ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL Auction 2023: सैम करन,कैमरून, स्टोक्स... बोलियां लगती गयीं, रिकॉर्ड टूटते गए

IPL 2023 Auction: Sam Curran, Cameron Green और Ben Stokes आईपीएल इतिहास के तीन सबसे महंगे खिलाड़ी बने.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आईपीएल मिनी नीलामी (IPL Mini Auction 2023) कोच्चि में शुक्रवार, 23 दिसंबर को शुरू हुई और फिर रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड टूटे. फ्रेंचाइजियों के बीच ऑलराउंडर्स के लिए बड़ी-बड़ी बोलियां लगीं और 3 खिलाड़ियों- सैम करन, कैमरून ग्रीन और बेन स्टोक्स ने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. हम आपको बताते हैं IPL 2023 Mini Auction के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन रहें और कैसे उनके लिए टीमों के बीच एक के बाद एक बोलियां लगीं. साथ ही हम बताएंगे उनका T20 में अबतक का प्रदर्शन.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. Sam Curran/सैम करन 

इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम क्यूरन ने आईपीएल नीलामी में अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस को पीछे छोड़ते हुए सैम करन को 18.50 करोड़ रुपये में साइन कर लिया है. इस तरह 2019 में 7.2-करोड़ की बोली के साथ पहली बार IPL में सैम करन को खरीदने वाली पंजाब टीम ने ही उन्हें वापस अपने साथ जोड़ लिया है.

सैम करन का बेस प्राइस केवल 2 करोड़ रूपया था लेकिन जैसी कि सबको उम्मीद थी उनपर तेजी से बोलियां लगीं.पहले मुंबई और बेंगलुरु के बीच मुकाबला रहा लेकिन फिर राजस्थान ने एंट्री मारी. बोली लगती गयी और टीमें जुड़तीं गयीं. फिर चेन्नई और पंजाब के बीच मुकाबला चला. आगे लखनऊ और मुंबई ने डील हाईजैक करने की कोशिश की लेकिन पंजाब पीछे नहीं हटा और आखिर में उसने सैम करन को 18.50 करोड़ रुपये में साइन कर लिया.

2. Cameron Green/कैमरन ग्रीन

सैम करन को खरीदने में विफल रहने के बाद मुंबई ने कैमरून ग्रीन को 17.50 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके साथ ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन IPL नीलामी के इतिहास में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. पिछले छह महीनों में टी20 खेलों में कैमरून का नाम तेजी से हुआ. वो शुरू में ऑस्ट्रेलिया के टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन जोश इंगलिस के चोटिल होने के बाद उन्हें अंतिम समय में शामिल किया गया था.

ग्रीन भारत में एक शानदार T20I सीरीज के बाद सुर्खियों में आए, जहां उन्होंने 118 रन बनाए, जिसमें टॉप आर्डर में 214.54 की स्ट्राइक रेट से दो अर्धशतक शामिल थे.

आज 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ उनके लिए नीलामी की शुरुआत हुई. मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच तेजी से बोली लगी और मिनटों में बोली 15.5 करोड़ रुपये से अधिक हो गई. आखिर में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 17.50 करोड़ रुपये में अपने पाले में कर लिया.

3. Ben Stokes/बेन स्टोक्स

इंग्लैंड के ऑलराउंडर और अब टेस्ट कैप्टन बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा, जो उसके सबसे बड़ी साइनिंग है. बेन स्टोक्स आईपीएल इतिहास में तीसरे सबसे अधिक महंगे खिलाड़ी भी बन गए हैं. राइजिंग पुणे सुपर जायंट में कुछ समय साथ बिताने के बाद स्टोक्स एक बार फिर IPL में धोनी के साथ लाइन-अप करेंगे.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स ने भी स्टोक्स के लिए बोली लगाई, लेकिन जल्द ही यह स्पष्ट हो गया कि सीमित बजट के कारण वो बहुत आगे नहीं जा सकते थे. दूसरी तरफ 20.45 करोड़ रूपये के बजट के साथ नीलामी में आने वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने बजट का लगभग 80% अकेले स्टोक्स पर खर्च किया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. Nicholas Pooran/ निकोलस पूरन

निकोलस पूरन को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 16 करोड़ रुपये में साइन किया, जिससे वह आईपीएल नीलामी इतिहास के सबसे महंगे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए. साथ ही वे युवराज सिंह के साथ आईपीएल इतिहास के ज्वाइंट पांचवे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स ने पूरन के 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर बोली शुरू की. राजस्थान ने चेन्नई को टक्कर दी और आगे दिल्ली कैपिटल, लखनऊ सुपर जायंट्स भी पूरन को खरीदने की दौड़ में शामिल हो गयी. केएल. राहुल के नेतृत्व वाली टीम लखनऊ ने आखिरकार उन्हें साइन कर लिया क्योंकि कैपिटल्स ने 16 करोड़ रुपये की राशि के साथ खुद को दौड़ से बाहर कर लिया.

5. Harry Brook/हैरी ब्रूक

स्टोक्स और करन के इंग्लैंड टीम के साथी हैरी ब्रुक ने भी धूम मचा दी जब सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स की आक्रामक बोली को पीछे छोड़ते हुए 13.25 करोड़ रुपये में उन्हें अपनी टीम में जोड़ लिया.

23 साल के ब्रुक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार साल के बाद अपने पहले IPL सीजन में खेलने के लिए तैयार हैं. केवल दो महीने पहले पाकिस्तान में ब्रुक ने 163.01 की स्ट्राइक रेट से 328 रन बनाने के बाद प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीता था. इंग्लैंड ने यह सीरीज 4-3 से जीती थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×