advertisement
आज की कहानी की शुरूआत में दो बातें याद आ रही हैं. 80 के दशक में आई फिल्म ‘लावारिस’ का गाना ‘मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है’, जिसमें अमिताभ बच्चन पर्दे पर गाते हैं ‘जिसकी बीवी छोटी उसका भी बड़ा नाम है’. इसके अलावा स्कूल में हिंदी के मास्टर साहब का पढ़ाया ये दोहा हम सभी को याद है
सतसइया के दोहरे, ज्यों नावक के तीर. देखत में छोटन लगे, घाव करैं गंभीर
आज के समाज में कई बार ये दोहा व्यंग के लिहाज से भी इस्तेमाल किया जाता है. लंबाई में छोटे कद के किसी व्यक्ति ने कोई मुकाम हासिल किया तो सौ में से अस्सी लोग शायद इसी दोहे को याद करते हैं. हम भी आज इस दोहे को इसीलिए याद कर रहे हैं क्योंकि जेहन में आईपीएल के कई ऐसे खिलाड़ियों के नाम याद आ रहे हैं जिन पर ये दोहा बिल्कुल सटीक बैठता है.
ऐसे खिलाड़ी जो क्रिस गेल या किरॉन पोलार्ड की तरह लंबे नहीं हैं लेकिन लंबे-लंबे शॉट्स लगाने में उनसे कम भी नहीं हैं. ऐसे बल्लेबाजों को ‘प्रेडिक्ट’ करना भी गेंदबाजों के लिए मुश्किल रहता है. आइए देखते हैं कि आईपीएल के इस सीजन में ऐसे कितने बल्लेबाज हैं जिनसे बड़े-बड़े गेंदबाजों को सावधान रहना होगा. इनमें से ज्यादातर खिलाड़ी भारतीय हैं.
अब जरा इन खिलाड़ियों के कारनामे देख लेते हैं. आपको एक-एक करके बताते हैं कि इन छोटे कद के खिलाड़ियों ने अब तक के सीजन में क्या बड़ा धमाल किया है.
आइए अब ये समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर छोटे कद के बल्लेबाज खतरनाक क्यों होते हैं. दरअसल इन खिलाड़ियों को कई तरह के फायदे मिलते हैं.
वैसे भी इस बात को साबित करने के लिए ज्यादा जोर आजमाइश की जरूरत नहीं है. विश्व क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन से लेकर सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग से लेकर स्टीव वॉ तक कोई भी ज्यादा लंबा नहीं था लेकिन इन सभी बल्लेबाजों ने लंबे समय तक विश्व क्रिकेट पर राज किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)