Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019धोनी से ज्यादा किसी क्रिकेटर ने नहीं की देश की सेवा: कपिल देव

धोनी से ज्यादा किसी क्रिकेटर ने नहीं की देश की सेवा: कपिल देव

कपिल देव ने कहा कि ये भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीत सकती है

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
महेंद्र सिंह धोनी से बात करते पूर्व कप्तान कपिल देव. 
i
महेंद्र सिंह धोनी से बात करते पूर्व कप्तान कपिल देव. 
(फाइल फोटो: IANS)

advertisement

भारत को पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा है कि किसी भी क्रिकेटर ने देश की इतनी सेवा नहीं की, जितनी महेंद्र सिंह धोनी ने की है. 1983 की चैंपियन टीम के कप्तान रहे कपिल ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने इस खेल में सबसे अधिक योगदान दिया है. इंग्लैंड एंड वेल्स में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए धोनी भारतीय टीम का हिस्सा हैं.

धोनी का सम्मान करना चाहिए

न्यूज एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत में कपिल ने कहा कि कोई नहीं जानता कि वह कितना खेलना चाहते हैं और उनका शरीर कब तक काम का भार झेल सकता है.

<b>“कोई भी ऐसा क्रिकेटर नहीं है, जिन्होंने धोनी जितना देश की सेवा की है. हमें उनका सम्मान करना चाहिए और उन्हें शुभकामनाएं देनी चाहिए. मैं आशा करता हूं कि वह इस बार भी विश्व कप जीतेंगे.”</b>
कपिल देव

अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर के अंतिम पड़ाव पर आ चुके धोनी के प्रदर्शन की बीते कुछ महीनों में आलोचना हुई है. पिछले सालभर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में धोनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, जिसके बाद कई पूर्व क्रिकेटरों ने टीम में उनकी मौजूदगी पर सवाल उठाने शुरू कर दिए थे. लेकिन कपिल देव के मन में धोनी के लिए अब भी सम्मान कम नहीं हुआ है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वर्ल्ड कप टीम से संतुष्ट

टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने और 5000 रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी कपिल देव मौजूदा भारतीय टीम से भी संतुष्ट नजर आए. कपिल ने कहा-

“भारतीय टीम बहुत अच्छी लग रही है. हालांकि, यह आसान नहीं होगा. उन्हें एक टीम की तरह खेलना होगा. मैं आशा करता हूं कि कोई खिलाड़ी चोटिल न हो. अगर उनकी किस्मत अच्छी रही तो जरूर जीतेंगे”

टीम चयन पर उठ रहे सवालों पर कपिल ने कहा, "चयनकर्ताओं ने अपना काम किया कर दिया है. अब हमें टीम का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने पंत के ऊपर कार्तिक को चुना और यह ठीक है. हमें यह मानना चाहिए कि चयनकर्ताओं ने अच्छा काम किया है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT