Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2021: भाग 1 में कहानी कहां तक पहुंची थी, भाग 2 में क्या-क्या होना है?

IPL 2021: भाग 1 में कहानी कहां तक पहुंची थी, भाग 2 में क्या-क्या होना है?

IPL के बचे हुए सभी मैच दुबई, अबुधाबी और कुछ मुकाबले शारजाह में खेले जाएंगे.

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>IPL 2021 Phase 2 में पहला मुकाबला CSK Vs MI</p></div>
i

IPL 2021 Phase 2 में पहला मुकाबला CSK Vs MI

(क्विंट हिंदी/मोहन सिंह)

advertisement

वीडियो एडिटर: कनिष्क दांगी

ग्राफिक्स: मोहन सिंह

पिछले साल कोरोना महामारी के कारण आईपीएल (IPL) को यूएई में कराना पड़ा था, लेकिन इस साल टूर्नामेंट की भारत में वापसी हो गई थी. सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन तभी वायरस ने बायो-बबल को भेदा और कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे, जल्दबाजी में टूर्नामेंट को बीच में ही रोकना पड़ा.

उसके बाद काफी इंतजार और चर्चाओं के बाद ये तय किया गया था कि आईपीएल 2021 के बाकी बचे मुकाबलों का आयोजन अब यूएई में खेला जाएगा. आईपीएल 2021 का दूसरा चरण यूएई में 19 सितंबर से शुरू होने वाला है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ध्यान देने वाली बात यह है कि आईपीएल 2021 का आयोजन ऐसे समय पर होने जा रहा है, जिसके खत्म होने के कुछ ही दिनों बाद टी20 विश्व कप 2021 का आयोजन होना है. टी20 वर्ल्ड कप भी पहले भारत में आयोजित होना था लेकिन कोविड-19 के कारण इसे यूएई और ओमान में कराने का फैसला लिया गया.

ऐसे में खिलाड़ियों के पास अच्छा मौका होगा कि टी20 विश्व कप से ठीक पहले वे आईपीएल के जरिए यूएई के हालातों में अपना अभ्यास कर सकेंगे.

भारतीय समय के मुताबिक कितने बजे शुरू होंगे आईपीएल 2021 के मैच

बता दें कि आईपीएल 2021 में अब तक 29 मुकाबले खेले जा चुके हैं और अब 31 मैच बचे हैं. यूएई में खेले जाने वाले ये सभी मैच दुबई, अबु धाबी और कुछ मुकाबले शारजाह में खेले जाएंगे. यूएई में होने वाले इन मैचों का आयोजन भारतीय समय के मुताबिक रोज शाम 7.30 बजे से होगा जबकि कुछ दिन जब दो मैच खेले जाएंगे, तब दोपहर के मुकाबले भारतीय समय के मुताबिक 3.30 बजे से होंगे और दूसरा मैच शाम 7.30 बजे से होगा.

ग्रुप चरण का आखिरी मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आठ अक्टूबर को होगा. ग्रुप चरण के बाद पहला क्वालीफायर 10 अक्टूबर को दुबई में, जबकि एलिमिनेटर और क्वालीफायर-2 क्रमश: 11 और 13 अक्टूबर को शारजाह में होंगे. 15 अक्टूबर को फाइनल मैच दुबई में खेला जाएगा.

साथ ही बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की सरकार इस बात पर सहमत हो गई है कि आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के दौरान दर्शकों को आंशिक रुप से स्टेडियम में प्रवेश की इजाजत दी जाएगी.

स्टेडियम में अब एक बार फिर फैंस का वास्तविक शोर गूंजेगा. वहीं 16 सितंबर से मैचों के लिए टिकटों की खरीद भी शुरू हो चुकी है. बचे हुए टूर्नामेंट के लिए फैंस आधिकारिक वेबसाइट www.iplt20.com से टिकट खरीद सकेंगे.”

क्या है टीमों का हाल?

आईपीएल के कुल मैचों में से 29 मैच हो चुके हैं और अभी 31 मुकाबले होने बाकी हैं. अभी तक के स्थिति की बात की जाय तो दिल्‍ली कैपिटल्‍स, चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और आरसीबी का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है.

ऋषभ पंत की कप्‍तानी वाली दिल्‍ली कैपिटल्‍स टीम 12 अंकों के साथ टॉप पर है, अभी तक खेले गए आठ मैचों में से टीम ने 6 मैच जीते हैं. आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स फाइनल तक पहुंची थी.

दूसरे नंबर पर की टीम है चेन्नई सुपरकिंग जिसके कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी हैं. टीम ने खेले गए 7 मैचों में से 5 जीते हैं, इसी के साथ टीम के पास 10 अंक है. पिछले सीजन के मुकाबले इस बार टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है.

इसके बाद नंबर आता है आरसीबी का, जिसके कप्तान विराट कोहली हैं. टीम ने कुल खेले गए सात मैचों में से 5 मैच जीते हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि इन तीनों टीमों की प्लेऑफ में पहुंचने की पूरी संभावना है. मुंबई इंडियंस, जो सबसे ज्‍यादा बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है, लेकिन ये वाला सीजन टीम के लिए अच्छा नहीं साबित हुआ है.

टीम के द्वारा खेले गए सात मैचों में से चार में जीत हो सकी है. इसी के साथ मुंबई इंडियंस के खाते में 8 अंक हैं और टीम चौथे नंबर पर रैंक कर रही है. पांचवें नंबर पर है राजस्‍थान रॉयल्‍स जिसके पास अभी छह अंक हैं. और छठे नंबर पर पंजाब किंग्‍स है, इसके पास भी छह अंक हैं. इसके अलावा चार अंकों के साथ सातवें नंबर पर है केकेआर और सातवे यानी सबसे निचले पायदान पर सनराइजर्स हैदराबाद टीम है.

अगर प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए न्यूनतम 14 अंकों कि जरूरत है तो इस लिहाज से आईपीएल का पार्ट 2 कुछ टीमों के लिए बहुत मुश्किल होने वाला है क्योंकि अब उन्हे जल्द से जल्द मैच जीतकर टेबल में अपनी जगह सुधारनी होगी.

कहा जा सकता है कि कुछ टीमें जैसे चेन्नई पहले पार्ट में बहुत अच्छे लय में थे चूंकि पहला मुकाबला हारने के बाद उन्होंने लगातार 4 मुकाबले जीते थे. पर जैसा कि हमेशा से कहा ही जाता है कि अनिश्चितताओं का खेल है आईपीएल और इस बार तो इतना लंबा ब्रेक भी लग गया है तो अब देखने वाली बात होगी कि कौनसी टीम सितारा बनकर उभरेगी.

पढ़ें ये भी: टेस्ट रद्द होने से बुक लॉन्च का कनेक्शन? रवि शास्त्री ने तोड़ी चुप्पी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 Sep 2021,10:16 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT