भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का इंतजार करते क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर है. आखिरकार Asia Cup 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. एशिया कप 2022 दुबई और शारजाह में 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच खेला जाएगा जहां लीग स्टेज में भारत और पाकिस्तान दो बार आमने-सामने होंगे.
इसकी जानकारी BCCI के सचिव जयशाह ने ट्वीट करके दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि
"इंतजार आखिरकार खत्म हो गया क्योंकि एशियाई वर्चस्व की लड़ाई 27 अगस्त को शुरू हो रही है और 11 सितंबर को महत्वपूर्ण फाइनल होगा. एशिया कप का 15वां संस्करण ICC T20 World Cup से पहले भारत के लिए आदर्श तैयारी का काम करेगा."
जानें पूरा शेड्यूल
पाकिस्तान के खिलाफ मैच एशिया कप 2022 में भारत का पहला मैच होगा और इस मैच के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम का सामना क्वालीफायर से होगा. ग्रुप स्टेज फिक्स्चर के बाद, एक सुपर 4 स्टेज होगा, और सर्वश्रेष्ठ दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी.
27 अगस्त - श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान- दुबई
28 अगस्त - भारत बनाम पाकिस्तान- दुबई
30 अगस्त- बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान- शारजाह
31 अगस्त- भारत बनाम क्वालीफायर- दुबई
1 सितंबर- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश- दुबई
2 सितंबर- पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर- शारजाह]
3 सितंबर- बी1 बनाम बी2- शारजाह
4 सितंबर- A1 बनाम A2- दुबई
6 सितंबर- A1 बनाम B1- दुबई
7 सितंबर- A2 बनाम B2- दुबई
8 सितंबर- A1 बनाम B2- दुबई
9 सितंबर- B1 बनाम A2- दुबई
11 सितंबर- फाइनल- दुबई
श्रीलंका से UAE शिफ्ट किया गया है टूर्नामेंट
पहले ही इस बात की पुष्टि कर दी गयी थी कि टूर्नामेंट को श्रीलंका से शिफ्ट करके UAE में आयोजित किया जाएगा. बता दें कि श्रीलंका में चल रहे आर्थिक और राजनीतिक संकटों के बीच आयोजकों ने यह फैसला लिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)