भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे दूसरे वनडे मैच में भारत के कप्तान विराट कोहली ने अपने करियर का 40वां शतक बनाया है. विराट कोहली ने 120 गेदों पर 116 रनों की पारी खेली जिसमें 10 चौके भी शामिल रहे. अपने 224वें मैच में कोहली का ये 40वां वनडे शतक है, वनडे क्रिकेट में विराट कोहली सिर्फ सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं जिनके नाम वनडे में 49 शतकों का रिकॉर्ड है.
22 रन बनाते ही नाम हुआ ये रिकॉर्ड
नागपुर वनडे में कप्तान विराट कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. विराट कोहली ने जैसे ही 22 रन बनाए तो बतौर कप्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 9 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए, उन्होंने ये रिकॉर्ड महज 159 पारियों में बनाया. बता दें कि ये 9 हजार रन कप्तान रहते हुए कोहली ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बनाए हैं.
बतौर कप्तान सबसे तेज 9 हजार रन बनाने के मामले में विराट ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग को पछाड़ दिया है, जिनके नाम ये रिकॉर्ड 204 पारियों में हुआ था.
बतौर कप्तान सबसे तेज 4, 5, 6,7 और 8 हजार रन का रिकॉर्ड भी कोहली के पास
विराट के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे तेज 4 हजार, 5 हजार और 6 हजार रन बनाने का भी रिकॉर्ड है. विराट 73 पारियों में 4 हजार, 93 पारियों में 5 हजार और 106 पारियों में 6 हजार रन बना चुके हैं.
इससे पहले विराट ने दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा के बतौर कप्तान सबसे तेज 7 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ा था. लारा ने ये रिकॉर्ड 164 पारियों में बनाया था, जबकी कोहली ने बतौर कप्तान 124 पारियों में 7 हजार रन बनाए. कप्तान कोहली के नाम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 1 हजार, 2 हजार और 3 हजार रन बनाने का भी रिकॉर्ड है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)