advertisement
जसप्रीत बुमराह जिस तेजी के साथ टीम में उभरकर आए हैं, उसी तेजी के साथ वो रिकॉर्ड भी अपने नाम करते जा रहे हैं. अब एक और बड़ा रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज होने वाला है. ये रिकॉर्ड है भारत की तरफ से टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने का.
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले टी20 मैच में 16 रन देकर 3 विकेट लिए. इसके साथ ही वो टी20 में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.
रविवार को भारत भले ही मैच हार गया हो, लेकिन उस मैच में बुमराह की गेंजबाजी की सबसे ज्यादा तारीफ हुई. क्रिकेट के कई दिग्गज बुमराह की इस बात के लिए खासकर तारीफ करते नजर आए कि उन्होंने पहले 2 विकेट महज 2 रन देकर लिए थे. हालांकि बुमराह को तीसरे विकेट के लिए 14 रन खर्च करने पड़े.
बुमराह ने शुरुआती ओवरों में कसी गेंदबाजी कर मैच को भारत के पक्ष में किया था. लेकिन 20वें ओवर में उमेश यादव का स्पेल भारत को महंगा पड़ गया और मैच भारत के हाथों से निकल गया.
बुधवार को होने वाले दूसरे टी20 से पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की है. कमिंस ने कहा है कि गेंदबाजी में बुमराह की पेस और एक्यूरेसी उनकी सबसे बड़ी ताकत है. वो स्लोवर बॉल भी अच्छे से फेंकते हैं और अपने स्किल का भी बेहतरीन इस्तेमाल करते हैं. यही उनको वर्ल्ड क्रिकेट के हर फॉर्मेट में बेहतरीन बनाता है.
2 टी20 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है, अगला मैच बुधवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)