Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2019: KKRvsRCB, 10 रन से जीता बैंगलोर, सीजन की दूसरी जीत

IPL 2019: KKRvsRCB, 10 रन से जीता बैंगलोर, सीजन की दूसरी जीत

KKR vs RCB मुकाबले की हर अपडेट

सुमित सुन्द्रियाल
स्पोर्ट्स
Updated:
(फोटोः IPL)
i
null
(फोटोः IPL)

advertisement

KKR vs RCB- दोनों टीमों के लिए है जीत जरूरी

इंडियन प्रीमियर लीग-12 के 35वें मैच में रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर ने कोलकाता को उनके घर में 10 रन से हरा दिया. 9वें मैच में RCB की ये दूसरी जीत है. कोलकाता के लिए नीतीश राणा ने सबसे ज्यादा 86 रन बनाए. पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 213 रन बनाए. RCB के कप्तान विराट कोहली ने सीजन में अपना पहला शतक लगाया. कोहली के अलावा मोईन अली ने भी तेजी से 66 रन बनाए.

इस जीत के बाद RCB की लीग में बने रहने की उम्मीद अभी बची हुई है. वहीं हार से KKR ने तीसरे स्थान पर पहुंचने का मौका गंवा दिया है. 9 मैच में 2 जीत के बाद 4 पॉइंट्स के साथ RCB अभी भी आखिरी पायदान पर है. जबकि पांचवी हार के बाद KKR अभी भी छठें नंबर पर है.

KKRvRCB: ईडन गार्डन्स में KKR ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

KKRvRCB: RCB के लिए थोड़ी खुशी, थोड़ा गम,

आज के मैच से RCB के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स बीमार होने के कारण बाहर, उनकी जगह हैनरिख क्लैसन डेब्यू कर रहे हैं.

वहीं तेज गेंदबाज डेल स्टेन की 9 साल बाद RCB में वापसी.

RCB- विराट कोहली (C), अक्षदीप नाथ, मोईन अली, युजवेंद्र चहल, हैनरिख क्लैसन, मोहम्मद सिराज, पवन नेगी, पार्थिव पटेल (W), नवदीप सैनी, डेल स्टेन, मार्कस स्टोइनिस,

RCB में आज डिविलयर्स की जगह क्लैसन शामिल, स्टेन की बैंगलोर में वापसी(फोटोः IPL)

KKRvRCB- KKR की टीम में कोई बदलाव नहीं

KKR- दिनेश कार्तिक (C) (W), पीयूष चावला, हैरी गर्नी, कुलदीप यादव, क्रिस लिन, सुनील नारायण, प्रसिद्ध कृष्णा, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, शुभमन गिल, रॉबिन उथप्पा,

पिछले मैच में इस टीम के साथ उतरी थी KKR, मिली थी हार(फोटोः IPL)

KKRvRCB- मैच से पहले डेल स्टेन का RCB फैन्स को मैसेज

KKRvRCB- KKR के ओपनर्स का RCB के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड

सुनील नारायण KKR को तेज शुरुआत दिलाते हैं.(फोटोः KKR)
क्रिस लिन ने RCB के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया है.(फोटोः KKR)

KKRvRCB- ईडन गार्डन्स में मैच शुरू, पार्थिव पटेल और कोहली कर रहे हैं RCB के लिए ओपनिंग

KKRvRCB- KKR के पक्ष में हैं रिकॉर्ड

  • दोनों टीमें 23 बार एक दूसरे से भिड़ी हैं. KKR ने 14 बार बाजी मारी है. RCB सिर्फ 9 मैच जीता है.
  • पिछले 5 मैचों में रिकॉर्ड- KKR- 5; RCB- 0

KKRvRCB- दूसरे ओवर में ही गंवाया KKR ने रिव्यू

सुनील नारायण के ओवर की दूसरी गेंद पर LBW की जोरदार अपील हुई. कार्तिक ने DRS लिया. टीवी अंपायर ने भी फील्ड अंपायर का साथ दिया और कोहली नॉट आउट.

KKRvRCB- बैंगलोर को पहला झटका, पार्थिव आउट

सुनील नारायण ने RCB के ओपनर पार्थिव पटेल को आउट कर दिया. पार्थिव सिर्फ 11 रन बना पाए.

3.2 ओवर के बाद RCB का स्कोर- 18/1

पार्थिव पटेल को जल्दी आउट करने के बाद खुशी मनाती हुई KKR टीम(फोटोः IPL)

IPL 2019: पावर प्ले में RCB का स्कोर 42/1

पावर प्ले के चौथे ही ओवर में विकेट खोने के बाद RCB ने संभलते हुए तेजी से स्कोर किया. अभी कप्तान विराट कोहली और अक्षदीप नाथ क्रीज पर हैं.

KKRvRCB- विराट और अक्षदीप ने RCB को संभाला

पहला विकेट जल्दी गंवाने वाली RCB फिलहाल संभली हुई नजर आ रही है. कोहली और अक्षदीप ने टीम को संभाला है। कोहली अच्छी लय में दिख रहे हैं.

KKRvRCB- विराट को नहीं लपक पाए कुलदीप

विराट का एक शॉट हवा में गया, लेकिन कुलदीप उस तक पहुंच नहीं पाए.(फोटोः IPL)

KKRvRCB- बैंगलोर का दूसरा विकेट गिरा, अक्षदीप नाथ आउट

नौवें ओवर की पांचवी गेंद पर RCB को एक और झटका लगा है. तीसरे नंबर पर आए अक्षदीप नाथ सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए. रसेल ने लिया विकेट

रसेल ने दिलाया कोलकाता को दूसरा विकेट(फोटोः IPL)

IPL 2019: एक छोर पर टिके हैं कोहली

कोहली ने बीच-बीच में कुछ अच्छे शॉट्स लगाए हैं(फोटोः IPL)

IPL 2019: 10 ओवर में सिर्फ 70 रन बना पाई RCB

एक बार फिर बैंगलोर की खराब शुरुआत हुई है. पहले 10 ओवर में RCB सिर्फ 70 रन बना पाई और 2 विकेट खो दिए.

KKRvRCB- रसेल के 50 विकेट

ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने KKR के लिए अपने 50 विकेट पूरे किए.(फोटोः KKR)

KKRvRCB- 100 के पार पहुंचा RCB का स्कोर

14वें ओवर की पहली बॉल पर मोईन अली ने कुलदीप यादव को छक्का लगाकर RCB को 100 के पार पहुंचाया.

KKRvRCB- मोईन और कोहली ने RCB को उबारा, 50 रन की पार्टनरशिप

मोईन अली ने आते ही कुछ बड़े शॉट्स लगाए हैं. कोहली और मोईन के बीच 50 रन की पार्टनरशिप पूरी हुई.

मोईन अली ने आते ही तेज बल्लेबाजी शुरू की(फोटोः IPL)

KKRvRCB- कप्तान कोहली की फिफ्टी

कोहली अपनी पारी में अभी तक 5 चौके और एक 6 जड़ चुके हैं.

विराट कोहली की कप्तानी पारी (फोटोः IPL)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

KKRvRCB- मोईन के भी 50 रन पूरे

क्रीज पर आते ही मोईन ने बड़े शॉट्स लगाने शुरू कर दिए और सिर्फ 24 गेंद पर अपने 50 रन पूरे किए.

मोईन ने भी अपने 50 रन पूरे किए(फोटोः IPL)

KKRvRCB- एक ओवर में 27 रन

मोईन अली ने कुलदीप यादव के एक ही ओवर में 26 रन जड़ डाले. मोईन ने 3 छक्के और 2 चौके लगाए. एक रन वाइड से आया

KKRvRCB- कुलदीप ने लिया बदला, मोईन आउट

पहली 5 बॉल पर 27 रन देने के बाद कुलदीप ने आखिरी बॉल पर मोईन को आउट कर दिया है. RCB का तीसरा विकेट गिरा.

KKRvRCB- कोलकाता में 'कोहली तूफान'

ओपनिंग के लिए आए RCB के कप्तान विराट कोहली ने इस वक्त शानदार पारी खेल रहे हैं और शतक के करीब पहुंच चुके हैं.

KKRvRCB- RCB फैन्स का जोश

कोहली-मोईन की पारी से खुश RCB फैन्स(फोटोः IPL)

KKRvRCB- कोहली का शतक, RCB ने दिया 214 का टारगेट

RCB कप्तान विराट कोहली ने इस सीजन का अपना पहला शतक लगाया. कोहली ने 57 बॉल पर 100 रन पूरे किए. IPL मे कोहली का 5वां शतक. आखिरी बॉल पर आउट हुए कोहली.

कोहली ने कप्तानी पारी खेलते हुए सिर्फ 58 गेंद पर 100 रन बनाए.(फोटोः IPL)

KKRvRCB- KKR की पारी शुरू, पहली गेंद पर कैच छूटा

RCB में वापसी कर रहे डेल स्टेन ने बॉलिंग की शुरुआत की, लेकिन पहली ही गेंद पर स्लिप में स्टोइनिस ने क्रिस लिन का कैच छोड़ दिया.

KKRvRCB- कोलकाता को पहला झटका, क्रिस लिन आउट

डेल स्टेन को अपने पहले ही ओवर में सफलता मिल गई है. पहली बॉल पर क्रिस लिन को जीवनदान मिला था लेकिन आखिरी बॉल पर वो 1 रन बनाकर आउट हो गए.

KKRvRCB- KKR को दूसरा झटका लगा, नारायण आउट

नवदीप सैनी ने नारायण को पार्थिव पटेल के हाथों कैच आउट कराया. कोलकाता का स्कोर 24/2.

नवदीप सैनी ने खतरनाक दिख रहे नारायण को आउट किया(फोटोः IPL)

कोलकाता का तीसरा विकेट गिरा

कोलकाता का तीसरा बल्लेबाज भी पवेलियन लौट चुका है. स्टेन ने शुभम गिल को कोहली के हाथों कैच आउट कराया.

IPL में वापसी कर रहे डेल स्टेन 2 विकेट ले चुके हैं.(फोटोः IPL)

कोलकाता 7 ओवर में 39/3

KKR ने 7 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 39 रन बना लिए हैं.

KKRvRCB- डिविलियर्स ने भी लिया कोहली-मोईन की बैटिंग का मजा

KKRvRCB- 10 ओवर के बाद कोलकाता के 60 रन

नीतीश राणा और रॉबिन उथप्पा इस वक्त क्रीज पर मौजूद हैं और वो धीरे-धीरे KKR की पारी को आगे बढा रहे हैं.

KKRvRCB- कोलकाता का चौथा विकेट गिरा, उथप्पा आउट

12वें ओवर की 5वी गेंद पर रॉबिन उथप्पा आउट हो गए हैं. स्टोइनिस ने 9 रन पर उन्हें आउट किया है.

रॉबिन उथप्पा इस बार भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए.(फोटोः IPL)

KKRvRCB- उथप्पा आउट, रसेल इन

उथप्पा के आउट होने के बाद क्रीज पर आंद्रे रसेल आए हैं. कोलकाता और बैंगलोर के बीच हुए पिछले मैच में रसेल ने सिर्फ 13 बॉल पर 48 रन बनाकर KKR को जीत दिलाई थी.

KKRvRCB- नीतीश राणा के 50 रन

  • नीतीश राणा ने कोलकाता की पारी को संभाल लिया है और अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं.
  • राणा के साथ रसेल ने भी 14 गेंद पर 40 रन बना लिए हैं.

KKRvRCB- नीतीश और रसेल की तूफानी बैटिंग, KKR 150 के पार

नीतीश राणा और रसेल ने KKR को 150 के पार पहुंचाया(फोटोः IPL)

KKRvRCB- ईडन में रसेल की आंधी, अर्धशतक जड़ा

रसेल ने सिर्फ 21 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया हैै. अब तक 8 छक्के लगा चुके हैं रसेल.

KKRvRCB- 6 गेंद पर कोलकाता को चाहिए 24 रन

RCB के लिए आखिरी ओवर कराने आए हैं मोईन अली

KKRvRCB- 10 रन से जीता बैंगलोर, सीजन की दूसरी जीत

नीतीश राणा के नॉट आउट 86 रन और आंद्रे रसेल की शानदार 65 रन की पारी के बावजूद भी KKR लक्ष्य से 10 रन दूर रह गई.

ईडन गार्डन्स में KKR को हराकर RCB ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में मिली हार का हिसाब पूरा किया.(फोटोः IPL)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 19 Apr 2019,07:30 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT