Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2022 होगा और भी धमाकेदार, दो नई टीम होंगी शामिल, अगले महीने होगा ऑक्शन

IPL 2022 होगा और भी धमाकेदार, दो नई टीम होंगी शामिल, अगले महीने होगा ऑक्शन

यह नीलामी कार्यक्रम दुबई या मस्कट में आयोजित किया जा सकता है

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
i
null
null

advertisement

साल 2022 में आईपीएल (IPL) और भी रोमांचक होने जा रहा है. अब 8 टीमों की बजाय 10 टीमें टूर्नामेंट में लेंगी हिस्सा. इंडियन प्रीमियर लीग की दो नई टीमों के लिए बोली 17 अक्टूबर को होगी. दिलचस्प बात यह है कि टीमों के लिए बोली लगाने के संबंध में पूछताछ के लिए अंतिम दिन 21 सितंबर है, बोलियां 5 अक्टूबर तक चुनी जा सकती हैं.

17 अक्टूबर को बिडिंग

ANI से बात करते हुए, घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने इसकी पुष्टि की. सूत्र ने कहा, "बोली 17 अक्टूबर को होनी है, जबकि इसके बारे में पूछताछ 21 सितंबर तक की जा सकती है."

दो नई टीमों की तैयारी

निविदा प्रक्रिया के माध्यम से, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की गवर्निंग काउंसिल ने 31 अगस्त को 2022 से टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए प्रस्तावित 2 (दो) नई टीमों में से 1 (एक) के स्वामित्व और संचालन का अधिकार हासिल करने के लिए बोलियां आमंत्रित की थीं.

अब 14 की जगह होंगे 18 मैच

टीम की संख्या बढ़ने से हर टीम को 14 या 18 लीग मैच खेलने पड़ सकते हैं. हर फ्रेंचाइजी को होम वेन्यू पर 7 और अवे वेन्यू पर भी 7 मैच निश्चित तौर पर खेलने हैं. मौजूदा समय में भी हर टीम को 7-7 मैच खेलने को मिलते हैं. लेकिन टीमों के बढ़ने से यदि हर टीम को 18 मैच खेलने पड़े तो टूर्नामेंट का समय बढ़ जाएगा. ऐसे में इंटरनेशनल कार्यक्रम पर प्रभाव पड़ेगा. लीग मैच की संख्या 74 या 94 हो सकती है. अगले सीजन में 74 मैच ही होंगे. टीमों को 2 ग्रुप में बांटा जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT