advertisement
कोच्चि में जब आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन (IPL Auction 2023) शुरू हुआ तो उसमें कुछ भी मिनी नहीं था. मुंबई से लखनऊ और पंजाब से चेन्नई, सभी टीमों ने अपने-अपने स्क्वॉड को मजबूत करने के लिए दिल खोल कर बोली लगाई. एक नहीं, दो नहीं बल्कि आईपीएल के इतिहास के तीन सबसे महंगे खिलाड़ियों की खरीद का रिकॉर्ड बना. दूसरी तरफ चार बार की चैंपियन चेन्नई को शायद एम एस धोनी का उत्तराधिकारी मिल गया. इतना ही नहीं ऐसी ऐसे बड़े नाम भी रहे जिनको कोई खरीददार नहीं मिला. आज की नीलामी में क्या कुछ हुआ, यह सब आपको यहां बताते हैं.
माना जा रहा है कि चेन्नई को उसके सबसे बड़े तुरुप के इक्के- कप्तान माही का उत्तराधिकारी मिल गया है. संभवतः धोनी का यह आखिरी आईपीएल सीजन होगा और उनकी रुखसती के पहले चेन्नई को नया कप्तान चाहिए. जब चेन्नई ने 16.25 करोड़ देकर बेन स्टोक्स को खरीदा होगा तो उसके जेहन में ये समीकरण भी जरूर होगा.
पिछले सीजन में चेन्नई ने कप्तान के रूप में रवींद्र जडेजा पर उस समय भरोसा जताया था जब धोनी सीजन की शुरुआत से दो दिन पहले इस भूमिका से पीछे हट गए थे. हालांकि CSK का यह दांव उल्टा पड़ गया और जडेजा पर कप्तानी का ऐसा दबाव आया कि वे खुद की फॉर्म से जूझ रहे थे. आखिरकार धोनी को कप्तानी फिर से संभालनी पड़ी थी और टीम नौवें नंबर पर रही.
फ्रेंचाइजियों के बीच ऑलराउंडर्स के लिए बड़ी-बड़ी बोलियां लगीं और 3 खिलाड़ियों- सैम करन, कैमरून ग्रीन और बेन स्टोक्स ने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड तोड़ दिया. पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस को पीछे छोड़ते हुए सैम करन को 18.50 करोड़ रुपये में साइन कर लिया है. सैम करन का बेस प्राइस केवल 2 करोड़ रूपया था.
सैम करन को खरीदने में विफल रहने के बाद मुंबई ने कैमरून ग्रीन को 17.50 करोड़ रुपये में खरीदा. और जैसा कि हमने आपको बताया है बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके अलावा निकोलस पूरन को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 16 करोड़ रुपये में साइन किया, जिससे वह आईपीएल नीलामी इतिहास के सबसे महंगे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए. साथ ही हैरी ब्रुक ने भी धूम मचा दी जब सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपये में उन्हें अपनी टीम में जोड़ लिया.
2008 में MS धोनी
2009 में केविन पीटरसन और एंड्रयू फ्लिंटॉफ
2010 में शेन बॉन्ड और पोलार्ड
2011 में गौतम गंभीर
2012 में रविंद्र जडेजा
2013 में ग्लेन मैक्सवेल
2014 और 15 में युवराज सिंह
2016 में शेन वाटसन
2017 और 2018 में बेन स्टोक्स
2019 में जयदेव उनादकट
2020 में पैट कम्मिंस
2021 में ईशान किशन
2022 में सैम करन
टी20 के पूर्व नंबर वन रैंकिंग के प्लेयर डेविड मलान को अनसोल्ड रहे हैं. साथ ही क्रिस जॉर्डन,दुशमंथा चमीरा, वरुण एरोन,जिमी नीशम और कुसल मेंडिस को भी खाली हाथ जाना पड़ा. वैसे सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी सैम करन के बड़े भाई टॉम करन को भी कोई खरीददार नहीं मिला है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)