advertisement
इंग्लैंड ने भारत को सीरीज के पहले टेस्ट मैच में हरा दिया है. मेजबान टीम से मिले 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी टीम इंडिया सिर्फ 162 रनों पर ऑलआउट हो गई है. भारत को इस बेहद रोमांचक टेस्ट मैच में 31 रनों से करारी हार मिली. इस जीत के साथ इंग्लैंड ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. भारत की ओर से सिर्फ कप्तान विराट कोहली ही बल्ले से थोड़ा दम दिखा पाए. कोहली ने 51 रनों की अच्छी पारी खेली. आखिरी पलों में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (31) ने टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन लक्ष्य उनकी पहुंच से बहुत बाहर दिखा.
इससे पहले चौथे दिन की शुरुआत भारत के लिए बहुत ही ज्यादा खराब रही है. दिन के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर भारत का छठा विकेट गिर गया है. दिनेश कार्तिक 20 रन बनाकर जेम्स एंडरसन का शिकार बन गए हैं. कार्तिक स्लिप में लपके गए. उसके बाद बेन स्टोक्स ने एक ही ओवर में विराट कोहली और मोहम्मद शमी को आउट किया. ईशांत शर्मा को आदिल राशिद ने एलबीडब्ल्यू आउट किया.
तीसरे दिन के आखिर में एक वक्त टीम इंडिया का स्कोर 78/5 हो गया था. शिखर धवन(13), मुरली विजय(6), केएल राहुल(13), अजिंक्य रहाणे(2) और आर अश्विन(13) पवेलियन लौट गए थे. इंग्लैंड की दूसरी पारी 180 रनों पर सिमट गई और भारत को 194 रनों का लक्ष्य दिया. भारत की ओर से ईशांत शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए. अश्विन को 3 तो वहीं उमेश यादव को 2 विकेट मिले. इंग्लैंड की ओर से सैम कुरेन ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए और अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
तीसरे दिन की सुबह आर अश्विन ने भारत की शानदार शुरुआत करवाई. अश्विन ने पहले सेशन के शुरुआती ओवरों में इंग्लैंड को दो जोरदार झटके दिए हैं. सबसे पहले अश्विन ने ओपनर कीटोन जैनिंग्स(8) को कैच आउट करवाया और उसके थोड़ी देर बाद उन्होंने इंग्लिश कप्तान जो रूट(14) को अपनी फिरकी में फंसा लिया.
उसके बाद डेविड मलान और जॉनी बेयरस्टो के बीच चौथे विकेट के लिए 31 रनों की साझेदारी हुई जिसे ईशांत शर्मा ने तोड़ा और फिर इंग्लैंड के कैंप में तहस-नहस मचा दी. ईशांत ने पहले मलान(20) को रहाणे के हाथों गली में आउट करवाया और फिर उसके बाद उन्होंने लंच से ठीक पहले आखिरी ओवर में तीन गेंदों के अंदर जॉनी बेयरस्टो(28) और बेन स्टोक्स(6) को आउट किया. ये दोनों ही बल्लेबाज स्लिप में कैच आउट हुए. लंच के बाद दूसरी ही गेंद पर ईशांत ने जोस बटलर को विकेट के पीछे कैच आउट करवाया. बटलर ने सिर्फ 1 रन बनाया.
इससे पहले इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल 9/1 के स्कोर पर खत्म किया. दूसरे दिन दूसरी पारी में इंग्लैंड का एकमात्र विकेट एलिस्टर कुक(0) के रूप में गिरा था. कुक को अश्विन ने ही बोल्ड किया था. भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली ने 149 रनों की पारी खेली थी और स्कोर को 274 तक पहुंचाया था. इंग्लैंड के पहली पारी में 287 रनों के लिहाज से उनके पास 13 रनों की लीड थी.
पहली पारी में टीम इंडिया को मुरली विजय और शिखर धवन ने अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की. लेकिन 14वें ओवर में गेंदबाजी करने आए युवा लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज सैम कुरेन ने भारत को एक के बाद एक तीन झटके दिए. सबसे पहले उन्होंने मुरली विजय (20 रन) को एलबीडब्ल्यू किया. फिर एक गेंद बाद ही लोकेश राहुल(4 रन) को बोल्ड करते हुए टीम इंडिया को दूसरा झटका दिया.
अपने अगले ओवर में सैम कुरेन ने शिखर धवन को स्लिप में कैच आउट करवाकर टीम इंडिया की अच्छी शुरुआत पर पानी फेर दिया. धवन 26 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कप्तान कोहली के साथ मिलकर अजिंक्य रहाणे ने टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन बेन स्टोक्स ने उनके संघर्ष को खत्म किया और उन्हें थर्ड स्लिप में कैच आउट करवाया. रहाणे ने 15 रन बनाए. उनके बाद क्रीज पर आए दिनेश कार्तिक खाता भी नहीं खोल पाए और स्टोक्स की अंदर आती गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.
एक छोर पर खड़े कप्तान कोहली को किसी साथी की दरकार थी और फिर हार्दिक पांड्या ने उनका साथ दिया. हार्दिक और कोहली के बीच छठे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी हुई लेकिन टी-ब्रेक से चंद मिनटों पहले सैम कुरन की एक अंदर आती गेंद पर हार्दिक एलबीडब्ल्यू हो गए. हार्दिक ने 22 रन बनाए. उसके बाद आर अश्विन(10), मोहम्मद शमी(2) और ईशांत शर्मा(5) ने कोहली का साथ निभाने का अच्छा प्रयास किया. आखिरी विकेट के लिए कोहली ने उमेश यादव संग मिलकर बहुत जरूरी 57 रन जोड़े और इस बीच अपने करियर का 22वां शतक ठोका.
यह भी पढ़ें: हॉट विराट कोहली की ये सबसे ‘कूल’ पारी थी, समझिए इन आंकड़ों से
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)