advertisement
श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा इस साल एक अक्टूबर को मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) अध्यक्ष के रूप में अपना कार्यभार संभालेंगे. संगाकारा एक साल तक इस पद पर रहेंगे. एमसीसी के मौजूदा अध्यक्ष एंथोनी व्रेफोर्ड ने एमसीसी की सालाना बैठक में उनके नाम का ऐलान किया.
एमसीसी के 200 साल से ज्यादा के इतिहास में संगाकारा पहले गैर-ब्रिटिश अध्यक्ष होंगे. संगाकारा ने लॉर्ड्स की वेबसाइट से कहा-
संगाकारा का एमसीसी से पुराना नाता है. संगकारा ने इससे पहले साल 2011 में एमसीसी स्प्रिट ऑफ क्रिकेट काउड्रे लेक्चर में मुख्य स्पीकर के रूप में भाषण दिया था.
संगा ने आगे कहा-
एमसीसी क्रिकेट की दुनिया का सबसे पुराना क्लब है. क्रिकेट का मक्का कहा जाने वाला ‘द लॉर्ड्स’ स्टेडियम इसी क्लब के अंदर आता है. इसके साथ ही क्रिकेट के नियमों का मुख्य संरक्षक भी एमसीसी को माना जाता है. संगाकारा ने अपने करियर में लॉर्ड्स में 2 शतक लगाए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)