advertisement
IPL 2022 के 15वें सीजन का 16वां मुकाबला आज हार्दिक पाड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस और मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में गुजरात टाइटंस ने 2 मैच खेले हैं और दोनों ही मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं, पंजाब किंग्स ने 3 मैच खेला है जिसमें 2 मैचों में उसे जीत मिली है, जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है.
गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को खेला जाने वाला मैच दोनों के लिए अहम है. दोनों टीमों ने अपने पिछले मुकाबलों में जीत दर्ज की थी. पंजाब की कोशिश गुजरात को हराकर अंतिम चार में एंट्री करने की होगी. वहीं, गुजरात की टीम जीत की है्ट्रिक लगाने उतरेगी. पिछले मुकाबले की बात की जाए तो पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रनों से हराया था. जबकि गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से मात दी थी.
गुजरात टाइटंस और पंजाब किग्स के बीच शुक्रवार को होने वाला मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. शाम 7 बजे दोनों टीम के बीच टॉस होगा और पहली गेंद 7.30 बजे फेंकी जाएगी.
दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. ब्रेबॉन स्टेडियम के पिच की बात करें तो यहां अभी तक 13 मैच खेले गए हैं. इस मैदान पर ज्यादातर टीमें लक्ष्य का पीछा करने में भरोसा रखती है. इसलिए, उम्मीद है कि टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी करने का फैसला करेगी.
गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. स्टार स्पोर्ट्स भारत में IPL 2022 का आधिकारिक ब्रॉडकास्टर है. यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार गोल्ड 2 चैनलों पर देखने के लिए उपलब्ध होगा. इसके अलावा आप डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर भी मैच देख सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)