Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बुमराह को ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज से आराम, मोहम्मद सिराज लेंगे जगह

बुमराह को ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज से आराम, मोहम्मद सिराज लेंगे जगह

बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 21 विकेट लेकर भारत की 2-1 से जीत में अहम भूमिका निभायी

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज और न्यूजीलैंड दौरे से आराम दिया गया है
i
जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज और न्यूजीलैंड दौरे से आराम दिया गया है
(फोटो: AP)

advertisement

बेहतरीन फार्म में चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी एकदिवसीय श्रृंखला और उसके बाद के न्यूजीलैंड दौरे से विश्राम दिया गया है और उनकी जगह मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया गया है. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 21 विकेट लेकर भारत की 2-1 से जीत में अहम भूमिका निभायी थी.

बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘‘गेंदबाजों पर कार्यभार को ध्यान में रखते हुए उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले पर्याप्त आराम देने का फैसला किया गया. मोहम्मद सिराज को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे में उनके स्थान पर टीम में लिया गया है''

मोहम्मद सिराज को टीम इंडिया में मिली जगह(फोटो: PTI)

इसमें कहा गया है, ‘‘पंजाब के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को भी न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिये टीम में शामिल किया गया है.'' केवल 12 महीने पहले टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले बुमराह अब तीनों प्रारूपों में भारत के मुख्य गेंदबाज बन गये हैं. बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार और ईशांत शर्मा की मौजूदगी वाले आक्रमण को भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ तेज आक्रमण माना जा रहा है. कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में पहली जीत के बाद तेज गेंदबाजों के कार्यभार को व्यवस्थित करने पर जोर दिया था जिसके बाद बुमराह को विश्राम देने का फैसला किया गया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत तीन एकदिवसीय मैच खेलेगा जिसका पहला मैच शनिवार को खेला जाएगा. इसके बाद न्यूजीलैंड दौरे में भारतीय टीम पांच वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी.

71 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में जीते टेस्ट सीरीज

अब तक का ऑस्ट्रेलिया दौरा भारत के लिए बहुत सफल रहा है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के साथ टी20 सीरीज में 1-1 से बराबर रहने के बाद टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की. ये पहला मौका है जब किसी भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में हराया हो.

---इनपुट भाषा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT