Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भिड़ गए धोनी-रोहित के फैंस, सहवाग ने अपने फैंस को दी ये ‘नसीहत’

भिड़ गए धोनी-रोहित के फैंस, सहवाग ने अपने फैंस को दी ये ‘नसीहत’

खिलाड़ी आपस में एक-दूसरे को बहुत पसंद करते हैं या ज्यादा बात नहीं करते बस काम से काम रखते हैं- सहवाग

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
(फोटो कोलाज: क्विंट हिंदी)
i
(फोटो कोलाज: क्विंट हिंदी)
null

advertisement

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में उस समय एक अलग ही घटना देखने को मिला जब पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा के फैंस आपस में हाथापाई पर उतर आए. उनके इस हरकत को देख पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने उनसे एक दूसरे से झगड़ा नहीं करने की अपील की है, साथ ही अपने फैंस को एक ‘नसीहत’ भी दे डाली.

दरअसल, जब एक यूजर ने वीरेंद्र सहवाग से कहा कि सहवाग फैंस को अच्छे से ट्रेनिंग दीजिए तो वीरेंद्र सहवाग ने उसके जवाब में कहा- ‘सहवाग फैंस ऐसी किसी बकवास में ना ही लगें अगर फैन हैं तो, अलग ही आईपीएल चालू है इनका’

इससे पहले रोहित और धोनी के फैंस अपने-अपने हीरो के पोस्टर लेकर जोश में सड़कों पर निकले थे. जहां धोनी के फैंस उनके संन्यास की खबर के बाद ऐसा कर रहे थे वहीं रोहित के फैंस उन्हें राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुने जाने का जश्न मना रहे थे.

सहवाग ने की शांति की अपील

एक टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, इस बीच कुछ अनजान लोगों ने रोहित शर्मा के पोस्टर फाड़ दिए, जिसके बाद दोनों फैंस आपस में भिड़ गए. इसी बीच एक फैन को कुछ लोगों ने खेत में जाकर जमकर पीटा. सहवाग ने इस घटना पर सभी फैंस से शांति बनाए रखने की अपील की है.

सहवाग ने ट्विटर पर कहा, " क्या करते हो पागलों. खिलाड़ी आपस में एक-दूसरे को बहुत पसंद करते हैं या ज्यादा बात नहीं करते बस काम से काम रखते हैं. पर कुछ फैंस अलग ही लेवल के पागल है. झगड़ा-झगड़ी मत करो. टीम इंडिया को एक टीम के तौर पर याद रखो."

रोहित ने धोनी की कप्तानी में ही अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरूआत की थी. रोहित ने हाल में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले धोनी की तारीफ की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT