Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मिल्खा सिंह की पत्नी और पूर्व वॉलीबाल कैप्टन निर्मल सिंह का निधन 

मिल्खा सिंह की पत्नी और पूर्व वॉलीबाल कैप्टन निर्मल सिंह का निधन 

निर्मल सिंह के निधन पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गहरा शोक जताया है.

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
पत्नी निर्मल कौर के साथ मिल्खा सिंह
i
पत्नी निर्मल कौर के साथ मिल्खा सिंह
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

‘फ्लाइंग सिख’ के नाम से मशहूर एथलीट मिल्खा सिंह के घर कोरोना कहर बनकर टूटा है. उनका चंडीगढ़ के अस्पताल में इलाज चल रहा है. अब 13 जून को उनकी पत्नी निर्मल मिल्खा सिंह का निधन हो गया. 82 साल की निर्मल काफी समय से कोरोना से पीड़ित थीं और मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में बीते 15 दिनों से उनका इलाज चल रहा था.

निर्मल सिंह महिला वॉलीबॉल टीम की कैप्टन रह चुकी हैं. मिल्खा सिंह और निर्मल के बेटे जीव मिल्खा सिंह भारत के टॉप गोल्फ खिलाड़ी हैं.
(फोटो: IANS)

इस बीच PGIMER डायरेक्टर जगत राम ने बताया है कि मिल्खा सिंह की सेहत अब स्थिर है. उनका ऑक्सीजन सेचुरेशन बेहतर हो रहा है. मिल्खा सिंह को 3 जून को PGIMER में कोविड के ट्रीटमेंट के लिए एडमिट किया गया था.

निर्मल सिंह के निधन पर पंजाब के मुख्यमंत्री ने गहरा शोक जताया है. उन्होंने लिखा, “कोविड से निर्मल मिल्खा सिंह जी के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. उन्होंने भारत की वॉलीबॉल टीम के कप्तान के रूप में काम किया था और वो एक उल्लेखनीय खिलाड़ी थीं. परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Jun 2021,10:45 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT