ADVERTISEMENTREMOVE AD

टेस्ट रद्द होने से बुक लॉन्च का कनेक्शन? रवि शास्त्री ने तोड़ी चुप्पी

COVID-19 के कारण इंग्लैंड और भारत के बीच खेला जाने वाला पांचवां टेस्ट रद्द कर दिया गया था.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने 1 सितंबर को लंदन में अपनी किताब 'स्टार गेजिंग: द प्लेयर्स इन माइ लाइफ' के लॉन्च इवेंट की आलोचना को खारिज कर दिया. इस इवेंट के बाद ही टीम के सहयोगी स्टाफ के कई सदस्य कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए थे. इंग्लैंड और भारत के बीच खेला जाने वाला पांचवां टेस्ट भी रद्द कर दिया गया था.

शास्त्री ने रविवार को मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "पूरा देश खुला है. टेस्ट वन से कुछ भी हो सकता था."
ADVERTISEMENTREMOVE AD

शास्त्री खुद वायरस के चपेट में आ गए थे, इसके बाद गेंदबाजी कोच भरत अरुण और क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर भी कोविड से पॉजिटिव पाए गए थे. फिजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल को द ओवल में खेले गए चौथे टेस्ट के चौथे दिन से उनके करीबी संपर्क होने के कारण अलग होना पड़ा.

ओल्ड ट्रैफर्ड में पांचवें टेस्ट की पूर्व संध्या पर, सहायक फिजियोथेरेपिस्ट योगेश परमार भी कोविड के चपेट में आग, जिसके चलते भारतीय टीम में डर पैदा गया. इसके कारण, भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट 10 सितंबर को रद्द हो गया.

मैनचेस्टर टेस्ट रद्द होने से पहले भारत सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा था. पांचवें टेस्ट को रद्द करने की बात करने के बजाय, शास्त्री ने सरीज में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर बात करना सही समझा.

शास्त्री ने कहा, "यही सीजन शानदार रहा, मुझे लगता है कि इग्लैंड ने इससे पहले इतना बढ़िया गर्मी का अनुभव नहीं किया होगा, खासकर भारतीय टीम के विरुद्ध। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने गजब का खेल दिखाया."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
"कोविड के समय में कोई भी टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में नहीं खेली, जैसा कि भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में खेला था. यहां के विशेषज्ञों से पूछें मुझे खेल के अलावा किसी भी चीज से ज्यादा संतुष्टि नहीं मिलती है."
रवि शास्त्री, भारतीय क्रिकेट कोच

भारतीय टीम के साथ शास्त्री का अगला कार्य संयुक्त अरब अमीरात में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक पुरुषों का टी 20 विश्व कप होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×