Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2019: ये ताबड़तोड़ बल्लेबाज जिनकी “हाइट कम, फाइट ज्यादा”

IPL 2019: ये ताबड़तोड़ बल्लेबाज जिनकी “हाइट कम, फाइट ज्यादा”

ये हैं वो खिलाड़ी जो क्रिस गेल या पोलार्ड की तरह लंबे नहीं हैं लेकिन लंबे-लंबे शॉट्स लगाने में उनसे कम भी नहीं हैं

शिवेंद्र कुमार सिंह
स्पोर्ट्स
Published:
आईपीएल 2019 के लिए 
i
आईपीएल 2019 के लिए 
(फोटो: IPL)

advertisement

आज की कहानी की शुरूआत में दो बातें याद आ रही हैं. 80 के दशक में आई फिल्म ‘लावारिस’ का गाना ‘मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है’, जिसमें अमिताभ बच्चन पर्दे पर गाते हैं ‘जिसकी बीवी छोटी उसका भी बड़ा नाम है’. इसके अलावा स्कूल में हिंदी के मास्टर साहब का पढ़ाया ये दोहा हम सभी को याद है

सतसइया के दोहरे, ज्यों नावक के तीर. देखत में छोटन लगे, घाव करैं गंभीर

आज के समाज में कई बार ये दोहा व्यंग के लिहाज से भी इस्तेमाल किया जाता है. लंबाई में छोटे कद के किसी व्यक्ति ने कोई मुकाम हासिल किया तो सौ में से अस्सी लोग शायद इसी दोहे को याद करते हैं. हम भी आज इस दोहे को इसीलिए याद कर रहे हैं क्योंकि जेहन में आईपीएल के कई ऐसे खिलाड़ियों के नाम याद आ रहे हैं जिन पर ये दोहा बिल्कुल सटीक बैठता है.

ऐसे खिलाड़ी जो क्रिस गेल या किरॉन पोलार्ड की तरह लंबे नहीं हैं लेकिन लंबे-लंबे शॉट्स लगाने में उनसे कम भी नहीं हैं. ऐसे बल्लेबाजों को ‘प्रेडिक्ट’ करना भी गेंदबाजों के लिए मुश्किल रहता है. आइए देखते हैं कि आईपीएल के इस सीजन में ऐसे कितने बल्लेबाज हैं जिनसे बड़े-बड़े गेंदबाजों को सावधान रहना होगा. इनमें से ज्यादातर खिलाड़ी भारतीय हैं.

अब जरा इन खिलाड़ियों के कारनामे देख लेते हैं. आपको एक-एक करके बताते हैं कि इन छोटे कद के खिलाड़ियों ने अब तक के सीजन में क्या बड़ा धमाल किया है.

लगभग हर रिकॉर्ड के टॉप 10 में हैं डेविड वॉर्नर

जीत मिलने के बाद डेविड वॉर्नर (फोटो: BCCI)
  • सबसे तेज शतक लगाने वाले (43 गेंद) बल्लेबाजों की फेहरिस्त में छठे नंबर पर वॉर्नर
  • सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में आठवें नंबर पर- 4014 रन
  • सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले छठे बल्लेबाज- 401 चौके
  • सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज- 3 शतक
  • सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज- 36 अर्धशतक
  • सबसे ज्यादा औसत वाले नौवें बल्लेबाज- 40.54
  • एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज- 126 रन
  • सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले सातवें बल्लेबाज- 160 छक्के
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ऋषभ पंत हैं खतरनाक बल्लेबाज

आईपीएल में शतक बनाने के बाद ऋषभ पंत(फोटो: IPL)
  • एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज- 128* रन
  • सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट में चौथे नंबर के बल्लेबाज- 162.71
  • 2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज- 684 रन
इसके अलावा जिन तीन खिलाड़ियों का हमने जिक्र किया वो भी किसी से कम नहीं हैं। उनके प्रदर्शन पर भी एक नजर डालिए

देखन में छोटन लगे घाव करें गंभीर

आइए अब ये समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर छोटे कद के बल्लेबाज खतरनाक क्यों होते हैं. दरअसल इन खिलाड़ियों को कई तरह के फायदे मिलते हैं.

  • लेंथ बॉल को भी ‘एडजस्ट’ करके ‘कट’ और ‘पुल’ जैसे शॉट्स लगा सकते हैं
  • क्रीज का इस्तेमाल बेहतर तरीके से करते हैं
  • ‘पैडल स्वीप’ या ‘स्कूप’ जैसे शॉट्स खेलने में तेज होते हैं
  • अपर कट’ लगाने में माहिर होते हैं
  • छोटे कद के बल्लेबाजों का ‘बॉटम’ अपेक्षाकृत अधिक मजबूत माना जाता है

वैसे भी इस बात को साबित करने के लिए ज्यादा जोर आजमाइश की जरूरत नहीं है. विश्व क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन से लेकर सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग से लेकर स्टीव वॉ तक कोई भी ज्यादा लंबा नहीं था लेकिन इन सभी बल्लेबाजों ने लंबे समय तक विश्व क्रिकेट पर राज किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT