advertisement
भारत ने अपने ऑलराउंड परफॉर्मेंस के दम पर इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट मैच में 203 रनों से हरा दिया. भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 521 रनों का लक्ष्य रखा था. इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में 317 रनों पर ढेर हो गई.
इंग्लैंड को इस स्कोर तक समेटने में जसप्रीत बुमराह का अहम योगदान रहा. उन्होंने 85 रन देकर 5 विकेट लिए. उनके अलावा ईशांत शर्मा ने 2, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या ने 1-1 विकेट लिए.
पहले दो टेस्ट में हार झेलने के बाद भारतीय टीम शनिवार से यहां इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले ‘करो या मरो' के तीसरे टेस्ट में फतह हासिल कर वापसी करने के लिये बेताब होगी. नॉटिंघम में होने वाला ये टेस्ट उनके लिये सीरीज बचाने का अंतिम मौका होगा. टीम को पहले दो टेस्ट मैचों में एजबेस्टन में 31 रन और लॉर्ड्स में पारी और 159 रन से हार का मुंह देखना पड़ा था. दोनों टेस्ट मैचों को जोड़ा जाए तो टीम इंडिया सिर्फ साढ़े पांच दिन में ही सीरीज में 0-2 से पिछड़ गई.
ये पंत का डेब्यू मैच रहेगा और वो खराब फॉर्म में चल रहे दिनेश कार्तिक की जगह टीम में आएंगे. चार पारियों में शून्य, 20, एक और शून्य के स्कोर के अलावा विकेटकीपिंग में भी खराब प्रदर्शन के बाद कार्तिक को टीम से बाहर कर दिया गया है. मैच से पहले खुद कप्तान कोहली ने पंत को टेस्ट कैप पहनाई. वो भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में खेलने वाले 291वें खिलाड़ी बन गए हैं.
लगातार तीसरे टेस्ट मैच में भी टॉस का सिक्का इंग्लैंड के पक्ष में गिरा है. इंग्लिश कप्तान जो रूट ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए उतरेगी. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा कि पिच पर थोड़ी घास है और वो भारत को शुरुआती झटके देने की कोशिश करेंगे. हालांकि कप्तान कोहली ने कहा कि वो पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे. उनके मुताबिक पिच हार्ड है और शुरुआती एक घंटा निकालने के बाद बल्लेबाजों के लिए अच्छी हो जाएगी.
जैसा की उम्मीद थी, तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग-XI में तीन बड़े बदलाव किए हैं. खराब फॉर्म में चल रहे ओपनर मुरली विजय के स्थान पर शिखर धवन आए हैं तो वहीं चोट से उबरते हुए जसप्रीत बुमराह ने टीम में वापसी की है. बुमराह को कुलदीप यादव के स्थान पर खिलाया गया है. वहीं विकेटकीपर दिनेश कार्तिक की जगह पर ऋषभ पंत हैं. इंग्लैंड की टीम में सैम कुरेन की जगह पर बेन स्टोक्स को जगह मिली है.
मैच की हर एक LIVE UPDATE और SCORE के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए.
तीसरे टेस्ट में पहले दिन का खेल शुरू हो गया है. भारत की ओर से शिखर धवन और केएल राहुल बल्लेबाजी करने उतरे हैं.
भारत का स्कोर- 2/0
दोनों ही बल्लेबाज फिलहाल अच्छी बैटिंग कर रहे हैं. खासकर धवन काफी अच्छा खेल दिखाते हुए 5 चौके लगा चुके हैं.
भारत का स्कोर- 34/0
शानदार शुरुआत के बाद भारतीय टीम को पहला झटका लग गया है. शिखर धवन को क्रिस वोक्स ने दूसरी स्लिप में खड़े जोस बटलर के हाथों कैच आउट करवाया. शिखर ने 35 रनों की अच्छी पारी खेली. अब केएल राहुल(23*) का साथ निभाने के लिए आए हैं चेतेश्वर पुजारा.
भारत का स्कोर- 60/1
तीसरे टेस्ट की पहली पारी में भारत की अच्छी शुरुआत अब खराब होती जा रही है. 5 रन के भीतर ही भारत के दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए हैं. अब केएल राहुल को वोक्स ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया है. राहुल ने 23 रन बनाए. इससे पहले धवन को भी वोक्स ने ही आउट किया था.
भारत का स्कोर- 65/2
तीसरे टेस्ट के पहले दिन का लंच हो गया. लंच से ठीक पहले भारत को करारा झटका लगा है. चेतेश्वर पुजारा के रूप में क्रिस वोक्स ने अपना तीसरा विकेट लिया. वोक्स की शॉर्ट गेंद पर पुजारा आदिल राशिद के हाथों डीप बैकवर्ड स्क्वैयर पर लपके गए. पुजारा ने 14 रन बनाए. फिलहाल कप्तान कोहली 4 रन बनाकर नॉट आउट हैं.
तीसरे टेस्ट के पहले दिन लंच के बाद का खेल शुरू हो गया है. इस वक्त कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे क्रीज पर हैं.
भारत का स्कोर- 86/3
कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया की पारी को संभालने की कोशिश कर रहे हैं. दोनों ही बल्लेबाज टीम इंडिया के स्कोर को 100 रन के पार ले गए हैं.
भारत का स्कोर- 105/3
ये दोनों ही टॉप बल्लेबाज इस वक्त बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 60 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारत का स्कोर 150 के करीब है.
भारत का स्कोर- 146/3
कप्तान कोहली यहां बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने इस सीरीज में अपना दूसरा अर्धशतक जमाया है. दूसरी तरफ रहाणे भी सीरीज की अपनी पहली हाफ सेंचुरी के करीब हैं. इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 90 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है.
भारत का स्कोर- 176/3
पूरी सीरीज में पहली बार भारतीय बल्लेबाजी इंग्लैंड के अटैक पर भारी नजर आ रही है. कोहली के बाद रहाणे ने भी चौका लगाकर बड़े ही स्टाइल के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. कोहली और रहाणे के बीच चौथे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
भारत का स्कोर- 181/3
नॉटिंघम टेस्ट के पहले दिन का दूसरा सेशन पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा. कोहली और रहाणे ने मिलकर इस दूसरे सेशन में कुल 107 रन जोड़े और कोई भी नुकसान नहीं होने दिया. सीरीज में पहली बार इंग्लिश कप्तान जो रूट गेंदबाजी के दौरान परेशान नजर आ रहे हैं.
भारत का स्कोर- 189/3 (कोहली 51*, रहाणे 53*)
रहाणे और कोहली टी-ब्रेक के बाद भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों बल्लेबाज अब पिच पर पूरी तरह सेट हो चुके हैं और इंग्लैंड के गेंदबाजों के हौसले पस्त नजर आ रहे हैं.
भारत का स्कोर- 210/3 (कोहली 58*, रहाणे 67*)
भारत का स्कोर- 236/3 (कोहली 74*, रहाणे 77*)
टीम इंडिया को ये करारा झटका लगा है. अजिंक्य रहाणे को स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर एलिस्टर कुक ने लपका. कुक ने एक हाथ से रहाणे का तेज तर्रार कैच पकड़ा. रहाणे ने 131 गेंद पर 81 रनों की शानदार पारी खेली. चौथे विकेट के लिए रहाणे ने कोहली संग मिलकर 159 रनों की दमदार साझेदारी की. अब कोहली का साथ निभाने के लिए हार्दिक पांड्या आए हैं.
भारत का स्कोर- 241/4
फिलहाल कप्तान कोहली और हार्दिक पांड्या क्रीज पर हैं. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं और कोहली सीरीज में अपने एक और शतक के करीब हैं.
भारत का स्कोर- 264/4 (कोहली 90*, पांड्या 4*)
इंग्लैंड में अपना दूसरा शतक बनाने से विराट कोहली सिर्फ 3 रन दूर रह गए. 97 के स्कोर पर वो आदिल राशिद की गेंद पर आउट हो गए. राशिद की बहुत ही ललचाती गेंद पर कोहली ने तेजी से ड्राइव किया और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर सीधा स्लिप में खड़े बेन स्टोक्स के हाथों में गई.
भारत का स्कोर- 279/5
इस वक्त हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों ही बल्लेबाज भारत के स्कोर को 300 के पार ले गए हैं. पंत काफी आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं और अभी तक 2 चौके और 1 छक्का लगा चुके हैं.
भारत का स्कोर- 307/5 (पांड्या 18*, पंत 22*)
पहले दिन के खेल का 87वें ओवर की आखिरी गेंद पर हार्दिक पांड्या जेम्स एंडरसन का शिकार बन गए और इसी के साथ अंपायर ने स्टंप्स की घोषणा कर दी. पांड्या ने 58 गेंदों में 18 रन बनाए. भारत ने पहले दिन का स्कोर- 307/6 (ऋषभ पंत 22*)
स्वागत है आप सभी का भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच की LIVE COVERAGE में. मैच के पहले दिन भारत ने अच्छी बल्लेबाजी की है और सीरीज में पहली बार इंग्लैंड के गेंदबाजों को परेशान किया है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 307/6 का स्कोर बना लिया था. क्रीज पर ऋषभ पंत (22*) नाबाद हैं. आज उनका साथ देने के लिए आर अश्विन मैदान पर उतरेंगे.
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. क्रीज पर ऋषभ पंत और आर अश्विन हैं. आसमान पर बादल छाए हुए हैं, तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की पूरी उम्मीद है.
भारत का स्कोर- 312/6 (ऋषभ पंत 23* आर अश्विन 4*)
अपना पहला मैच खेल रहे ऋषभ पंत आउट हो गए हैं. स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर वो प्लेड ऑन हो गए. ड्राइव करने के प्रयास में गेंद ने उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और विकेट में घुस गई. पंत ने 24 रनों की पारी खेली.
भारत का स्कोर- 323/7 ( आर अश्विन 4* ईशांत शर्मा 0*)
टीम इंडिया का लोअर मिडिल ऑर्डर अब यहां ढह रहा है. स्टुअर्ट ब्रॉड ने पंत को आउट करने के बाद अब अश्विन को भी बोल्ड आउट कर दिया है. अश्विन ने 14 रन बनाए.
भारत का स्कोर- 326/8
भारत का लोअर ऑर्डर बुरी तरह ढह गया, दूसरे दिन के खेल में टीम इंडिया के आखिरी चार विकेट सिर्फ 47 रन पर ही गिर गए. इंग्लैंड की तरफ से एंडरसन, ब्रॉड और वोक्स ने 3-3 विकेट लिए.
टीम इंडिया का ऑल आउट होने के बाद इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. कुक और जेनिंग्स क्रीज पर खेल रहे हैं.
7 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर- 38
टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 329 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इसके जवाब में इंग्लैंड ने लंच तक 9 ओवर में बिना विकेट खोए 46 रन बना लिए हैं.
कुक (21 रन) और केटन जेनिंग्स (20 रन) क्रीज पर हैं.
टीम इंग्लैंड को डबल झटका लगा है. लगातार दो गेंद पर दो विकेट गिर गए. कुक (29) और जेनिंग्स (20) ऋषभ पंत के हाथों लपके गए. जो रूट और ओलिवर पोप क्रीज पर हैं.
12.1 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर- 54
टीम इंग्लैंड के तीन विकेट गिर गए हैं. ओलिवर पोप भी ऋषभ पंत के हाथों लपके गए. इशांत शर्मा के नाम ये दूसरा विकेट है. अब जो रूट और जॉनी बेयरस्टॉ क्रीज पर हैं.
19.1 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर- 75/3
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट 29 गेंद पर 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हार्दिक पांड्या की गेंद पर लोकेश राहुल ने लपक लिया. अब बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टॉ क्रीज पर हैं.
24.1 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर- 86/4
इंग्लैंड की आधी टीम आउट हो गई है. बेन स्टोक्स 13 गेंद पर 10 रन बनाकर कैच आउट हो गए. मोहम्मद शमी की गेंद पर लोकेश राहुल ने उन्हें लपक लिया.
29.2 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर- 108/5
जॉनी बेयरस्टॉ के रूप में इंग्लैंड का छठा विकेट गिर गया. जॉनी 41 गेंद पर 15 रन ही बना सके. हार्दिक पांड्या की गेंद पर लोकेश राहुल ने उन्हें लपक लिया.
30.1 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर- 110/6
इंग्लैंड की टीम के विकेट लगातार गिरते जा रहे हैं. क्रिस वोक्स के रूप में इंग्लैंड को सांतवां झटका लगा है. वोक्स 5 गेंद ही खेल सके और इस दौरान 8 रन बनाए. हार्दिंक पांड्या की गेंद पर ऋषभ पंत ने उन्हें लपक लिया. ये ऋषभ का चौथा कैच है. जबकि हार्दिक पांड्या के नाम तीन विकेट दर्ज हो चुके हैं.
30.6 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर- 118/7
आदिल राशिद 5 गेंद पर 5 रन ही बना सके. इसके बाद हार्दिंक पांड्या की गेंद पर ऋषभ पंत ने उन्हें लपक लिया. 32 ओवर में इंग्लैंड ने 8 विकेट गंवा दिए.
32.1 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर- 128/8
स्टुअर्ट ब्रॉड के रूप में इंग्लैंड को लगा 9वां झटका. ब्रॉड ने 4 गेंद खेलीं, मगर रन एक भी नहीं बना सके. हार्दिक पांड्या की गेंद पर lbw हो गए.
32.5 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर- 128/9
इंग्लैंड की टीम 161 रन बनाकर ढेर हो गई. पहली पारी में 32.2 ओवर में इंग्लैंड ने 161 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इससे पहले टीम इंडिया ने पहली पारी में 329 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड 161 रन ही बना सकी. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके.
इस तरह टीम इंडिया पहली पारी के आधार पर 168 रनों की बढ़त पर है.
दूसरी पारी का खेल शुरू हो गया है. टीम इंडिया की तरफ से शिखर धवन और लोकेश राहुल क्रीज पर हैं. 5 ओवर में टीम इंडिया ने 28 रन बना लिए हैं.
टीम इंडिया की ओर से शिखर धवन (20) और लोकेश राहुल (36) क्रीज पर हैं. 10 ओवर में टीम ने बिना विकेट खोए 56 रन बना लिए हैं.
11.2 वें ओवर में भारत को पहला झटका लगा है. लोकेश राहुल 33 गेंद पर 36 रन बनाकर बेन स्टोक्स की गेंद पर बोल्ड हो गए.
दूसरी पारी में भारत का स्कोर- 60/1
टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा है. शिखर धवन 63 गेंद पर 45 रन बनाकर आदिल राशिद की गेंद पर आउट हो गए. अब कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर हैं.
23.2 ओवर में भारत का स्कोर- 111/2
दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत ने 292 रन की बढ़त बना रखी है. विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर हैं और भारत ने 2 विकेट खोकर 124 रन बना लिए हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर हैं. भारत ने पहले दिन के स्कोर 124/2 से आगे खेलना शुरू कर दिया है. जल्द ही भारत की लीड 300 के पार जाने वाली है.
दूसरी पारी में भारत का स्कोर- 129/2 ( कोहली 12* पुजारा 34*)
पहली पारी में भारत- 329, इंग्लैंड- 161
नॉटिंघम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में तीसरे दिन दूसरी पारी में लंच तक भारत ने 362 रनों की बढ़त बना ली है. विराट कोहली (54) और चेतेश्वर पुजारा (56) क्रीज पर हैं.
अच्छी फॉर्म में चल रहे चेतेश्वर पुजारा (72) बेन स्टॉक्स की गेंद पर कैच आउट हो गए. 208 गेंद पर 72 रन बनाकर पुजारा पवेलियन लौट गए. अब विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर हैं.
विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ दिया है. इसी के साथ भारत की लीड 450 रन के करीब हो गई है.
इसी के साथ कोहली ने नॉटिघम टेस्ट में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, विराट ने इस टेस्ट की दोनों पारियों में 50 से ज्यादा रन बनाए हैं. इस तरह कोहली इंग्लैंड में दो बार एक टेस्ट की दोनों पारियों में 50 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं.
कप्तान विराट कोहली शतक बनाकर आउट हो गए. कोहली 197 गेंदों पर 103 रन बनाकर क्रिस वॉक्स की गेंद पर lbw हो गए. टीम इंडिया 449 रनों की लीड बनाए हुए है.
ऋषभ पंत 6 गेंद पर 1 बनाकर पवेलियन लौट गए. जेम्स एंडरसन की गेंद पर एलिस्टर कुक ने लपक लिया. यहां टीम इंडिया 450 रनों की लीड बनाए हुए है. अब अजिंक्य रहाणे और हार्दिक पांड्या क्रीज पर हैं.
अजिंक्य रहाणे के रूप में टीम इंडिया का छठा विकेट गिर गया है. 94 गेंदों पर 29 रन बनाकर रहाणे आदिल राशिद की गेंद पर बोल्ड हो गए. यहां पर भारत ने 507 रनों की लीड बना रखी है.
अब हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी क्रीज पर हैं.
टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 521 रनों का बड़ा टारगेट हासिल करने की चुनौती दी है. टीम इंडिया ने पहली पारी में 168 रनों की लीड ली. इसके बाद दूसरी पारी में 7 विकेट पर 352 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. इस तरह दोनों पारी के आधार पर भारत ने 520 रनों की लीड ले ली.
भारत के लिए दूसरी पारी में कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 103 रन बनाए. जिसके लिए उन्होंने 197 गेंदें खेलीं और 10 चौके लगाए. कोहली के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 208 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 72 रन बनाए जबकि हार्दिक पांड्या 52 गेंदों में सात चौके और एक छक्का मार 52 रनों पर नाबाद रहे.
521 रनों का बड़ा टारगेट हासिल करने के लिए इंग्लैंड मैदान पर उतर चुकी है. एलिस्टर कुक और कीटॉन जेनिंग्स क्रीज पर हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. भारत की ओर से मिले 521 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 23/0 का स्कोर बना लिया है. एलिस्टर कुक और कीटॉन जेनिंग्स क्रीज पर हैं.
नॉटिंघम टेस्ट के चौथे दिन भारत ने शानदार शुरुआत की है. ईशांत शर्मा ने पहले ही ओवर में ओपनर कीटॉन जेनिंग्स को आउट किया. जेनिंग्स का आसान कैच विकेटकीपर पंत ने लपका. भारतीय टीम जोश में. जेनिंग्स 13 रन बनाकर आउट हुए.
इंग्लैंड का स्कोर- 27/1, लक्ष्य- 521
भारत- 329, 352/7 इंग्लैंड- 161
ईशांत शर्मा यहां कहर बरपा रहे हैं. अब उन्होंने एलिस्टर कुक को स्लिप में कैच आउट करवा दिया है. टीम इंडिया यहां से जीत की ओर तेजी से बढ़ रही है. कुक ने 17 रन बनाए. चौथे दिन तीन ओवर के अंदर भारत को दो बड़े विकेट मिल गए हैं.
इंग्लैंड का स्कोर- 32/2, लक्ष्य- 521
भारत- 329, 352/7 इंग्लैंड- 161
कप्तान जो रूट 40 गेंद पर 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जसप्रीत बुमराह की गेंद पर लोकेश राहुल ने लपक लिया. दूसरी पारी में लोकेश राहुल का ये दूसरा कैच है. अब बेन स्टोक्स और ओली पोप क्रीज पर हैं.
इंग्लैंड का स्कोर- 62/3, लक्ष्य- 521
भारत- 329, 352/7 इंग्लैंड- 161
25वें ओवर में इंग्लैंड को चौथा झटका लगा है. ओली पोप 39 गेंद पर 16 रन बनाकर कैच आउट हो गए. मोहम्मद शमी की गेंद पर विराट कोहली ने उन्हें लपक लिया. अब बेन स्टोक्स और जोस बटलर क्रीज पर हैं.
इंग्लैंड का स्कोर- 62/4, लक्ष्य- 521
भारत- 329, 352/7 इंग्लैंड- 161
521 रनों का बड़ा टारगेट का पीछा करने हुए मेजबान टीम ने लंच तक 4 विकेट गंवा कर 84 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड लक्ष्य से अब भी 437 रन पीछे है.
बेन स्टोक्स (3) और जोस बटलर (19) क्रीज पर हैं.
चार विकेट खोने के बाद इंग्लैंड की टीम ने पारी संभाल ली है. बेन स्टोक्स और (42) जोस बटलर (57) क्रीज पर जमे हुए हैं. 60 ओवर में टीम ने 163 रन बना लिए.
बेन स्टोक्स ने 147 गेंदों पर अर्धशतक (50) जड़ दिया है, वहीं जोस बटलर शतक लगाने के करीब है. टीम ने 73 ओवर में चार विकेट गंवाकर 202 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड अभी जीत से 319 रनों से दूर है.
विपरीत परिस्थितियों से निकलकर इंग्लैंड की टीम ने अपनी पारी संभाली ली है. जोस बटलर ने शतक जड़ दिया है. उनके साथ बेन स्टोक्स क्रीज पर डटे हुए हैं.
77 ओवर में टीम इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 220 रन बना लिए हैं. लेकिन इंग्लैंड अभी भी जीत से 301 रन दूर है.
इंग्लैंड की आधी टीम आउट हो गई है. अब टीम इंडिया जीत से सिर्फ 5 विकेट दूर है. जोस बटलर 176 गेंद पर 106 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. बटलर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर lbw हो गए.
इंग्लैंड के लगातार दो गेंद पर दो विकेट गिर गए. जोस बटलर के बाद जॉनी बेयरस्टॉ क्रीज पर आए. लेकिन वो पहली गेंद पर बोल्ड हो गए.
इंग्लैंड की हालत पतली है, फिलहाल क्रीज पर आदिल रशीद और स्टुअर्ट ब्रॉड हैं और टीम इंडिया को दो विकेट की दरकार है.
टीम इंडिया को सिर्फ 2 विकेटों की दरकार है.
91 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर- 273/8, लक्ष्य- 521
भारत- 329, 352/7 इंग्लैंड- 161
इंग्लैंड का 9वां विकेट गिरा, बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड को 20 रन पर आउट किया. इसी के साथ बुमराह ने इस मैच में 5 विकेट चटका लिए हैं. भारत को जीत के लिए सिर्फ 1 विकेट चाहिए.
चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है. इंग्लैंड ने 9 विकेट खोकर 311 रन बना लिए हैं. यानी अब जीत के लिए टीम इंडिया को सिर्फ एक विकेट चाहिए. जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए. वहीं इशांत शर्मा ने 2, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या ने 1-1 विकेट हासिल किए.
भारत ने इंग्लैंड को 203 रनों से हराया. आखिरी विकेट रविचंद्रन अश्विन ने हासिल किया. इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट चटकाकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी.
तीसरे टेस्ट में एक सेंचुरी समेत कुल 200 रन बनाने वाले विराट कोहली मैन ऑफ द मैच रहे. वहीं टीम इंडिया ने इस जीत को केरल में बाढ़ पीड़ितों को समर्पित किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)