Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोलकाता को हराकर IPL 2018 के फाइनल में पहुंची सनराइजर्स हैदराबाद

कोलकाता को हराकर IPL 2018 के फाइनल में पहुंची सनराइजर्स हैदराबाद

IPL Qualifier 2: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर,जो जीता खेलेगा फाइनल

अभिनव राव
स्पोर्ट्स
Updated:
कोलकाता और हैदराबाद के बीच फाइनल में पहुंचने के लिए टक्कर
i
कोलकाता और हैदराबाद के बीच फाइनल में पहुंचने के लिए टक्कर
(फोटो: IPL)

advertisement

कोलकाता vs हैदराबाद

लीग स्टेज में टॉप पर रहने के बावजूद पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ क्वालीफायर-2 मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा. शुक्रवार को जो टीम जीतेगी, वो मुंबई में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के साथ फाइनल खेलेगी. हैदराबाद ग्रुप चरण में 14 मैचों के बाद शीर्ष पर रहा था लेकिन टीम को आखिरी चार मैच में हार का सामना करना पड़ा, इनमें कोलकाता के खिलाफ क्वालीफायर-1 में मिली दो विकेट की हार भी शामिल है.

दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली कोलकाता ने पिछले लगातार चार मैच जीते हैं इनमें एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली 25 रन की जीत भी शामिल है, मुंबई से मिली 102 रन की करारी हार के बाद कोलकाता ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है. दूसरी तरफ हैदराबाद की गेंदबाजी टूर्नामेंट में बेहद शानदार रही है और उसके पास गेंदबाजी में बहुत वैरिएशन है. चेन्नई के खिलाफ हुए मैच में भुवनेश्वर कुमार, सिद्वार्थ कौल और राशिद खान ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी. राशिद ने उस मैच में चार ओवर में केवल 11 रन खर्च किए थे और कोलकाता को अब उनसे सावधान रहना होगा.

यह भी पढ़ें: IPL 2018: ऐसे ही चली खराब बल्लेबाजी तो डूब जाएगा हैदराबाद का सूरज!

दोनों ही टीमें पहुंची स्टेडियम

इस बेहद अहम मैच के लिए दोनों ही टीमें वॉर्म अप के लिए स्टेडियम पहुंच गई हैं. अपने घर में क्वालीफायर-2 खेल रही कोलकाता की टीम पूरे जोश में है तो वहीं हैदराबाद की टीम को इस मैच में अपनी खोई हुई फॉर्म हर हाल में हासिल करनी होगी.

अभी टॉस होना बाकी, तब तक पढ़िए हमारी ये स्पेशल रिपोर्ट

हैदराबाद की टीम में 3 बदलाव तो वहीं कोलकाता ने किया सिर्फ 1 बदलाव

हैदराबाद की टीम में मनीष पांडे को ड्रॉप किया गया है तो वहीं संदीप शर्मा और श्रीवत्स गोस्वामी भी बाहर हैं. इनकी जगह पर दीपक हुड्डा, ऋद्धिमान साहा और खलील अहमद को मौका दिया गया है. कोलकाता की टीम में जेवन सीयरलैस की जगह पर शिवन मावी आए हैं.

कोलकाता ने जीता टॉस, चुनी पहले गेंदबाजी

हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरू

सनराइजर्स के लिए शिखर धवन(8*) और ऋद्धिमान साहा(5*) ओपनिंग पर उतरे हैं.

हैदराबाद का स्कोर- 2 ओवर में 14/0

शिखर धवन और ऋद्धिमान साहा खेल रहे हैं.

50 के पार हुआ हैदराबाद का स्कोर

हैदराबाद की ओर से शिखर धवन और ऋद्धिमाना साहा ने तेज शुरुआत की है. दोनों ही बल्लेबाज आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं. कोलकाता के लिए साझेदारी मुश्किलें खड़ी कर सकती है.

हैदराबाद का स्कोर- 7 ओवर में 56/0

धवन आउट

कुलदीप यादव ने धवन को एलबीडब्ल्यू कर दिया है. धवन ने 24 गेंद में 34 रन बनाए.

हैदराबाद का स्कोर- 7.1 ओवर में 56/1

केन विलियमसन आउट

हैदराबाद की टीम को जोरदार झटका लगा है. फॉर्म में चल रहे कप्तान केल विलियमसन सिर्फ 3 रन बनाकर कुलदीप यादव का दूसरा शिकार बन गए. कुलदीप की गेंद पर विलियमसम विकेट के पीछे लपके गए.

हैदराबाद का स्कोर- 8 ओवर में 61/2

हैदराबाद की आधी पारी खत्म

सनराइजर्स ने अपने कोटे के 10 ओवर खेल लिए हैं और स्कोरबोर्ड पर 79/2 रन टांग दिए हैं. ऋद्धिमान साहा और शाकिब अल हसन खेल रहे हैं.

हैदराबाद का स्कोर- 10 ओवर में 79/2

साहा हुए स्टंप

पीयूष चावला की गेंद पर ऋद्धिमान साहा स्टंप आउट हो गए हैं. उन्होंने 27 गेंद में 35 रन बनाए.

दिनेश कार्तिक ने साहा को स्टंप किया(फोटो: IPL)

हैदराबाद का स्कोर- 10.3 ओवर में 84/3

100 पार हुई हैदराबाद की टीम

हैदराबाद सनराइजर्स की टीम 14 ओवर में 100 रन के पार हो गई है. पिछले 5 ओवर में अचानक से हैदराबाद का रनरेट बहुत धीमा हो गया है. पिछले 5 ओवर में सनराइजर्स ने सिर्फ 31 रन बनाए हैं.

हैदराबाद का स्कोर- 14 ओवर में 100/3

हैदराबाद को चौथा झटका

शाकिब अल हसन रन आउट हो गए. स्ट्राइकर एंड पर खड़े दीपक हुड्डा ने तेज शॉट और गेंद गेंदबाज कुलदीप की उंगलियों को छूते हुए विकेट में जा लगी. जब गेंद विकेट से टकराई तो शाकिब क्रीज से बाहर थे. उन्होंने 24 गेंद में 28 रन बनाए

हैदराबाद का स्कोर- 16 ओवर में 122/4

दीपक हुड्डा भी आउट

हैदराबाद की आधी टीम अब पवेलियन लौट गई है. नरेन की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में वो पॉइंट में लपके गए. हुड्डा ने 19 गेंद में 19 रन बनाए.

हैदराबाद का स्कोर- 17 ओवर में 124/5

ब्रैथवेट और पठान भी हुए आउट

हैदराबाद की बल्लेबाज फिसलती जा रही है. आखिरी ओवर में लगातार अंतराल पर विकेट गिर रहे हैं. एक छक्का मारकर ब्रैथवेट (8) रन आउट हो गए तो वहीं पठान को शिवम मावी ने अपना शिकार बनाया. पठान ने 7 गेंद पर सिर्फ 3 रन बनाए.

हैदराबाद का स्कोर- 19 ओवर में 150/7

आखिरी ओवर में राशिद ने 24 रन ठोके और हैदराबाद को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया

राशिद खान ने 10 गेंद में 34 रन बनाए और क्वालीफायर-2 में हैदराबाद को बेहद मदबूत स्कोर- 174/7 तक पहुंचा दिया. अब कोलकाता को आईपीएल 2018 के फाइनल में पहुंचने के लिए 175 रनों की जरूरत है. हैदराबाद की ओर से ऊपरीक्रम में ऋद्धिमान साहा(35) और शिखर धवन(34) ने अच्छी बल्लेबाजी की.

हैदराबाद का स्कोर- 20 ओवर में 174/7

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कोलकाता की अच्छी शुरुआत

175 रनों का टारगेट हासिल करने के लिए कोलकाता की टीम मैदान पर उतर चुकी है. क्रिस लिन (12) और सुनील नरेन (24) क्रीज पर हैं. दोनों की पार्टनरशिप ने कुल 38 रन बना लिए हैं.

3 ओवर में कोलकाता का स्कोर- 38/0

लक्ष्य- 175

कोलकाता को पहला झटका

कौल की गेंद पर सुनील नरेन आउट(फोटो: IPL)

सुनील नरेन ने कोलकाता को पहला झटका दिया है. 13 गेंद पर 26 रन बनाकर कैच आउट हो गए. अब क्रिस लिन और नीतीश राणा क्रीज पर हैं.

3.2 ओवर में कोलकाता का स्कोर- 40/1

लक्ष्य- 175

70 पार हुई कोलकाता

केकेआर की टीम फिलहाल बहुत ही अच्छी स्पीड के साथ लक्ष्य का पीछा कर रही है. क्रिस लिन और नीतीश राणा लगातार गेंद को बाउंड्री पार भेज रहे हैं.

7 ओवर में कोलकाता का स्कोर- 70/1, लक्ष्य- 175

नीतीश राणा रन आउट

नीतीश राणा को राशिद खान ने रन आउट कर दिया है. दूसरा रन लेने के प्रयास में नीतीश क्रीज तक नहीं पहुंच पाए. राणा ने 16 गेंद पर 22 रन बनाए.

9 ओवर में कोलकाता का स्कोर- 88/2, लक्ष्य- 175

हैदराबाद की वापसी

इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद लौट आए हैं, उन्हें तीसरी सफलता मिल गई है. राशिद खान की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में रॉबिन उथप्पा बोल्ड हो गए. उथप्पा ने सिर्फ 2 रन बनाए. धीरे-धीरे कोलकाता का रनरेट गिरता जा रहा है.

10.1 ओवर में कोलकाता का स्कोर- 93/3, लक्ष्य- 175

दिनेश कार्तिक बोल्ड

लेफ्ट आर्म स्पिनर शाकिब अल हसन ने दिनेश कार्तिक को एक अंदर आती हुई गेंद पर बोल्ड कर दिया है. केकेआर का रनरेट तो अच्छा है लेकिन वो लगातार विकेट खोते जा रहे हैं. कार्तिक ने सिर्फ 8 रन बनाए.

12 ओवर में कोलकाता का स्कोर- 108/4, लक्ष्य- 175

क्रिस लिन भी बने राशिद खान का शिकार

राशिद खान की गेंद पर स्वीप करने के प्रयास में क्रिस लिन एलबीडब्ल्यू आउट हुए. कोलकाता की टीम अब बड़ी मुश्किल में है. लिन ने 31 गेंद पर 48 रन बनाए.

12.2 ओवर में कोलकाता का स्कोर- 108/5, लक्ष्य- 175

वाह राशिद खान!

राशिद खान ने सबसे तगड़े बल्लेबाज आंद्रे रसेल की स्लिप में कैच आउट कराया. ये राशिद का तीसरा विकेट रहा. एक तरह से इस लेग स्पिनर ने अपने दम पर ये मैच काफी हद तक हैदराबाद की ओर मोड़ दिया है.

14.4 ओवर में कोलकाता का स्कोर- 118/6, लक्ष्य- 175

अब 30 गेंद में चाहिए 57 रन

इस वक्त कोलकाता के लिए युवा बल्लेबाज शुभमान गिल और पीयूष चावला बल्लेबाजी कर रहे हैं.

15 ओवर में कोलकाता का स्कोर- 118/6, लक्ष्य- 175

अब 24 गेंद में चाहिए 43 रन

पारी के 16वें ओवर में कोलकाता ने 14 रन खींच लिए हैं. खलील अहमद की गेंदों पर चावला ने एख छक्का तो वहीं गिल ने एक चौका लगाया.

16 ओवर में कोलकाता का स्कोर- 132/6, लक्ष्य- 175

अब 18 गेंद में चाहिए 39 रन

सिद्धार्थ कौल ने 17वें ओवर में सिर्फ 4 रन दिए.

17 ओवर में कोलकाता का स्कोर- 136/6, लक्ष्य- 175

अब 12 गेंद में चाहिए 30 रन

भुवनेश्वर कुनार ने 18वें ओवर में 9 रन दे दिए.

18 ओवर में कोलकाता का स्कोर- 145/6, लक्ष्य- 175

6 गेंद में चाहिए 19 रन

19वें ओवर में सिद्धार्थ कौल ने पीयूष चावला को तो बोल्ड किया लेकिन गिल ने आखिरी गेंद पर छक्का मारकर इस ओवर से 11 रन जुटा लिए. अब आखिरी ओवर कार्लोस ब्रैथवेट फेंकेंगे.

19 ओवर में कोलकाता का स्कोर- 156/7, लक्ष्य- 175

आखिरी ओवर में थी 6 गेंद में 19 रन की जरूरत

पहली गेंद: शिवम मावी ने चौका मारा

दूसरी गेंद: मावी हुए कैच आउट

तीसरी गेंद: शुभमान गिल भी हुए कैच आउट

चौथी गेंद: कोई रन नहीं

पांचवीं गेंद: कोई रन नहीं

आखिरी गेंद: सिर्फ 1 रन, हैदराबाद की टीम आईपीएल 2018 के फाइनल में

IPL 2018 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद

बेहद रोमांचक मैच में हैदराबाद ने कोलकाता को 13 रनों से हराया और बड़ी ही शान के साथ आईपीएल 2018 के फाइनल में जगह बनाई. 175 रनों का पीछा करते हुए अपने 20 ओवर में कोलकाता 161/9 के स्कोर तक ही पहुंच पाए.

हैदराबाद के लिए राशिद खान, सिद्धार्थ कौल और कार्लोस ब्रैथवेट ने 2-2 विकेट लिए, शाकिब अल हसन को भी एक विकेट मिला. शुरुआत कोलकाता की बहुत अच्छी हुई थी लेकिन बीच के ओवर्स में हैदराबादी स्पिनर्स ने कोलकाता की पारी को धीमा किया और विकेट निकाले. जिसके बाद दबाव बढ़ता गया और आखिरकार कोलकाता की हार हुई. 

इसी के साथ अब 27 मई को होने वाले फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की चुनौती होगी. ये दोनों ही टीमें लीग स्टेज की टॉप-2 टीमें हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ये दूसरा आईपीएल फाइनल होगा. वो साल 2016 में चैंपियन रह चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 May 2018,06:13 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT