advertisement
पूर्व भारतीय गेंदबाज, इरफान पठान ने उन क्रिकेट विशेषज्ञों पर तंज किया जिन्होंने कतिथ तौर पर मेनचेस्टर में रद्द हुए भारत और इंग्लैंड के मैच को रद्द होने का जिम्मेदार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को बताया था.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) की कई राउंड की वार्ता के बाद, खिलाड़ियों को कोरोना से सुरक्षित रखने के लिए दोनों बोर्ड ने आपसी सहमति से मैच को रद्द करने का फैसला लिया था.
इसी पर टिप्पणी करते हुए इरफान पठान ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा "मेरा एक दांत टूटकर गिर गया है, क्या मैं इसके लिए आईपीएल को दोष दे सकता हूं?"
इसी दौरान शनिवार को आईपीएल की टीम मुम्बई इंडियंस ने अपने खिलाड़ी रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, और सूर्यकुमार यादव को उनके परिवार समेत एक चार्टर फ्लाइट में अबु धाबी के लिए रवाना कर दिया.
इन खिलाड़ियों को छह दिन तक क्वारंटीन में रहना होगा जिसके बाद वो अपने मुंबई इंडियंस के स्क्वाड से मिल पाएंगे. तीनों खिलाड़ी मेनचेस्टर में उड़ने से पहले और अबु धाबी में उतरने के बाद कोरोना नेगेटिव पाए गए.
चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ियों की भी शनिवार तक अबु धाबी पहुचने की उम्मीद है. चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथन ने शुक्रवार को न्यूज एजेंसी एअनआई को बताया कि मैच जब रद्द हो ही गया है तो हम चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ियों को कल यानी शनिवार को दुबई लाने की कोशिश करेंगे.
आईपीएल को ध्यान में रखते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) भी विराट कोहली और मुहम्मद सिराज को चार्टर फ्लाइट के ज़रिए रविवार सुबह तक दुबई लाने की तैयारियां करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)