Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ind vs Aus : कोहली और विजय का कमाल, 8 रन से जीता भारत

Ind vs Aus : कोहली और विजय का कमाल, 8 रन से जीता भारत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेला जा रहा है दूसरा वनडे मैच, जानिए live score update

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
विराट कोहली ने ठोका करियर का 40वां शतक
i
विराट कोहली ने ठोका करियर का 40वां शतक
(फोटो: AP)

advertisement

5 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से हराया और सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. भारत से मिले 251 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 242 रनों पर ऑलआउट हो गई. मैच बहुत ही रोमांचक तरीके से अंत हुआ और आखिरी ओवर तक पता नहीं था कि कौन जीतेगा. आखिरी 6 गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों की दरकार थी लेकिन गेंदबाज विजय शंकर ने उन्हें लक्ष्य के आसपास भी नहीं पहुंचने दिया.

नागपुर वनडे में टीम इंडिया ने दी ऑस्ट्रेलिया को 8 रनों से मात

भारत से मिले 251 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया 242 पर ऑलआउट

5 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे टीम इंडिया

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

कोहली के शतक के बाद गेंदबाजों का कमाल

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों ने तो अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन भारतीय स्पिनर्स ने इस मैच में कमाल किया. कुलदीप यादव, केदार जाधव और रवींद्र जडेजा की तिकड़ी ने बीच के ओवरों में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को बांधे रखा और लगातार अंतराल में विकेट चटकाते रहे. डेथ ओवर्स में जसप्रीत बुमराह ने अपना कमाल दिखाया और एक ही ओवर में दो अहम विकेट झटक कर ऑस्ट्रेलिया को जीत से दूर कर दिया. भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. उनके अलावा जसप्रीत बुमराह और विजय शंकर ने 2-2 तो वहीं जडेजा और जाधव ने 1-1 विकेट लिया. 

इससे पहले विराट कोहली के शानदार शतक की बदौलत टीम इंडिया ने 250 रनों का स्कोर खड़ा सकिया था. कोहली ने 120 गेंदों पर 116 रनों की दमदार पारी खेली थी.

विजय शंकर के हाथ में आखिरी ओवर, ऑस्ट्रेलिया को चाहिए 11 रन, स्टोनिस क्रीज पर

पहली गेंद : स्टोनिस ने शंकर की गुड लैंथ पर बल्ला घुमाया लेकिन गेंद सीधा उनके पैड पर जाकर लगी. गेंदबाज ने अपील की और अंपायर ने उंगली उठा दी. ऑस्ट्रेलिया का 9वां विकेट गिरा. अब 5 गेंद पर चाहिए 11 रन.

दूसरी गेंद: ऑफ स्टंप पर लैंथ बॉल, जैम्पा ने रूम बनाकर शॉट खेला और दोनों बल्लेबाजों ने दो रन भागे. अब 4 गेंद पर चाहिए 9 रन.

तीसरी गेंद: बोल्ड! जैम्पा बोल्ड! शंकर की एक यॉर्कर पर जैम्पा का मिडिल विकेट उखड़ा. टीम इंडिया की जीत

6 गेंद पर चाहिए 11 रन

मोहम्मद शमी ने अपना आखिरी और ऑस्ट्रेलियाई पारी का 49वां ओवर फेंका. शमी ने शुरुआती 5 गेंद पर सिर्फ 5 रन ही दिए थे लेकिन आखिरी गेंद पर वो चौका खा बैठे.

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 49 ओवर में 240/8, लक्ष्य- 251

48वें ओवर में बुमराह ने दिया सिर्फ 1 रन

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 48 ओवर में 231/8, लक्ष्य- 251

18 गेंद पर चाहिए 21 रन

मैच रोमांचक मोड़ पर है. स्टोनिस और लॉयन बल्लेबाजी कर रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया के हाथ में सिर्फ दो विकेट हैं.

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 47 ओवर में 230/8, लक्ष्य- 251

कमिंस भी लौटे पवेलियन

बुमराह ने 46वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया को एक और झटका दिया है. दूसरी गेंद पर कुल्टर-नाइल को बोल्ड करने के बाद चौथी गेंद पर उन्होंने पैट कमिंस को धोनी के हाथों कैच आउट करवाया. टीम इंडिया यहां जीत से सिर्फ दो विकेट दूर है, वहीं ऑस्ट्रेलिया की आखिरी उम्मीद मार्कस स्टोनिस अभी भी क्रीज पर हैं.

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 46 ओवर में 223/8, लक्ष्य- 251

ऑस्ट्रेलिया को लगे लगातार दो झटके

चाइनामैन कुलदीप यादव ने टीम इंडिया के लिए छठा विकेट हासिल कर लिया है. कुलदीप की गेंद पर एलेक्स कैरी बोल्ड हो गए और उसके अगले ओवर में ही जसप्रीत बुमराह ने नैथन कुल्टर-नाइल को बोल्ड कर दिया. अब ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट गिर चुके हैं.

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 45.2 ओवर में 223/7, लक्ष्य- 251

48 गेंद में चाहिए 59 रन

ऑस्ट्रेलिया के लिए इस समय एलेक्स कैरी और मार्कस स्टोनिस बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों ही बल्लेबाज अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश में हैं.

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 42 ओवर में 192/5, लक्ष्य- 251

टीम इंडिया को पांचवीं सफलता, हैंड्सकॉम्ब रनआउट

नागपुर वनडे रोमांचक होता जा रहा है. जब लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया इस लक्ष्य की ओर आसानी से बढ़ रहा है तो टीम इंडिया को जबरदस्त सफलता हाथ लगी है. खतरनाक होते जा रहे पीटर हैंड्सकॉम्ब रन आउट हो गए हैं. पॉइंट पर खड़े जडेजा के डायरेक्ट थ्रो ने पीटर को पवेलियन वापिस लौटा दिया है. उन्होंने 59 गेंद पर 48 रनों की अच्छी पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया को अब 72 गेंदों पर 76 रनों की जरूरत है.

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 38 ओवर में 173/5, लक्ष्य- 251

यादव ने मैक्सवेल को फंसाया

चाइनामैन कुलदीप यादव ने टीम इंडिया को सबसे बड़ा विकेट दिलवाया है. खतरनाक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल सिर्फ 4 रन बनाकर बोल्ड हो गए हैं. यहां से टीम इंडिया जीत की दावेदार नजर आ रही है.

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 29 ओवर में 135/4, लक्ष्य- 251

जडेजा ने मार्श को फंसाया

रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया है. शॉन मार्श जडेजा की गेंद पर धोनी के हाथों लपके गए. मार्श ने 16 रन बनाए. टीम इंडिया के स्पिनर धीरे-धीरे इस मैच पर शिकंजा कस रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 26 ओवर में 127/3, लक्ष्य- 251

मार्श-हैंड्सकॉम्ब बढ़ा रहे हैं टीम इंडिया की मुसीबत

तीसरे विकेट के लिए ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज शॉन मार्श और युवा पीटर हैंड्सकॉम्ब अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों ही बल्लेबाज आसानी से मेहमान टीम को लक्ष्य की ओर लेकर जा रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर-18 ओवर में 97/2, लक्ष्य- 251

क्रीज पर दो नए बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया बहुत तेजी से लक्ष्य की ओर बढ़ रहा था लेकिन ख्वाजा और फिंच के विकेट के बाद अब गाड़ी पटरी से थोड़ी उतरी है. क्रीज पर दो नए बल्लेबाज हैं शॉन मार्श और पीटर हैंड्सकॉम्ब. दोनों पारी को संभालने की कोशिश कर रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर-18 ओवर में 97/2, लक्ष्य- 251

उस्मान ख्वाजा भी आउट!

विकेटों के लिए तरस रही टीम इंडिया को एक साथ दो बड़ी सफलताएं मिली हैं. पहले एरॉन फिंच और अब उस्मान ख्वाजा आउट हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के दोनों ही ओपनर पवेलियन लौट गए हैं. केदार जाधव ने ख्वाजा को कवर्स में कोहली के हाथों लपकवाया. ख्वाजा ने 38 रन बनाए, यहां से टीम इंडिया की मैच में वापसी हो गई है.

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर-16 ओवर में 86/2, लक्ष्य- 251

कुलदीप यादव ने दिलाई पहली सफलता

कुलदीप यादव ने दिलाई भारत को पहली सफलता(फोटो: AP)

टीम इंडिया को पहली सफलता मिल गई है. चाइनामैन कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया है. यादव की गेंद को स्वीप करने के चक्कर में फिंच विकेट के सामने पकड़े गए. फिंच ने 37 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर-15 ओवर में 83/1, लक्ष्य- 251

विकेट की तलाश में टीम इंडिया

टीम इंडिया के गेंदबाज भरसक प्रयास कर रहे हैं कि किसी तरह से उन्हें पहली सफलता मिल जाए तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज लगातार 6 रन प्रति ओवर की गति से तेज रन बना रहे हैं. लंबे समय बाद एरॉन फिंच अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं. कोहली के चेहरे पर तनाव साफ दिख रहा है.

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर-12 ओवर में 77/0, लक्ष्य- 251

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पूरे किए 50 रन

बल्लेबाज के दौरान उस्मान ख्वाजा(फोटो: AP)

टीम ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 50 रन पूरे कर लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के 9 ओवर में 49 रन थे, 10वें ओवर की पहले बॉल पर उस्मान ख्वाजा ने चौका मार कर टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया. फिलहाल क्रीज पर एरॉन फिंच 26 रन और उस्मान ख्वाजा 28 बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने की तेज शुरुआत

251 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम ऑस्ट्रेलिया ने तेज शुरुआत की है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले 6 ओवर में बिना किसी नुकसान के 32 रन बना लिए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू

भारत से मिले 251 रनों के लक्ष्य को पाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और एरॉन फिंच क्रीज पर उतर चुके हैं.

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 1 ओवर में 8/0, लक्ष्य- 251

India vs Australia: नागपुर वनडे में कोहली ने बनाए कई रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया को 251 रनों का लक्ष्य

टीम इंडिया के आखिरी तीन विकेट सिर्फ 8 गेंदों के भीतर गिरे और टीम 250 को स्कोर पर ऑलआउट हो गई. भारतीय टीम अपने कोटे के 50 ओवर से 10 गेंद पहले ही ऑलआउट हो गई. आखिरी विकेट जसप्रीत बुमराह(0) का गिरा जो कुल्टर नाइल का शिकार बने. इससे पहले 48वें ओवर में कोहली और कुलदीप यादव(3) पैट कमिंस का शिकार बने थे.

भारत की ओर से इस पारी में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 116 रन बनाए. इसके अलावा विजय शंकर ने भी 46 रनों की अच्छा पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 9 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट झटके. इसके अलावा एडम जैम्पा को 2 और नेथन लॉयन, कुल्टर-नाइल और मैक्सवेल को 1-1 विकेट मिला.

कोहली भी लौटे पवेलियन

बड़े स्कोर के लिए टीम इंडिया के अभियान को बड़ा झटका लगा है. अहम मौके पर विराट कोहली आउट होकर पवेलियन लौट गए. 48वें ओवर की पहली ही गेंद पर कोहली कमिंस का शिकार बन गए. उन्होंने 120 गेंद पर 116 रनों की बहुत अच्छी पारी खेली. इस दौरान कोहली ने 10 चौके भी लगाए.

भारत का स्कोर- 47.1 ओवर में 248/8

रविंद्र जडेजा आउट

इस बीच भारत का सातवां विकेट गिर गया है. जडेजा 21 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने. जडेजा ने कोहली के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 67 रनों की अहम साझेदारी की.

भारत का स्कोर- 46 ओवर में 239/7

कप्तान कोहली का शतक

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने नागपुर वनडे में करारा शतक ठोका है. कोहली ने अपने करियर की ये 40वीं सेंचुरी पूरी की है. कोहली ने कुल्टर नाइल की गेंद पर चौका जड़ते हुए ये शतक पूरा किया.

भारत का स्कोर- 44 ओवर में 228/6

टीम इंडिया 200 के पार

नागपुर वनडे में अब एक बार फिर टीम इंडिया की पारी पटरी पर लौटती नजर आती दिख रही है. भारत के 200 रन पूरे हो गए हैं और अभी पारी के 11 ओवर बाकी हैं. कप्तान विराट कोहली और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा क्रीज पर हैं. कोहली अपने 40वें वनडे शतक की ओर बढ़ रहे हैं.

भारत का स्कोर- 39 ओवर में 201/6

टीम इंडिया की हालत खराब, धोनी और जाधव आउट

नागपुर वनडे में पहली ही गेंद पर आउट हो गए एमएस धोनी(फोटो: AP)

अब से 15 मिनट पहले तक विशाल स्कोर की ओर जाती दिख रही टीम इंडिया की अब अचानक से हालात खराब हो गई है. विजय शंकर के बाद केदार जाधव और एमएस धोनी भी आउट हो गए हैं. जाधव और धोनी को तो एडम जैम्पा ने लगातार दो गेंदों पर अपना शिकार बनाया. टीम इंडिया अपने 6 विकेट खो चुकी है, हालांकि एक छोर पर विराट कोहली खड़े हुए हैं.

भारत का स्कोर- 32.3 ओवर में 171/6

शानदार 46 रन बनाकर विजय शंकर रनआउट

टीम इंडिया को ये जोरदार झटका लगा है. ऑलराउंडर विजय शंकर बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे और 41 गेंद पर 46 रन बनाकर नाबाद थे. बैटिंग क्रीज पर खड़े विराट कोहली ने एक स्ट्रेट ड्राइव मारा और गेंद बॉलर जैम्पा के हाथों से लगते हुए नॉन स्ट्राइकर एंड पर विकेट से लगी. उस वक्त शंकर क्रीज से बाहर थे और खराब किस्मत की वजह से रनआउट हो गए. शंकर और कोहली के बीच चौथे विकेट के लिए 71 गेंदों पर 81 रनों की साझेदारी हुई. अब केदार जाधव बल्लेबाजी के लिए आए हैं.

भारत का स्कोर- 29 ओवर में 156/4

live cricket score: कोहली की फिफ्टी

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने नागपुर वनडे में शानदार फिफ्टी बनाई है. कोहली ने 55 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की. इस वक्त कोहली और विजय शंकर(29*) के बीच बहुत ही अच्छी साझेदारी चल रही है. दोनों ही बल्लेबाजी तेजी से रन बंटोर रहे हैं और टीम इंडिया को अच्छे स्कोर की ओर लेकर जा रहे हैं.

भारत का स्कोर- 26 ओवर में 127/3

टीम इंडिया को एक और जोरदार झटका, रायडू आउट

दूसरे वनडे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में चुने गए ऑफ स्पिनर नेथन लॉयन ने अपने सेलेक्शन को सही साबित किया है. अपने पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर लॉयन ने रायडू को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. रायडू अपनी पूरी पारी के दौरान संघर्ष ही करते रहे. उन्होंने 32 गेंदों पर 18 रन बनाए. रायडू ने रिव्यू लिया था लेकिन गेंद लाइन में थी और विकेट को हिट कर रही थी. भारत के लिए ये बड़ा झटका है, यहां से बड़ी साझेदारी की जरूरत है.

भारत का स्कोर- 17 ओवर में 75/3

50 के पार टीम इंडिया

कोहली और अंबाति रायडू मिलकर टीम की पारी को संभालने की कोशिश कर रहे हैं. भारत का रनरेट फिलहाल 4 के आसपास चल रहा है.

भारत का स्कोर- 15 ओवर में 61/2

टीम इंडिया को लगा जोरदार झटका

शिखर धवन का विकेट लेने के बाद मैक्सवेल और ऑस्ट्रेलियाई टीम(फोटो: AP)

भारतीय टीम के दूसरे ओपनर शिखर धवन भी पवेलियन लौट गए हैं. धवन को ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी फिरकी में फंसा दिया. धवन की एक अंदर की ओर आती गेंद को धवन फ्लिक नहीं कर पाए और गेंद पैड पर लग गई. उसके बाद गेंदबाज ने एलबीडब्ल्यू की अपील की और अंपायर ने नॉट आउट दिया. ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू करने का फैसला किया और उन्हें सफलता मिली. धवन ने 29 गेंद पर 21 रन बनाए.

भारत का स्कोर- 9 ओवर में 39/2

कोहली-धवन ने बढ़ाई स्पीड

मैदान पर तेज धूप है और बल्लेबाजी के लिए पिच बहुत ही अच्छी लग रही है. रोहित के झटके से टीम इंडिया उबरती हुई दिखाई दे रही है और कोहली-धवन आसानी से बल्लेबाजी कर रहे हैं. रनरेट भी अच्छा चल रहा है.

भारत का स्कोर- 7 ओवर में 32/1

कोहली और धवन क्रीज पर

इस वक्त क्रीज पर कप्तान विराट कोहली और दूसरे ओपनर शिखर धवन हैं. दोनों ही बल्लेबाज टीम इंडिया की पारी को संभालने की कोशिश कर रहे हैं. पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छी लग रही है.

भारत का स्कोर- 4 ओवर में 16/1

पहले ही ओवर में भारत को बड़ा झटका

नागपुर वनडे में टीम इंडिया की बहुत ही खराब शुरुआत रही है. स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा पहले ओवर में आउट हो गए हैं. पारी के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा ने एक बाहर जाती हुई गेंद पर कट मारा और गेंद सीधा थर्ड मैन पर खड़े एडम जैम्पा के हाथों में जा समाई. रोहित खाता भी नहीं खोल पाए.

भारत का स्कोर- 1 ओवर में 0/1

टीम इंडिया की प्लेइंग-XI में कोई बदलाव नहीं

भारत ने दूसरे वनडे में वही टीम मैदान पर उतारी है जो हैदराबाद वनडे जीतकर आई है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. शॉन मार्श और नेथन लॉयन टीम में आए हैं और एश्टन टर्नर और जेसन बेहरनडॉर्फ टीम से बाहर गए हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

Published: 05 Mar 2019,01:30 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT