ADVERTISEMENTREMOVE AD

हॉट विराट कोहली की ये सबसे ‘कूल’ पारी थी, समझिए इन आंकड़ों से 

इंग्लैंड के खिलाफ शानदार खेल के दम पर कोहली ने अपने आलोचकों की बोलती बंद करने का काम किया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में क्यों शुमार हैं. रनों के भूखे कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में न केवल इंग्लैंड में अपना पहला टेस्ट शतक जमाया. बल्कि अकेले दम पर टीम को संभाले रखा और 274 रनों के स्कोर तक पहुंचाया.

इस मैच में कोहली ने धैर्य और अनुशासन के साथ इंग्लैंड के खिलाफ शानदार खेल तो दिखाया ही. साथ ही अपने आलोचकों की भी बोलती बंद करने का काम किया है. विराट की ये शानदार पारी कई मायनों में हमेशा के लिए यादगार बन गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंग्लैंड में विराट का पहला टेस्ट शतक

एजबेस्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली ने इंग्लैंड में अपना पहला टेस्ट शतक जमाया. कोहली ने इस मैच में 225 गेंदों में 22 चौकों और एक छक्के की मदद से शतकीय पारी खेली. विराट की 149 रनों की पारी ने भारत को जल्दी सिमटने से बचाया.

इससे पहले कोहली का इंग्लैंड में टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर 39 रन था, लेकिन इस बार कोहली ने जुझारूपन और दृढ़ता से इंग्लैंड की घातक गेंदबाजी का सामना किया.
0

कोहली के अनुशासन का नायाब नमूना

इस खेल में विराट ने गजब का अनुशासन दिखाया. अपनी टेक्निक और एबिलिटी के दम पर कोहली ने शानदार तरीके से खेला. फर्स्ट हाफ में खास तौर पर एंडरसन के खिलाफ उन्होंने बहुत सारी डिलीवरी छोड़ी. कोहली का ये खेल सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई सचिन की पारी की याद दिलाता था.

इंग्लैंड के खिलाफ शानदार खेल के दम पर कोहली ने अपने आलोचकों की  बोलती बंद करने का काम किया
(Photo: The Quint/Shruti Mathur)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट ने दिखाया गजब का संयम

आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर विराट ने गुरुवार को खेल के दौरान गजब का संयम दिखाया. टीम को संभाले रखने के लिए उन्होंने काफी संयम के साथ खेला. शुरुआती 33 बॉल में उन्होंने जहां 21 रन का स्कोर किया था. वहीं 34वीं से 67वीं बॉल के दौरान विराट ने महज एक रन बनाया. लेकिन क्रीज पर डटे रहे.

इंग्लैंड के खिलाफ शानदार खेल के दम पर कोहली ने अपने आलोचकों की  बोलती बंद करने का काम किया
(Photo: The Quint/Shruti Mathur)
एंडरसन के खिलाफ उन्होंने 74 गेंदों में केवल 18 रन बनाए. 64 डॉट बॉल जानें दी, लेकिन किसी भी समय उन्होंने अपना धैर्य नहीं खोया. विराट को हाफ हेंचुरी बनाने के लिए 100 गेंदों की जरूरत पड़ी. वहीं बाद के 125 गेंदों में उन्होंने 99 रन बनाए.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जैसा सीखा वैसा खेला

अक्सर कोच सलाह देते हैं कि जब पिच तेज गेंदबाजों के साथ दे तो बैट्समैन को संभल कर खेलना होता है. विराट ने भी कुछ ऐसा ही किया. जब टीम इंडिया का सातवां विकेट आर अश्विन के रूप में गिरा, उस वक्त विराट 57 रन पर थे, इसके बाद उन्होंने लोअर ऑर्डर के खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए 92 रन बनाए.

इंग्लैंड के खिलाफ शानदार खेल के दम पर कोहली ने अपने आलोचकों की  बोलती बंद करने का काम किया
(Photo: The Quint/Shruti Mathur)

लोअर ऑर्डर के गेंदबाजों के साथ खेलते हुए कोहली ने ज्यादा से ज्यादा समय तक स्ट्राइक अपने पास रखी. शमी, ईशांत और उमेश के साथ खेलते हुए कोहली ने जहां 116 गेंदों का सामना किया वहीं इन तेज गेंदबाजों को महज 37 बॉल खेलने का ही मौका दिया.

कोहली ने अपने खेल के दम पर न केवल टीम को पहली पारी में एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. बल्कि साथी खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने भी काम किया है.

ये भी पढ़ें- शतक ठोकते ही विराट को याद आईं अनुष्का, रिंग चूमकर दी सलामी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×