.

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
कोलकाता लगातार 4 मैच हार चुकी है और ये मैच जीतना जरूरी है.
i
कोलकाता लगातार 4 मैच हार चुकी है और ये मैच जीतना जरूरी है.
(फोटोः IPL)

advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को 2 पूर्व चैंपियंस का मुकाबला होगा. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद के सामने होगी दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स. दोनों टीमें इस मैच को जीतकर पॉइंट्स टेबल में स्थिति मजबूत करना चाहेंगी.

हैदराबाद अभी तक 8 मैच खेलकर 4 जीत दर्ज की है. वहीं कोलकाता ने एक मैच ज्यादा खेला और 9 मैच में 4 जीत के बाद छठे नंबर पर है.

कुछ ही खिलाड़ियों पर निर्भर दोनों टीम

हैदराबाद की टीम बैटिंग में अपने ओपनर्स डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो की अच्छी फॉर्म पर निर्भर है. इसका खामियाजा भी टीम को भुगतना पड़ा है, जब कई मौकों पर मिडिल ऑर्डर टीम को संभालने में असफल रहा है. टीम के पास राशिद खान, भुवनेश्वर और मोहम्मद नबी जैसे असरदार गेंदबाज भी हैं, जो टीम की जीत में अहम भूमिका निभा चुके हैं.

दूसरी तरफ कोलकाता के प्रदर्शन में लगातार उतार-चढाव दिखा है.

इस सीजन में टीम आंद्रे रसेल की पावर-हिटिंग पर ज्यादा निर्भर दिखी है और रसेल ने अपने दम पर KKR को हार के मुंह से निकाला है. नीतीश राणा ने भी कुछ अच्छी पारियां खेली हैं. रॉबिन उथप्पा की फॉर्म और टीम की बॉलिंग सबसे बड़ी परेशानी बनी हुई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

SRH को हरा चुकी है KKR

इस सीजन में जब दोनों टीमें पिछली बार एक-दूसरे भिड़ी थीं, तो KKR ने रसेल के 19 गेंदों पर 49 रन की बदौलत मैच SRH के हाथ से छीन लिया था.

ऐसा है SRH और KKR का स्‍क्‍वॉड

हैदराबाद : भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), केन विलियम्सन, डेविड वार्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी, शहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टानलेक.

कोलकाता : दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, जो डेनली, लॉकी फर्ग्युसन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, हैरी गर्नले, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, संदीप वॉरियर, केसी करियप्पा, शुभमन गिल, श्रीकांत मुंधे, निखिल नाइक, पृथ्वी राज और प्रसिद्ध कृष्णा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT