अमूमन जब कोई बल्लेबाज अपने जीवन का पहला टेस्ट मैच खेल रहा होता है तो वो थोड़ा सूझबूझ के साथ, आराम से पारी की शुरुआत करता है. वो चाहता है कि पहले आंख जम जाएं और फिर रन बनाने शुरू करूं. टेस्ट करियर की दूसरी ही गेंद पर वो लॉन्ग ऑन पर लंबा छक्का नहीं मारता लेकिन आईपीएल के स्टार और बाउंड्री के बादशाह ऋषभ पंत ने अपने करियर के पहले टेस्ट में ऐसा ही किया. उन्होंने अपनी पारी की दूसरी ही गेंद पर लेग स्पिनर आदिल राशिद को आगे बढ़कर लंबा छक्का मार दिया. पंत अपने पहले टेस्ट रन छक्के से बनाने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
छक्का मारने के बाद पंत के चेहरे पर तो कोई एक्सप्रेशन नहीं आया लेकिन गेंदबाजआदिल राशिद बिल्कुल भौंचक्के रह गए. छक्का देखकर जो रूट भी इतना घबरा गए कि अगली ही गेंद के लिए मिड ऑन पर खड़े खिलाड़ी को बाउंड्री के पास लगा दिया.
वीडियो देख लीजिए...
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)